इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टूर्बो ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में आगरा मेट्रो रेल से बड़ा ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, LT के हेवी सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्टिकल को उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) से यह वर्क ऑर्डर मिला है. फिलहाल शेयर पर मामूली दबाव है और यह लाल निशान में 3545 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. लंबे समय से यह शेयर कंसोलिडेट कर रहा है. एक महीने में शेयर में 3.25 फीसदी और तीन महीने में 2.5 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल अब तक कोई रिटर्न नहीं दिया है.

1000-2500 करोड़ रुपए का मिला है ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक,  लार्सन एंड टूब्रो को जो वर्क ऑर्डर मिला है वह Significant कैटिगरी के तहत है. ऑर्डर की वैल्यु 1000-2500 करोड़ रुपए के बीच की होगी. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को आगरा मेट्रो रेल के लिए फेज-1 और लाइन-2 के लिए डिजाइन और कंस्ट्रक्शन का काम पूरा करना है. यह स्ट्रेच आगरा कैंटोनमेंट से कालिंदी विहार के बीच होगा. इस प्रोजेक्ट को अगले 30 महीनों में पूरा करना है.

LT का ऑर्डर बुक 5 लाख करोड़ से अधिक

Larsen & Toubro देश और दुनिया की दिग्गज इन्फ्रा कंपनी है जो मुख्य रूप से EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स करती है. इसके अलावा यह हाईटेक मैन्युफैक्चरिंग भी करती है. लार्सन एंड टूब्रो का ऑर्डर बुक दमदार है. जून तिमाही के रिजल्ट के साथ में कंपनी ने बताया था कि उसका वर्क ऑर्डर 30 जून 2024 के आधार पर 4.9 लाख करोड़ रुपए से अधिक का है. उसके बाद भी कंपनी को हजारों करोड़ का ऑर्डर मिला है.