Maharatna PSU Stock to Buy: हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी भेल (BHEL) के स्‍टॉक में शेयर शुक्रवार (10 नवंबर) को 2.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली. जुलाई-सितंबर 2023 के नतीजों के बाद स्‍टॉक निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहा है. ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने भेल पर अगले 1 साल के लिए खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही कंपनी की परफॉर्मेंस कमजोर रही लेकिन आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. Q2 में कंपनी 238 करोड़ का लॉस हुआ है. तीन साल में इस PSU Stock ने निवेशकों को करीब 350 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे चुका है. 

BHEL: 12 महीने के लिए टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नुवामा ने Maharatna PSU कंपनी भेल के शेयर पर खरीदारी की सलाह दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद बनाए रखी है. 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 150 रुपये रखा है. इस तरह मौजूदा भाव स्‍टॉक में आगे करीब 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते 6 महीने में शेयर 60 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. जबकि 3 साल का रिटर्न 350 फीसदी से ज्‍यादा है. एक साल में शेयर का रिटर्न 73 फीसदी के आसपास है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की दूसरी तिमाही में परफॉर्मेंस कमजोर रही है. हालांकि आउटलुक बेहतर है. sales/EBITDA  अनुमान से कमजोर रहा. ग्रॉस मार्जिन्‍स कम रहने और लागत बढ़ने का असर कंपनी के मुनाफे पर देखने को मिला. 

BHEL: कैसे रहे Q2 रिजल्‍ट

BHEL वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफे से घाटे में आ गई. सितंबर तिमाही में कंपनी को 238 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले कंपनी को 12 करोड़ रुपए का लाभ  हुआ था.भेल ने सितंबर तिमाही में 5125 करोड़ रुपए का रेवेन्यू रिपोर्ट किया. सालाना आधार पर इसमें 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. EBITDA नुकसान 388 करोड़ रुपए का रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का यह नुकसान केवल 244 करोड़ रुपए रहा था.

कंसोलिडेटेड आधार पर Q2 में टोटल रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 5125.29 करोड़ रुपए रहा.  EPS यानी अर्निंग पर शेयर की बात करें तो कंपनी को प्रत्येक शेयर पर 0.68 रुपए का घाटा हुआ. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को हर शेयर पर 3 पैसे का लाभ हुआ था. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)