Stocks to Buy: शेयर बाजार इन दिनों मुनाफावसूली के दौर से गुजर रहा है. बाजार के करेक्शन में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इन शेयरों में इंफ्रा सेक्टर का लॉर्सन एंड टर्बो का शेयर शामिल है. शेयर दमदार फंडामेंटल के दम पर तेजी दिखा रहा, जोकि आगे भी जारी रहने का अनुमान है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कहा कि शेयर मौजूदा लेवल से 30 फीसदी का लेवल टच कर सकता है. क्योंकि ऑर्डर इनफ्लो अनुमान से बेहतर रहेगा. 

दमदार ऑर्डर इनफ्लो से मिलेगा सपोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA की ओर से जारी ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक L&T का ऑर्डर इनफ्लो अनुमान से बेहतर रहेगा. इसे बड़े भारतीय आर्डर का सहारा मिलेगा. बुलेट ट्रेन और डिफेंस आर्डर से भी ऑर्डर इनफ्लो अनुमान से बेहतर रहेगा. कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने इस हफ्ते बड़े डिफेंस ऑर्डर देने को मंजूरी दी है. बता दें कि मीडियम टर्म में 6.3 लाख करोड़ रुपए  का मजबूत आर्डर पाइपलाइन है. 

अगली तिमाही से सुधरेगा मार्जिन

रिपोर्ट के मुताबिक L&T के आउटलुक में भी सुधार हो रहा है.  कंपनी के मार्जिन में FY24 की चौथी तिमाही से सुधार होगा. बैकलॉग में कम लीगसी ऑर्डर से भी मार्जिन में सुधार होगा. हालांकि, अरामको की एडवाइजरी के बाद मिडिल ईस्ट ऑर्डरों से बाजार चिंतित है.  बता दें कि L&T का कुल ऑर्डर बुक 4.69 लाख करोड़ रुपए का है. 

शेयर पर करीब 30% अपसाइड टारगेट

दिसंबर तिमाही में कंपनी ने बताया था कि ऑर्डरबुक में सालाना आधार पर 22 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई. सबसे ज्यादा ऑर्डर एनर्जी सेगमेंट 47 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई.  शेयर पर ब्रोकरेज फर्म CLSA ने खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखते हुए 4360 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. तीसरी तिमाही में इंफ्रा, एनर्जी और हाई-टेक सेगमेंट ने शानदार परफॉर्म किया. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)