• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: सेंसेक्स 49 अंक उछलकर 59549 और निफ्टी 17662 पर बंद, Adani Enterprises करीब 3% मजबूत

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 49 अंक उछलकर 59549 और निफ्टी 17662 पर बंद, Adani Enterprises करीब 3% मजबूत

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: January 31, 2023, 03.55 PM IST,

Stock market live updates today on 31 January 2023 BSE NSE Sensex Nifty current level Adani Enterprises FPO Coal India Indian Oil results

Stock Market Highlights: बजट से ठीक पहले आज बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 49 अंक मजबूत होकर 59549 और निफ्टी 13 अंकों की तेजी के साथ 17662 पर बंद हुआ. Adani Enterprises FPO फुली सब्सक्रइब हो गया. भारत के इतिहास का यह सबसे बड़ा एफपीओ है जिसकी वैल्यु 20 हजार करोड़ है. स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट्स में करीब 3.5 फीसदी की तेजी रही. बजाज फाइनेंस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में 2.2 फीसदी से ज्याद गिरावट दर्ज की गई. फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले डॉलर मजबूत हुआ. रुपया डॉलर के मुकाबले 42 पैसे की गिरावट के साथ 81.92 पर बंद हुआ.

हाइलाइट्स

Tue, Jan 31, 2023, 03:22 PM

Tue, Jan 31, 2023, 03:21 PM

Adani Enterprises FPO फुली सब्सक्राइब

Adani Enterprises FPO अपने आखिरी दिन पूरा सब्सक्राइब हो गया है.  रीटेल सेगमेंट में 11 फीसदी, NII में 3.26 गुना, एंप्लॉयी कैटिगरी में 51 फीसदी और QIB कैटिगरी में 97 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.

Tue, Jan 31, 2023, 03:16 PM

Indian Oil ने रिजल्ट जारी किया

Indian Oil ने तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट 448 करोड़ रहा. सितंबर तिमाही में कंपनी को 272 करोड़ का घाटा हुआ था. रेवेन्यू 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 2.04 लाख करोड़ रहा. दूसरी तिमाही में यह 2.07 लाख करोड़ रहा था. EBITDA 83.3 फीसदी उछाल के साथ 3594 करोड़ रहा. मार्जिन 1 फीसदी से बढ़कर 1.8 फीसदी पर पहुंच गया.

Tue, Jan 31, 2023, 01:53 PM

Sun Pharma का रिजल्ट

Sun Pharma ने भी दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 2166 करोड़ रहा. सालाना आधार पर इसमें 5.2 फीसदी की तेजी रही. रेवेन्यू 14 फीसदी उछाल के साथ 11241 करोड़ रहा. EBITDA 15.3 फीसदी उछाल के साथ 3004 करोड़ रहा. मार्जिन 30 बेसिस प्वाइंट्स उछाल के साथ 26.7 फीसदी रहा.

Tue, Jan 31, 2023, 01:53 PM

Tata Motors में ब्लॉक डील

Tata Motors में 44.93 लाख शेयरों के लिए लार्ज ट्रेड डील हुई है. प्रति शेयर 452 रुपए के हिसाब से यह डील पूरी हुई है. यह डील 203 करोड़ में हुई है. शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

Tue, Jan 31, 2023, 01:53 PM

Apar Industries का रिजल्ट

Apar Industries ने भी रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट सालाना आधार पर तीन गुना बढ़कर 170 करोड़ रहा. रेवेन्यू 76.9 फीसदी के उछाल के साथ 3942.4 करोड़ रहा. EBITDA कई गुना बढ़कर 347.1 करोड़ रहा. मार्जिन 5.2 फीसदी से बढ़कर 8.8 फीसदी रहा. शेयरों में 15 फीसदी की तेजी है.

Tue, Jan 31, 2023, 01:35 PM

Adani Enterprises FPO को अब तक 22 फीसदी का सब्सक्रिप्शन

Adani Enterprises FPO को लेकर निवेशकों में दिलचस्पी बढ़ती हुई दिख रही है. दोपहर के 1.30 बजे इसे अब तक 0.22 फीसदी का सब्सक्रिप्शन मिला है. NSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, QIB कैटिगरी में 0.49 फीसदी, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटिगरी में 0.32 फीसदी, रीटेल कैटिगरी में 0.04 फीसदी और एंप्लॉयी कैटिगरी में 0.17 फीसदी का सब्सक्रिप्शन मिला है.

