Stock of The Day: शेयर बाजार में इन दिनों मुनाफावसूली दर्ज की जा रही. बाजार के एक्शन में चुनिंदा शेयर नतीजों के दम पर पोर्टफोलियो चमका रहे हैं. मार्केट गुरु Anil Singhvi ने आज (26 जुलाई) को ऐसा ही एक शेयर पिक किया है, जिसका नाम L&T है. उन्होंने शेयर पर खरीदारी की राय दी है.

L&T पर खरीदारी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में L&T Fut को खरीदें. शेयर कल 2570 रुपए पर बंद हुआ था. मार्केट गुरु ने कहा कि शेयर के लिए 2555 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. इंट्राडे के लिए शेयर पर 2610 और 2630 रुपए के दो टारगेट होंगे. 

ऑर्डरबुक ₹4 लाख करोड़ के पार 

उन्होंने कहा कि नतीजे सभी पैरामीटर पर बेहतरीन हैं. जून तिमाही में कंपनी की आय, मुनाफा अनुमान से ज्यादा है. हालांकि, मार्जिन के आंकड़े हल्के से कमजोर रहे, जोकि 10.2 फीसदी है. कंपनी की ऑर्डरबुक 4 लाख करोड़ रुपए के ऊपर निकल गई है, जोकि उच्चतम स्तर है. बता दें कि सालाना आधार पर ऑर्डर 57% बढ़े हैं. 

कंपनी बायबैक करेगी

L&T ने नतीजों के साथ शेयर बायबैक का भी ऐलान किया है. यह टेंडर रूट के जरिए 3000 रुपए के भाव पर होगा. यानी कल की क्लोजिंग भाव से प्रीमियम पर होगा. मैनेजमेंट की ओर से अगली तिमाही में गाइडेंस में बदलाव संभव है. इसलिए शेयर पर खरीदारी की सलाह है. 

L&T Q1 FY24 (YoY) (Conso)

REVENUE 47882.4 cr VS 35853.2 Cr UP 33.6% (EST 40619.25 cr) 

EBITDA 4868.6 Cr VS 3953.4 Cr UP 23.2%     (EST 4403 Cr) 

MARGIN 10.2% VS 11 %                     (ESt 10.84%) 

PAT 2493 Cr VS 1702.1 Cr UP 46.5%                (Est 2110 Cr) 

Special Dividend of Rs 6. 

Total order book  4.12 lakh cr vs 3.60 lakh cr up 14% 

Order Inflow  65520 cr vs 41805 cr up 57% (YoY) 

Buy-back of 3.33 cr shares through the tender offer route 

Buyback Offer Price: Maximum price of up to 3000 per share 

An aggregate amount not exceeding 10,000 cr 

दहिसर भाइंदर  एलिवेटेड  रोड  के  लिए  टेंडर  प्रक्रिया  को  L&T ने  सफलतापूर्वक हासिल  किया 

लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने सबसे कम बोली (1,981 करोड़ रुपये) लगाई 

प्रोजेक्ट को 4 साल में पूरा करने का लक्ष्य 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें