महिंद्रा ग्रुप की इस कंपनी में मिल सकता है 36% रिटर्न, सितंबर तिमाही में एसेट क्वालिटी में सुधार के बाद ब्रोकरेज बुलिश, जानें TGT
M&M Finance Services Stock Price: सितंबर तिमाही में M&M Finance की एसेट क्वालिटी में सुधार आया है. इसके बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं. उनसे स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है.
M&M Finance Services Stock Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (M&M Finance Services) के शेयरों में मंगलवार (4 अक्टूबर 2022) को शानदार तेजी देखने को मिली. BSE पर शेयर 12 फीसदी ज्यादा मजबूत होकर 201.85 रुपये के भाव पर पहुंच गया. सितंबर तिमाही में M&M Finance की एसेट क्वालिटी में सुधार आया है. इसके बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं. उनसे स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है.
M&M Financial Services- सितंबर बिजनेस अपडेट
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक, उसने सितंबर तिमाही में 4080 करोड़ रुपये का डिस्बर्समेंट किया है. यह सालाना आधार पर 110 फीसदी ज्यादा है. 73,900 करोड़ रुपये का मजबूत ग्रॉस एसेट बुक है. यह अगस्त 2022 के मुकाबले 3% अधिक है.
सितंबर के लिए कलेक्शन एफिशिएंसी 98% फीसदी है जबकि अगस्त 2022 में कलेक्शन एफिशिएंसी 96% थी.ग्रॉस स्टेज 3 लगभग 7% (30 जून 2022 तक 8% की तुलना में) और ग्रॉस स्टेज 2 करीब 10% (Q1FY23 में 11.7% की तुलना में) होगा.
M&M Finance Services: ग्लोबल ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस बोफा सिक्योरिटीज (BoFA Securities) M&M Finance Services के स्टॉक पर 'Buy' की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 245 रुपये का रखा है. 3 अक्टूबर 2022 को स्टॉक 179.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 36 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि सितंबर 2022 में मजबूत ग्रोथ रिवाइवल हुआ है जबकि AQ आउटलुक है. तिमाही आधार पर ग्रॉस लोन में सुधार आया है और यह 9.2% बढ़ा है.
वहीं मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने M&M Fin के शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग बना रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 225 रुपये का रखा है. 3 अक्टूबर 2022 को शेयर 3 अक्टूबर 2022 को स्टॉक 179.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 25% से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. उसका कहना है कि सितंबर में डिस्बर्समेंट और कलेक्शन मजबूत रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)