Tue, Jan 31, 2023, 01:14 PM

सदन में पेश किया गया Economic Survey 2023

Economic Survey 2023: वित्‍त मंत्री ने इकोनॉमिक सर्वे 2023 सदन में पेश कर दिया. इकोनॉमिक सर्वे में वित्‍त वर्ष 2023 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान और वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6-6.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है. FY24 में नॉमिनल GDP ग्रोथ 11% रहने की संभावना है. इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि भारत के ग्रोथ में निजी खपत की अहम भूमिका होगी. एक्सपोर्ट में और कमी आने का अनुमान है. करंट अकाउंट डेफिसिट और बढ़ सकता है. वैश्विक स्तर पर कमोडिटी कीमतें ज्यादा रह सकती हैं. रुपये की गिरती कीमत, US फेड का रेट बढ़ाना चुनौती है. भारत के लिए भी महंगाई में कमी लाना चुनौतीपूर्ण है. 

Tue, Jan 31, 2023, 09:37 AM

अदानी ग्रुप ने बायबैक की खबरों का खंडन किया

Adani Group ने शेयर बायबैक को लेकर मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है. मीडिया में रिपोर्ट थी की ग्रुप अदानी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स में 3000 करोड़ के बायबैक का विचार कर रही है.

Tue, Jan 31, 2023, 08:38 AM

धामपुर शुगर की बात करें तो मार्जिन 15.95 फीसदी से गठकर 13.42 फीसदी रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 14.2 फीसदी की गिरावट के साथ 86.18 करोड़ रहा. इनकम 3.18 फीसदी की गिरावट के साथ 544 करोड़ रही, जबकि प्रॉफिट 20.2 फीसदी की गिरावट के सा 46.37 करोड़ रहा.

 

Tue, Jan 31, 2023, 08:27 AM

REC Limited का रिजल्ट

REC Limited के रिजल्ट की बात करें तो नेट इंटरेस्ट इनकम 12.4 फीसदी गिरावट के साथ 3526 करोड़ रही. मुनाफा 5.1 फीसदी उछाल के साथ 2915 करोड़ रहा. ग्रॉस एनपीए 4.3 फीसदी से घटकर 3.63 फीसदी रहा. नेट एनपीए 1.24 फीसदी से घठकर 1.12 फीसदी रहा. 

Tue, Jan 31, 2023, 08:13 AM

Adani Group के लिए सर्किट लिमिट घटाकर 10% किया गया

Adani Group के शेयरों में जारी भारी गिरावट के कारण अदानी टोटल गैस, अदानी ट्रांसमिशन, अदानी ग्रीन के लिए सर्किट लिमिट को 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किया गया.

Tue, Jan 31, 2023, 08:07 AM

IMF ने कहा कि भारत का ग्रोथ इस वित्त वर्ष 6.8 फीसदी रहेगा

IMF ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के ग्रोथ (India GDP Growth) का अनुमान 6.8 फीसदी रखा है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6.1 फीसदी और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ग्रोथ का अनुमान 6.8 फीसदी बरकरार रखा है. अमेरिकी इकोनॉमी  (US GDP Growth) को लेकर कहा गया कि 2022 में ग्रोथ रेट 2 फीसदी था. 2023 में यह 1.4 फीसदी और 2024 में 1 फीसदी रहेगा. चीन का ग्रोथ (China Economy) 2022 में 3 फीसदी, 2023 में 5.2 फीसदी और 2024 में 4.5 फीसदी रहेगा. ग्लोबल इकोनॉमी (Global Economic Growth rate)को लेकर कहा कि 2023 में ग्रोथ रेट 2.9 फीसदी रह सकता है. पहले यह अनुमान 3.4 फीसदी का था.

 

Tue, Jan 31, 2023, 07:18 AM

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

Coal India, Power Grid Corporation of India, Sun Pharmaceutical Industries, UPL, ACC, BASF India, Blue Star, Edelweiss Financial Services, Great Eastern Shipping, Godrej Consumer Products, Indian Hotels, Indian Oil Corporation, Jindal Steel & Power, KEC International, KPIT Technologies, Max Financial Services, MOIL, RailTel Corporation of India, Spandana Sphoorty Financial, Star Health और  TTK Prestige आज रिजल्ट जारी करेंगे.

Tue, Jan 31, 2023, 06:51 AM

Adani Enterprises FPO को मिला बड़ा निवेशक

Adani Enterprises FPO को लेकर बड़ी खबर आ रही है. अबूधाबी इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (Abu Dhabi IHC) ने कहा कि वह इस एफपीओ में 400 मिलियन डॉलर निवेश करेगी. यह अबूधाबी की टॉप कंपनियों में से एक है. इसने एंकर बुक में भी निवेश किया था.

