• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: सेंसेक्स 909 अंक उछलकर 60841 और निफ्टी 17854 पर बंद, Titan 7% मजबूत

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 909 अंक उछलकर 60841 और निफ्टी 17854 पर बंद, Titan 7% मजबूत

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: February 03, 2023, 03.56 PM IST,

Stock Market Live Updates today on 3 February 2023 BSE NSE Sensex Nifty current level stocks in focus SBI ITC result Adani Group stocks ASM

Stock Market Highlights: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार बंपर तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 909 अंक मजबूत होकर 60841, निफ्टी 243 अंक मजबूत होकर 17854 और बैंक निफ्टी 830 अंक मजबूत होकर 41500 पर बंद हुआ. अदानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में निचले स्तरों से 55 फीसदी से ज्यादा की रिकवरी हुई और यह 1.4 फीसदी उछाल के साथ 1586 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद टाइटन में 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. बजाज ट्विन्स- बजाज फाइनेंस और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज में 5-5 फीसदी का उछाल आया. HDFC Bank में भी 3.5 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई. बाजार की तेजी में एचडीएफसी बैंक और बजाज ट्विन्स का बड़ा योगदान है.

हाइलाइट्स

Fri, Feb 03, 2023, 03:55 PM

SBI Result

SBI ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. बैंक का कुल प्रॉफिट 14205 करोड़ रहा है. मुनाफे में सालाना आधार पर 68.5 फीसदी का उछाल आया है. नेट इंटरेस्ट इनकम 24.1 फीसदी के उछाल के साथ 38068 करोड़ रही.

Fri, Feb 03, 2023, 03:18 PM

Adani Enterprises निचले स्तरों से करीब 60 फीसदी रिकवर हुआ है. कारोबार के दौरान यह 35 फीसदी की गिरावट के साथ 1000 रुपए के स्तर तक फिसल गया था. अभी यह 1600 रुपए के ऊपर है. इसमें 3 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.

Fri, Feb 03, 2023, 02:04 PM

बैंक ऑफ बड़ौदा का रिजल्ट

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 3853 करोड़ रहा. ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 5.31 फीसदी से घटकर 4.53 फीसदी रहा. नेट एनपीए 1.16 फीसदी से घटकर 0.99 फीसदी रहा.  ग्रॉस एनपीए 41857 करोड़ रहा. नेट एनपीए 8853 करोड़ रहा. प्रोविजनिंग 2403 करोड़ रही.

Fri, Feb 03, 2023, 01:21 PM

Zydus Life का रिजल्ट

Zydus Life  ने भी दिसंबर तिमाही के रिजल्ट जारी किए हैं. प्रॉफिट 11.7 फीसदी उछाल के साथ 548 करोड़ रहा. रेवेन्यू 19.8 फीसदी उछाल के साथ 4362 करोड़ रहा. EBITDA 27.2 फीसदी उछाल के साथ 955.7 करोड़ रहा. मार्जिन 130 बेसिस प्वाइंट्स उछाल के साथ 21.9 फीसदी रहा.

Fri, Feb 03, 2023, 01:20 PM

बेहद कमजोर रहे Divis Labs के रिजल्ट

Divis Labs ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट 66 फीसदी गिरावट के साथ 306 करोड़ रहा. रेवेन्यू 31.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1707 करोड़ रहा. EBITDA 62.8 फीसदी की गिरावट के साथ 408 करोड़ रहा. मार्जिन 20.10 फीसदी की गिरावट के साथ 23.9 फीसदी रहा.

 

Fri, Feb 03, 2023, 12:43 PM

फिच रेटिंग से अदानी ग्रुप को राहत

फिच रेटिंग्स ने कहा कि अदानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के रेटेड क्रेडिट पर फिलहाल किसी तरह का असर नहीं है. अदानी ग्रुप के लिए यह राहत भरी खबर है. इससे पहले क्रेडिट सुईस और सिटी ने अदानी ग्रुप के बॉन्ड्स पर मार्जिन लोन देने से रोक दिया था.

Fri, Feb 03, 2023, 12:43 PM

निचले स्तरों पर अदानी एंटरप्राइजेज के 35.1 लाख शेयरों की खरीदारी हुई है. यह ब्लॉक डील 411.5 करोड़ में हुई है. प्रित शेयर का भाव 1170 रुपए तय किया गया है. इंट्राडे में यह स्टॉक 35 फीसदी गिरावट के साथ 1017 रुपए तक फिसल गया था. दोपहर के 12.45 बजे यह 15 फीसदी गिरावट के साथ 1340 रुपए पर था.

