Maharatna PSU stocks to BUY: महारत्न कंपनी कोल इंडिया ने Q2 का रिजल्ट जारी किया. प्रॉफिट में करीब 13 फीसदी और रेवेन्यू में करीब 10 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. शेयर होल्डर्स के लिए 15.25 रुपए का डिविडेंड (Coal India Dividend Announcements) भी जारी किया गया है. रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 323 रुपए (Coal India Share Price) पर है.

Coal India Q2 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले Q2 रिजल्ट्स की बात करें तो कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.7 फीसदी उछाल के साथ 6813.5 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 9.8 फीसदी उछाल के साथ 32776 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 11.8 फीसदी उछाल के साथ 8137 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में 40 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट रही और यह 24.8% रहा.

Coal India Share Price Target

शेयरखान ने कोल इंडिया के लिए 375 रुपए का टारगेट और खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 323 रुपए पर है. टारगेट प्राइस 16 फीसदी से ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंसोलिडेटेड मुनाफा उसके अनुमान से 44% ज्यादा रहा. एंप्लॉयी कॉस्ट में गिरावट आई है. नॉन पावर सेक्टर का वॉल्यूम बढ़ रहा है. कोयला उठाव का आउटलुक मजबूत दिख रहा है. वैल्युएशन के लिहाज से यह आकर्षक नजर आ रहा है. भारत कोकिंग कोल में हिस्सेदारी की वैल्यु अनलॉकिंग का फायदा होगा. ये तमाम फैक्टर्स खरीद का मौका बना रहे हैं.

Coal India Dividend Details

डिविडेंड डीटेल की बात करें तो कोल इंडिया ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर  153 फीसदी यानी 15.25 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. FY24 के लिए यह पहला अंतरिम डिविडेंड है. 21 नवंबर को रिकॉर्ड डेट (Coal India Dividend Record Date) निश्चित किया गया है. 9 दिसंबर तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.

Coal India Share Price History

कोल इंडिया का शेयर 323 रुपए पर है. कारोबार के दौरान इसने 326 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया. 52 वीक लो 207 रुपए का है. इस PSU Stock में एक महीने में 7.3 फीसदी, छह महीने में करीब 40 फीसदी, इस साल अब तक 45 फीसदी और एक साल में 28 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)