Tue, Jan 31, 2023, 06:51 AM

Adani Group Stocks

Adani Group के शेयरों में लगातार तीसरे दिन कहर जारी रहा. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद ग्रुप के निवेशकों के करीब 6 लाख करोड़ डूब चुके हैं. अदानी ग्रुप की वैल्युएशन करीब 30 फीसदी घट चुकी है. इस रिपोर्ट के आने से पहले ग्रुप का टोटल मार्केट कैप 19.4 लाख करोड़ रुपए था. अब यह घटकर 13.6 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है. ग्रुप के शेयरों में औसतन 25 फीसदी की भारी गिरावट आई है. ग्रुप की कुल 9 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं. इनमें से 3 ऐसी कंपनियां हैं, जिनके  शेयर बीते तीन कारोबारी सत्रों में 35 फीसदी से ज्यादा फिसल चुके हैं. 5 कंपनियां इस दौरान 20 फीसदी से ज्यादा टूट गईं. 

Tue, Jan 31, 2023, 06:49 AM

BPCL का रिजल्ट कैसा रहा

BPCL ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया.  नेट प्रॉफिट 36.7 फीसदी की गिरावट के साथ 1747 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह 2758.89 करोड़ रहा था. ऑपरेशनल रेवेन्यू 13.48 फीसदी उछाल के साथ 133347.51 करोड़ रहा.

 

Tue, Jan 31, 2023, 06:44 AM

L&T Q3 Results

L&T Q3 Results: लॉर्सन एंड टर्बो ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 2,553 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही के मुकाबले 24% ज्यादा है. इसी तरह कंपनी की आय में भी 17% का इजाफा हुआ है. Q3 में कंपनी की कुल आय 46,390 करोड़ रुपए रही. इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स सेगमेंट में एग्जीक्युशन सुधार और IT&TS पोर्टफोलियो में ग्रोथ मोमेंटम के चलते मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला. कंपनी की इंटरनेशनल आय भी 37% बढ़कर 17,317 करोड़ रुपए रही. ग्रुप लेवल पर बात करें दो L&T को तीसरी तिमाही में 60,710 करोड़ रुपए के ऑर्डर्स मिले. सालाना आधार पर कुल ऑर्डर्स में 21% की ग्रोथ दर्ज की गई.

Tue, Jan 31, 2023, 06:44 AM

Tech Mahindra Q3 Results

देश की दिग्गज IT कंपनी Tech Mahindra ने सोमवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का कंसो प्रॉफिट 5% घटकर 1,297 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 1,368 करोड़ रुपए था. हालांकि, ऑपरेशंस से आने वाली आय में करीब 20% की उछाल दर्ज की गई है. यह 11,450 करोड़ रुपए के मुकाबले 13,735 करोड़ रुपए रहा. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 4.1% बढ़कर 2,144 करोड़ रुपए रहा. कॉन्सटेंट करेंसी के लिहाज से तिमाही आधार पर आय में 0.2% की ग्रोथ देखने को मिली. इसके अलावा 79.5 करोड़ डॉलर के नए डील जीते. हालांकि, एट्रीशन रेट तीसरी तिमाही में घटकर 17% रहा. 

Tue, Jan 31, 2023, 06:43 AM

PNB Q3 Results 

PNB Q3 Results 2023: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का दिसंबर में खत्म चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकल आधार पर नेट प्रॉफिट 44 फीसदी गिरकर 629 करोड़ रुपए रह गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने 1,127 रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था. उसकी कुल इनकम बढ़कर 25,722 करोड़ रुपए हो गई. एक साल पहले समान तिमाही में यह 22,026 करोड़ रुपए थी. ग्रॉस एनपीए पिछले वर्ष की दिसंबर तिमाही के 12.88 फीसदी से घटकर 9.76 फीसदी रह गया. उसका नेट एनपीए भी पहले के 4.90 फीसदी से कम होकर 3.30 फीसदी रह गया. हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में फंसे कर्ज के लिए प्रावधान बढ़ाया गया है जो 3,908 करोड़ रुपए है. पिछले वर्ष दिसंबर तिमाही में यह 3,654 करोड़ रुपए था.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Petrol-Diesel Price Today: नई रेट लिस्ट जारी, आपके शहर में 1 Lt तेल डलवाने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे? तुरंत चेक करें

विनोद कुमार हो सकते हैं इंडियन बैंक के नए MD और CEO, FSIB ने की नाम की सिफारिश

अगले डेढ़ साल में 24.5% भागने को तैयार ये स्टॉक, SBI Securities ने कहा खरीदें, नोट कर लें TGT