LTIMindtree Share Price: घरेलू शेयर बाजारों में Nifty 50 इंडेक्स पर बुधवार को नया लाइफ हाई बना है. Sensex 30 में भी अच्छी तेजी दर्ज हुई है. लेकिन इस बीच IT Stocks भी बाजार का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं. आईटी शेयरों में अच्छी तेजी आई है. और LTIMindtree में खासकर 7% तक की बढ़त दर्ज की गई. शेयर दोपहर 2:30 बजे के आसपास 6.79% की तेजी लेकर 6,142 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा था. इसके पहले दिन के कारोबार में ये 6,199 रुपये के हाई पर गया था. 

स्टॉक को मिला अपग्रेड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक में तेजी के पीछे 2 खास वजहें रहीं. पहला स्टॉक अपग्रेड हुआ है. दूसरा कर्नाटक हाईकोर्ट की ओर से इसपर लगे GST demand notice पर स्टे लगा दिया है. Kotak Instittutional Equities ने LTIM पर 'REDUCE' की रेटिंग को अपग्रेड कर 'ADD' की रेटिंग दी है. साथ ही लक्ष्य को भी 5500 से बढ़ाकर 6,200 कर दिया है. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी का आउटलुक भी अच्छा दिख रहा है. 

अगले 2 सालों में आय ग्रोथ में तेज रिकवरी की उम्मीद है. US में BFS वर्टिकल के क्लाइंट की तरफ से खर्च बढ़ने से बड़ा फायदा संभव है. Hi-tech वर्टीकल से भी अच्छी रिकवरी के संकेत आ रहे हैं. सामान्य मांग की स्थिति में मजबूत ग्रोथ होने की उम्मीद है. साथ ही आगे चलकर अब लीडरशिप टीम में स्थिरता होने का अनुमान है.

कंपनी को GST Demand पर मिली राहत

कंपनी ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने उसको मिले 378 करोड़ के डिमांड नोटिस पर स्टे लगा दिया था. कंपनी को विदेश में ग्राहकों दी गई सेवा के एक्सपोर्ट टर्नओवर पर इंटीग्रेटेड जीएसटी का कथित भुगतान न करने के लिए जीएसटी नोटिस जारी किया गया था. अपनी प्रतिक्रिया में, LTIMindtree ने 20 अगस्त को कर्नाटक HC में एक रिट पेटीशन डाला था.