Logistic Stock: जब देश तरक्की की राह पर होता है तो कुछ सेक्टर्स ऐसे हैं जहां फंडामेंटल आधार पर ग्रोथ दिखता है. लॉजिस्टिक्स एक ऐसा ही सेक्टर है. पिछले कुछ सालों में रोड एंड रेल इन्फ्रास्टक्चर को लेकर जिस रफ्तार से काम हुआ है, इसका फायदा लॉजिस्टिक कंपनियों को डायरेक्ट मिल रहा है. स्ट्रैटिजिक लिहाज से एक ऐसा सेक्टर है जहां ग्रोथ की अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में इन्वेस्टिंग के लिहाज से भी लॉजिस्टिक स्टॉक्स काफी अट्रैक्टिव हैं. मोनार्क कैपिटल ने Ritco Logistics में कवरेज की शुरुआत की है और बड़ा टारगेट दिया है.

Ritco Logistics Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ritco Logistics का शेयर 400 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. अक्टूबर के महीने में इस स्टॉक में एकतरफा तेजी देखने को मिली है. 30 सितंबर को यह शेयर 325 रुपए पर था. वहां से यह 25% भाग चुका है. मोनार्क कैपिटल ने इस स्टॉक में BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. 760 रुपए का बड़ा टारगेट दिया गया है जो लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए है. वर्तमान स्तर से यह करीब डबल है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 15%, एक महीने में 25%, तीन महीने में 30%, इस साल अब तक 50% और एक साल में 70% भाग चुका है. ऐसे में किसी तरह का करेक्शन मौका हो सकता है.

यूनिक बिजनेस मॉडलर और  TrucksUp का मिलेगा फायदा

रिपोर्ट में कहा गया कि Ritco Logistics का बिजनेस मॉडल यूनिक है. कंपनी FTL यानी फुली ट्रक लोडेड सेगमेंट में पारंपरिक तौर पर अब तक काम कर रही थी.  रिटको लॉजिस्टिक असेट लाइट मॉडल पर काम करती है. कंपनी ने टेक प्लैटफॉर्म  TrucksUp को ऐड किया है. यह ऐप ट्रक ऑपरेटर्स को एम्पॉवर कर रहा है जिसका बड़ा फायदा मिल रहा है. माना जा रहा है कि ओवरऑल इंडस्ट्री के लिए यह गेम चेंजर साबित हो सकता है. अगले 2 सालों इस इस टेक्नोलॉजी को बड़ा स्केल मिलने की उम्मीद है.

अलग-अलग सेक्टर की दिग्गज कंपनियों के साथ लॉन्ग पार्टनरशिप

कंपनी दो दशक से इस बिजनेस में है. इस दौरान ITC, BHEL, रिलायंस, अपोलो, इंडियन ऑयल, GAIL, अडानी सोलर, टाटा स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर, अपोलो टायर्स समेत दर्जनों बड़ी कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं और लॉन्ग टर्म पार्टनरशिप है. ये कंपनियां अलग-अलग सेक्टर से हैं और सभी का ग्रोथ आउटलुक दमदार है. रिटको लॉजिस्टिक की वित्तीय हालत ठीक है. डेट मैनेजेबल है. ऐसे में ROE/ROCE में बड़े सुधार की गुंजाइश लग रही है और यह स्टॉक पूरी तरह री-रेटिंग के लिए तैयार है.

डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा Ritco Logistics 

वैल्युएशन को लेकर ब्रोकरेज ने कहा कि FY24-27 के बीच कंपनी का रेवेन्यू/EBITDA/ प्रॉफिट का औसत ग्रोथ 28%/38%/48% रहने वाला है. 17 अक्टूबर को शेयर का भाव 388  रुपए था. इस भाव पर यह FY27 की अर्निंग के मुकाबले 10 के PE मल्टीपल पर है. अपने पीयर्स के मुकाबले यह अंडरवैल्युड है. Mahindra Logistics 22, VRL लॉजिस्टिक 20, कंटेनर कॉर्प 26 के P/E मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)