Fri, Feb 03, 2023, 11:36 AM

HDFC का रिजल्ट

HDFC का स्टैंडअलोन मुनाफा `3690 करोड़ रहा. स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 3261 Cr से बढ़कर 3690 Cr  रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 4284 करोड़ से बढ़कर 4840 करोड़ रही. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.5 फीसदी रहा. कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 23.7 फीसदी रहा.

Fri, Feb 03, 2023, 09:44 AM

अदानी ग्रुप के शेयरों में  बिकवाली जारी

ASM लिस्ट में शामिल करने के बावजूद अदानी ग्रुप के सभी स्टॉक्स गिरावट में है. कई शेयरों में तो 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है और ये स्टॉक्स 52 हफ्ते के न्यू लो पर हैं.

Fri, Feb 03, 2023, 09:42 AM

Amul ने दूध महंगा किया

Amul milk price hike: अमूल ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में शुक्रवार को 1 से 3 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. नई कीमत (Amul milk price hike in Delhi-NCR) 3 फरवरी से ही लागू हो गई है. यानी आपको अब महंगे दाम पर हर रोज दूध खरीदना होगा. अमूल बफैलो 500 मिलीलीटर की कीमत में दो रुपये बढ़कर अब 35 रुपये हो गई है. इसी तरह, अमूल गोल्ड 500 मिली लीटर की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गई है. इसी तरह, एक लीटर अमूल गोल्ड (Amul Gold) की कीमत 63 रुपये से बढ़कर 66 रुपये हो गई है. 

Fri, Feb 03, 2023, 09:14 AM

आज वेदांता, कोफोर्ज, टॉरेंट फार्मा, NTPC के डिविडेंड का एक्स डेट है.

Fri, Feb 03, 2023, 09:13 AM

Birlasoft का रिजल्ट अनुमान से कमजोर रहा.  रेवेन्यू 2.5 फीसदी उछाल के साथ 1222 करोड़ रहा. EBIT लॉस 136 करोड़ रहा. नुकसान 16.36 करोड़ रहा.

Fri, Feb 03, 2023, 09:13 AM

Apollo Tyres ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. इनकम 12.5 फीसदी उछाल के साथ 6423 करोड़ रही. प्रॉफिट 30.3 फीसदी उछाल के साथ 292 करोड़ रहा. मार्जिन 13 फीसदी से बढ़कर 14.2 फीसदी रहा. 

Fri, Feb 03, 2023, 09:11 AM

MGL का रिजल्ट

 

महानगर गैस लिमिटेड का रिजल्ट अनुमान से थोड़ा कमजोर रहा. इनकम 7 फीसदी उछाल के साथ 1671.4 करोड़ रहा. प्रॉफिट 5.1 फीसदी उछाल के साथ 172 करोड़ रहा. मार्जिन तिमाही आधार पर 16.2 फीसदी से घटकर 15.3 फीसदी पर आ गया. ऑपरेशनल प्रॉफिट 1.3 फीसदी के उछाल के साथ 256 करोड़ रहा. कंपनी ने 10 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.

Fri, Feb 03, 2023, 09:10 AM

Tata Consumer का Q3 रिजल्ट

Tata Consumer प्रोडक्ट्स का रिजल्ट अनुमान के मुताबिक रहा. इनकम 8 फीसदी उछाल के साथ 3475 करोड़ रही. मुनाफा 28 फीसदी उछाल के साथ 369 करोड़ रहा. मार्जिन 14.4 फीसदी से घटकर 13.1 फीसदी पर आ गया. ऑपरेशनल प्रॉफिट 2 फीसदी घटकर 454 करोड़ रहा.

Fri, Feb 03, 2023, 07:21 AM

गुरुवार को FII यानी विदेशी निवेशकों ने कुल 3065 करोड़ की बिकवाली की, वहीं  DII डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 2371 करोड़ की खरीदारी की है.

Fri, Feb 03, 2023, 07:21 AM

IndusInd Bank पर रखें नजर

IndusInd Bank पर नजर रखें क्योंकि प्रमोटर हिंदुजा ग्रुप बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 26 फीसदी करना चाहते हैं. वर्तमान में उनके पास 16.51 फीसदी की हिस्सेदारी है. 

Fri, Feb 03, 2023, 07:20 AM

मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने abrdn इन्वेसमेंट मैनेजमेंट को  HDFC AMC में अपनी हिस्सेदारी 10 फीसदी से घटाने की मंजूरी दे दी है. एबीआरडीएन इन्वेस्टमेंट एक प्रमोटर होल्डिंग है. इसके पास एचडीएफसी एएमसी में कुल 10.21 फीसदी हिस्सेदारी है जो यह बेचना चाहता है. यह एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का को-स्पॉन्सर है.

