40% से ज्यादा रिटर्न दे सकता है यह Maharatna PSU Stock, पोर्टफोलियो के लिए करें BUY
Maharatna PSU Stocks to BUY: कोल इंडिया का शेयर अपने हाई से 22-23% करेक्टेड है और अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर मिल रहा है. ब्रोकरेज इस पीएसयू स्टॉक पर बुलिश है और बड़ा टारगेट दिया गया है.
Maharatna PSU Stocks to BUY: कोल इंडिया दुनिया की टॉप कोल प्रोड्यूसिंग देशों में एक है. इसे महारत्न का दर्जा मिला हुआ है. नवंबर महीने में वॉल्यूम में सालाना आधारपर 2% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 67 MT रहा. कोल ऑफटेक फ्लैट 63 MT रहा. इस स्टॉक के आउटलुक पर एंटीक ब्रोकिंग का जबरदस्त भरोसा है और 40% से ज्यादा का अपसाइड टारगेट दिया गया है. यह शेयर 420 रुपए (Coal India Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है.
Coal India का ग्रोथ आउटलुक हेल्दी है
रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया कि FY25 के लिए मैनेजमेंट ने 800 MT वॉल्यूम का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य पर पहुंचने के लिए बाकी के 4 महीनों में सालाना आधार पर 14% का वॉल्यूम ग्रोथ जरूरी है. कंपनी ने हर शेयर पर 15.75 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. FY24 में कुल 25.5 रुपए का डिविडेंड जारी किया गया था. कैशफ्लो के आधार पर FY25 में कंपनी कुल 25.6 रुपए का डिविडेंड बांट सकती है जिस आधार पर डिविडेंड यील्ड 6% बैठती है.
Coal India Share Price Target
कोल इंडिया का शेयर इस समय हिस्टोरिकल ऐवरेज के नीचे कारोबार कर रहा है. यह अट्रैक्टिव वैल्युएशन की तरफ इशारा कर रहा है. तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने SoTP आधार पर 598 रुपए का टारगेट दिया है और BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है. अभी यह शेयर 420 रुपए के भाव पर है. ऐसे में टारगेट 42% से ज्यादा है. यह टारगेट FY27 के लिए अनुमानित EV/EBITDA का 5.5x टाइम्स है. अगर वॉल्यूम में तेजी आती है और ई-ऑक्शन में सुधार आता है तो तेजी और बढ़ेगी.
Coal India Share Price History
कोल इंडिया का शेयर 420 रुपए पर है. 26 अगस्त को स्टॉक ने 545 रुपए का हाई 52 वीक्स हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. नवंबर के महीने में यह शेयर 402 रुपए तक फिसला था. अक्टूबर महीने का लो 435 रुपए का है. सितंबर महीने का लो 476 रुपए का है. ऐसे में इस स्टॉक में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है. अपने हाई से यह 22-23% नीचे कारोबार कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)