पोर्टफोलियो में है L&T का शेयर? चढ़ने वाला है भाव! इस दिग्गज ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग
Stocks to Buy: रिपोर्ट के मुताबिक शेयर बायबैक के कारण RoE में लगातार बढ़त देखने को मिल रहा. बता दें कि 10,000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक की ऐलान के बाद स्टॉक प्राइस में लगातार तेजी दर्ज की जा रही.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बाद इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. बाजार पर ग्लोबल सेंटीमेंट और इकोनॉमिक आंकड़ों का असर है. बाजार की इस हलचल में चुनिंदा शेयर कॉरपोरेट ऐलानों और खबरों के दम पर फोकस में हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने ऐसा ही एक शेयर पिक किया है, जोकि मौजूदा स्तरों से रफ्तार पकड़ने वाला है. इस शेयर का नाम L&T है. शेयर बायबैक, प्रोजेक्ट इनफ्लो और दमदार फंडामेंटल के चलते ब्रोकरेज के रडार में है.
कहां तक जाएगा स्टॉक का भाव?
CLSA ने L&T के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए 3240 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी बढ़ते प्रोजेक्ट इनफ्लो, रिकॉर्ड बैकलॉग और अच्छे एग्जीक्यूशन के चलते शेयर पर भरोसा बढ़ा है. साथ ही FY24 की दूसरी छमाही में संभावित मार्जिन विस्तार की उम्मीद है.
रिपोर्ट के मुताबिक शेयर बायबैक के कारण RoE में लगातार बढ़त देखने को मिल रहा. बता दें कि 10,000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक की ऐलान के बाद स्टॉक प्राइस में लगातार तेजी दर्ज की जा रही.
अरामको से मिला बड़ा ऑर्डर
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
L&T को मिडिल ईस्ट में बड़े हाइड्रोकार्बन प्रोजेक्ट से फायदा मिलेगा. सउदी अरब की सरकारी कंपनी अरामको ने जाफुराह में लगभग 9 लाख करोड़ का गैस फील्ड लॉन्च किया है, जिसमें से कंपनी को अब तक 33000 करोड़ रुपए का मिला. बता दें कि L&T, अरामको के कुछ पसंदीदा कॉन्ट्रैक्टर्स में से एक है.
दमदार है ऑर्डर पाइपलाइन
L&T ने इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन & कॉन्ट्रैक्ट्स (E&C) के मल्टीप्ल को 24X से बढाकर 25X किया है. साथ ही आर्डर बुक में लगातार बढ़ोतरी से Q2 आर्डर इनफ्लो में 15-20% का बढ़त संभव है. कंपनी का ऑर्डरबुक 30 जून, 2023 तक 4.12 लाख करोड़ का रहा. साथ ही 10 लाख करोड़ के आर्डर्स पाइपलाइन में हैं. FY24 से अब तक L&T को 75,000 करोड़ रुपए से अधिक के ऑर्डर मिले हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:35 AM IST