Fri, Feb 03, 2023, 07:12 AM

कर्नाटक बैंक का रिजल्ट

कर्नाटक बैंक ने रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट 146.6 करोड़ के मुकाबले 300.7 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 34.1 फीसदी उछाल के साथ 834.8 करोड़ रही. ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 3.36 फीसदी से घटकर 3.28 फीसदी रहा. नेट एनपीए 1.72 फीसदी से घटकर 1.66 फीसदी रहा. प्रोविजनिंग की बात करें तो सालाना आधार पर यह 138.5 करोड़ से बढ़कर 164.9 करोड़ रही.

Fri, Feb 03, 2023, 07:07 AM

Thomas Cook इंडिया रिजल्ट

Thomas Cook इंडिया रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 23.3 करोड़ से घटकर 18.5 करोड़ रहा. रेवेन्यू 7481 करोड़ से घटकर 1536 करोड़ रहा. EBITDA 10.9 करोड़ से बढ़कर 63.9 करोड़ रहा. मार्जिन 1.5 फीसदी से बढ़कर 4.2 फीसदी रहा.

Fri, Feb 03, 2023, 07:06 AM

BOE, ECB ने इंटरेस्ट रेट बढ़ाया

बैंक ऑफ इंग्लैंड और यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. यूरोपियन सेंट्रल बैंक यानी ECB ने कहा कि वह अगले महीने भी ब्याज दरें बढ़ाएगा.

Fri, Feb 03, 2023, 07:05 AM

आज इन कंपनियों के नतीजे

ITC, State Bank of India, Divi's Labs, Bank of Baroda, Tata Power, InterGlobe Aviation, One 97 Communications (Paytm), Marico, Mahindra & Mahindra Financial Services, Zydus Lifesciences, Manappuram Finance, Aarti Industries, Borosil, Clariant Chemicals, Elgi Equipments, Emami, Engineers India, India Cements, Intellect Design Arena, JK Tyre & Industries, Jubilant Pharmova, Kansai Nerolac Paints, Nava, Praj Industries, Quess Corp, Shipping Corporation of India, Sun TV Network, और Tube Investments के आज रिजल्ट्स आएंगे.

Fri, Feb 03, 2023, 06:54 AM

S&P Dow Jones ने अदानी एंटरप्राइजेज को डाओ जोन्स सस्टेनिबिलिटी इंडाइसेस से हटा दिया है. इसे 7 फरवरी से लागू किया जा रहा है.

Fri, Feb 03, 2023, 06:52 AM

Titan का रिजल्ट कैसा रहा?

टाटा ग्रुप की ज्वेलरी कंपनी टाइटन (Titan) के नतीजे आ गए हैं. कंपनी ने गुरूवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 10% घटकर 904 करोड़ रुपए रहा. सालभर पहले की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 1004 करोड़ रुपए था. हालांकि, कुल आय में करीब 16% का इजाफा हुआ है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी नेबताया कि अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में टाइटन की कुल आय 11,698 करोड़ रुपए रही.

Fri, Feb 03, 2023, 06:51 AM

Adani Group के 3 स्टॉक्स ASM लिस्ट में

Adani Group Stocks: अदानी ग्रुप शेयरों के निवेशकों के लिए अहम खबर है. ग्रुप की 3 कंपनियों के शेयरों को शॉर्ट टर्म के लिए ASM यानी एडिशनल सर्विलांस मेजर्स में डाल दिया गया है. अदानी ग्रुप के इन शेयरों को ASM में शामिल करने का मकसद शेयरों में उतार-चढ़ाव को कम करना है. साथ ही इन स्टॉक्स पर निगरानी भी बढ़ जाएगी. अदानी एंटरप्राइसेज, अदानी पोर्ट और अबुंजा सीमेंट को ASM में डाला गया है. इसके तहत कम से कम 50% मार्जिन लागू होगा और अधिकतम 100% तक संभव होगा. इसके तहत 3 फरवरी तक ओपन पोजीशन और 6 फरवरी से नए पोजीशन पर लागू होगा. 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में पैसा डबल, रखें नजर

Winter Session: 25 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, पुरानी संसद भवन में ही होगा ये काम

Mahakumbh: चप्पे-चप्पे पर होगी 'तीसरी आंख' की निगरानी, AI लैस कैमरे करेंगे रेलवे स्टेशनों पर संदिग्धों की पहचान