दौड़ने को तैयार है ये दिग्गज Auto Stock, बना सबका फेवरेट, 6 ब्रोकरेज हाउस बुलिश; ₹3510 पर जाएगा भाव!
Mahindra & Mahindra Share Price: Mahindra & Mahindra का स्टॉक फोकस में बना हुआ है. कंपनी ने पिछले हफ्ते इन्वेस्टर्स डे मीट किया, साथ ही ये देश की दूसरी सबसे बड़ी वैल्युएबल ऑटोमेटिव कंपनी बन गई है.
Mahindra & Mahindra Share Price: दिग्गज ऑटो कंपनी Mahindra & Mahindra का स्टॉक फोकस में बना हुआ है. कंपनी ने पिछले हफ्ते इन्वेस्टर्स डे मीट किया, साथ ही ये देश की दूसरी सबसे बड़ी वैल्युएबल ऑटोमेटवि कंपनी बन गई है. Maruti Suzuki के बाद M&M का नंबर आता है, जिसका मार्केट कैप 3.63 लाख करोड़ हो गया है. इसके बाद ढेरों ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से बुलिश टारगेट आए हैं. 6 ब्रोकरेज हाउसेज ने M&M के स्टॉक पर BUY और Outperform की रेटिंग दी है.
कंपनी ने क्या दी गाइडेंस?
M&M के मैनेजमेंट ने इन्वेस्टर डे पर मजबूत गाइडेंस दी. कंपनी की 2030 तक 6 नए SUV लॉन्च करने और 2030 तक 7 BORN EV लॉन्च करने की योजना है. FY26 के अंत तक SUV की क्षमता 72,000/month करने का लक्ष्य है. कंपनी FY25-27 के दौरान 27,000 करोड़ कैपेक्स का लक्ष्य लेकर चल रही है. SUV का प्रोडक्ट मिक्स में बेहतर पेनेट्रेशन से फायदा मिला है. ट्रैक्टर सेगमेंट में रिकवरी दिख रही है और कंपनी को बेहतर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस से मार्जिन्स में बढ़त की उम्मीद है.
इन्वेस्टर डे के बाद ब्रोकरेज ने किया बड़ा अपग्रेड
- Jefferies ने स्टॉक पर Buy की रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस को 2910 से बढ़ाकर 3510 कर दिया है.
- JP Morgan ने Overweight की रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस को 2700 से बढ़ाकर 3160 कर दिया है.
- Morgan Stanley ने भी overweight की रेटिंग के साथ टारगेट को 3049 पर कर दिया है.
- Nomura ने Buy की रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य को 2818 से बढ़ाकर 3374 कर दिया है.
- HSBC ने भी Buy की रेटिंग के साथ टारगेट को 2800 से बढ़ाते हुए 3340 कर दिया है.
- Macquarie ने Outperform की रेटिंग बरकार रखी है और टारगेट प्राइस 3281 का दिया है.
M&M देश की दूसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी
Company Mcap ( Lakh Cr)
Maruti Suzuki 4.04
M&M 3.63
Tata Motors 3.30