Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन यानी कि मंगलवार को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत तो देखने को मिली लेकिन बाद में बाजार ने सारी बढ़त गंवा दी. ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिलने के बाद भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती देखने को मिली लेकिन बाद में भारतीय शेयर बाजारों ने सारी बढ़त गंवा दी. अब ऐसे में भारतीय शेयर बाजारों में किस सेक्टर के स्टॉक में पैसा लगा सकते हैं, इसके लिए आप मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने एक दमदार स्टॉक में पैसा लगाने की सलाह दी है, जहां पैसा लगाकर निवेशक दमदार मुनाफा कमा सकते हैं. 

संदीप जैन को पसंद है ये स्टॉक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Akzo Nobel में पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्टॉक को वो पहली बार संदीप जैन के जेम्स में लेकर आए हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1911 से काम कर रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि इसके अलावा कंपनी ने भारत सरकार के साथ मिलकर देश में अपनी एक सब्सिडियरी भी खोली.  

Akzo Nobel - Buy

  • CMP - 2189.10
  • Target - 2430

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल

एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 34 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस स्टॉक को देखकर लगता नहीं है कि ये जल्द ही 2000 के लेवल के नीचे चला जाएगा. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी पेंट्स बनाती है और इंडस्ट्री और कंज्यूमर के लिए परफॉर्मेंस कोटिंग का भी काम करती है. 

एक्सपर्ट ने ये भी बताया कि कंपनी के शेयर की रिटर्न ऑन इक्विटी 20 फीसदी है. पिछले 3 साल की प्रॉफिट की CAGR 14-15 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. इसके अलावा कंपनी ने अपने मार्जिन को भी मेंटेन किया है. 

कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स

कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स की बात करें तो ये 75 फीसदी है और इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 12-15 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा एशियन पेंट्स इस कंपनी में 4 फीसदी की शेयरहोल्डिंग्स करती है.