M&M Stocks to buy: दमदार बिजनेस आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर पर अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्‍य दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में कंपनी सभी बिजनेस वर्टिकल्‍स में दमदार प्रदर्शन के लिए तैयार है. इंडस्ट्री के मॉडरेट ग्रोथ के बावजूद M&M के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 35 फीसदी का रिटर्न निकाल चुका है. 

M&M: क्‍या है टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने M&M पर 2005 रुपये का लक्ष्‍य दिया है. मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 21 फीसदी का जोरदार उछाल आ सकता है. 3 जनवरी 2024 को शेयर 1,656.50 रुपये पर सपाट बंद हुआ. बीते एक साल में शेयर करीब 35 फीसदी उछल चुका है. जबकि 6 महीने का रिटर्न 14 फीसदी के आसपास है. ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में कंपनी सभी बिजनेस वर्टिकल्‍स में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. इंडस्ट्री के मॉडरेट ग्रोथ के बावजूद M&M के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. 

M&M: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

MOSL का कहना है कि पिछले 2 साल में M&M ने निफ़्टी को आउटपरफॉर्म (FYI Nifty CAGR 12%, M&M CAGR 44%) किया. नए मॉडल लॉन्च, मार्जिन एक्सपेंशन और बेहतर कैपिटल एलोकेशन से कंपनी को फायदा मिला है. ePV सब्सिडियरी MEAL (महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोटिव लिमिटेड) की वैल्यू 214/शेयर है. 

ब्रोकरेज का कहना है, अगले 3-4 तिमाही के लिए कंपनी के पास SUV की बड़ी आर्डर बुक है. FY24 के मुकाबले FY25 में ट्रेक्टर की वॉल्यूम ग्रोथ बेहतर होगी. लाइट वेट ट्रैक्टर में नए लॉन्चेस, और एक्सपोर्ट में बढ़त से वॉल्यूम बढ़ेंगे. 2.0-3.5T LCV सेगमेंट में मार्केट लीडरशिप का कंपनी को फायदा (62.5% market share) हुआ है. 

FY23-26E के दौरान रेवेन्‍यू ग्रोथ 12.5%,EBITDA 15% और PAT  17% CAGR की उम्‍मीद है. FY23-26E में SUV सेगमेंट में वॉल्‍यूम ग्रोथ 14% और ट्रैक्‍टर सेगमेंट में 3% CAGR की उम्‍मीद है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)