कमाई वाला शेयर: बढ़िया रिटर्न के लिए एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर, शॉर्ट टर्म के लिए निवेशकों को दिया ये टारगेट
Stock to Buy: अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक या शेयर को ढूंढ रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के चौथे कारोबारी सेशन और एक दिन के ब्रेक के बाद शेयर बाजार में आज दमदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में तेजी को लेकर निवेशकों के बीच खुशी का माहौल है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक या शेयर को ढूंढ रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. बाजार में तेजी के बीच ये शेयर निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिला सकता है.
संदीप जैन को पसंद है ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Andhra Paper Limited को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में ये शेयर निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिला सकता है.
एक्सपर्ट ने बताया कि वो पहले भी इस शेयर को मई 2021 में दे चुके हैं. तब से लेकर अबतक ये शेयर दोगुना हो चुका है. एक्सपर्ट का मानना है कि 2018 से लेकर अबतक कंपनी में एक तरह से कायापलट वाला काम हुआ है.
Andhra Paper Limited - Buy
- CMP - 438
- Target - 500/530
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि शेयर की वैल्यू डबल होने के बाद भी इसका पीई मल्टीपल 8-9 के बीच ही है. ये कंपनी 1964 से काम कर रही है. इसके अलावा कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 14 फीसदी है. वहीं ये कंपनी पौने 2 फीसदी का डिविडेंड यील्ड देती है. पिछले 4 साल की प्रॉफिट की CAGR 65 फीसदी के आसपास है.
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 27 फीसदी के आसपास है. तिमाही नतीजों की बात करें तो जून 2021 में कंपनी ने 26 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया और जून 2022 में कंपनी ने 85 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है.
कंपनी के शेयर में क्यों लगाएं पैसा?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के शेयर में घरेलू और विदेशी निवेशक 10 फीसदी से ज्यादा की होल्डिंग्स रखते हैं. इसके अलावा एक्सपर्ट ने ये भी बताया कि इस कंपनी की रेटिंग बहुत अच्छी है. इसलिए इस शेयर में पैसा लगाना निवेशकों के लिए अच्छा मौका हो सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से सलाह ले लें.)