• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: सेंसेक्स 37 अंक मजबूत होकर 60978 और निफ्टी 18118 पर फ्लैट बंद, मारुति 3.25% मजबूत

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 37 अंक मजबूत होकर 60978 और निफ्टी 18118 पर फ्लैट बंद, मारुति 3.25% मजबूत

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: January 24, 2023, 03.57 PM IST,

Stock Market Live Updates today on 24 January 2023 BSE NSE Sensex Nifty current level stocks in focus Maruti Suzuki Axis Bank

Stock Market Highlights: शेयर बाजार आज मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 37 अंक मजबूत होकर 60978 पर बंद हुआ. निफ्टी फ्लैट 18118 पर बंद हुआ. तेजी के बावजूद सेंसेक्स 61 हजार के नीचे रहा. बैंक निफ्टी 88 अंकों की गिरावट के साथ 42733 पर बंद हुआ. रिजल्ट के बाद Maruti Suzuki के शेयरों में 3.25 फीसदी की शानदार तेजी रही. कंपनी के प्रॉफिट में 130 फीसदी का भारी उछाल आया है.  टाटा मोटर्स में भी 3.25 फीसदी की तेजी रही.  रिजल्ट के बाद एक्सिस बैंक का शेयर 2.5 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ. पावरग्रिड और LT में भी गिरावट रही. डॉलर के मुकाबले रुपए में 33 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और यह 81.72 पर बंद हुआ.

हाइलाइट्स

Tue, Jan 24, 2023, 03:42 PM

निफ्टी फ्लैट बंद हुआ. निफ्टी पर टाटा मोटर्स, मारुति, बजाज ऑटो, ब्रिटानिया और HCL टेक्नोलॉजी टॉप गेनर्स रहे. वहीं, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, डॉ रेड्डी, पावरग्रिड और SBI लाइफ टॉप-5 लूजर्स रहे.

Tue, Jan 24, 2023, 03:08 PM

HDFC AMC का रिजल्ट कमजोर रहा

HDFC AMC ने रिजल्ट जारी किया. इसका रिजल्ट बाजार के अनुमान से कमजोर रहा. नेट प्रॉफिट 2.6 फीसदी की तेजी के साथ 369.2 करोड़ रहा. रेवेन्यू 1.9 फीसदी के उछाल के साथ 560 करोड़ रहा. रिजल्ट के बाद यह शेयर करीब 2 फीसदी लुढ़क गया है. 1965 रुपए पर यह शेयर है.

Tue, Jan 24, 2023, 03:04 PM

PNB Housing Finance का रिजल्ट

PNB Housing Finance ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 42.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 269 करोड़ रहा. रेवेन्यू 20.1 फीसदी के उछाल के साथ 1796.5 करोड़ रहा. रिजल्ट के बाद शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी है और यह 555 रुपए के स्तर  पर है.

Tue, Jan 24, 2023, 01:55 PM

Uco Bank ने रिजल्ट का ऐलान किया

Uco Bank ने दिसंबर तमाही के लिए रिजल्ट ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 653 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में 10.7 फीसदी की तेजी रही और यह 1952 करोड़ रहा. ग्रॉस एनपीए घटकर 5.63 फीसदी रहा, जबकि नेट एनपीए घटकर 1.66 फीसदी रह गया है.

Tue, Jan 24, 2023, 01:36 PM

Maruti Suzuki का रिजल्ट कैसा रहा?

Maruti Suzuki ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 2351 करोड़ रहा. एक साल पहले कंपनी का नेट प्रॉफिट 1011 करोड़ रहा था.  तिमाही आधार पर इसमें 13 फीसदी का उछाल आया है. रेवेन्यू 24.9 फीसदी की तेजी के साथ 29044 करोड़ रहा. मार्जिन 3.10 फीसदी उछाल के साथ 9.8 फीसदी रहा.

Tue, Jan 24, 2023, 01:31 PM

CG Power का रिजल्ट कैसा रहा?

CG Power ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. नेट  प्रॉफिट में 58.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 227.9 करोड़ रहा. रेवेन्यू सालाना आधार पर 14.5 फीसदी उछाल के साथ 1775.4 करोड़ रहा. EBITDA 32.5 फीसदी की तेजी के साथ 275.8 करोड़ रहा. मार्जिन सालाना आधार पर 13.4 फीसदी से बढ़कर 15.5 फीसदी रहा.

Tue, Jan 24, 2023, 01:30 PM

Supreme Industries का रिजल्ट कैसा रहा?

Supreme Industries ने तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. नेट प्रॉफिट में 14.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह  210 करोड़ रहा. रेवेन्यू 18.8 फीसदी उछाल के साथ 2310.7 करोड़ रहा. EBITDA 4.6 फीसदी की गिरावट के साथ 303.4 करोड़ रहा. मार्जिन 16.3 फीसदी से घटकर 13.1 फीसदी रहा. यह कैलकुलेशन सालाना आधार पर है.

Tue, Jan 24, 2023, 12:21 PM

Tata Communications 5 फीसदी टूटा

रिजल्ट के बाद टाटा कम्युनिकेशन का शेयर 5 फीसदी तक टूट गया. यह स्टॉक अभी 1325 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1430 रुपए और न्यूनतम स्तर 856 रुपए है. दिसिंबर तिमाही में इनकम में 2.2 फीसदी का उछाल आया और यह 4528 करोड़ रहा. प्रॉफिट 25.9 फीसदी की गिरावट के साथ 394 करोड़ रहा. मार्जिन 25.5 फीसदी से घटकर 23.8 फीसदी पर आ गया. कामकाजी मुनाफा 4.6 फीसदी घटकर 10078 करोड़ हो गया है.

Tue, Jan 24, 2023, 12:10 PM

एक्‍सपर्ट ने इस PSU स्‍टॉक को बनाया अपना बजट पिक

मार्केट एक्सपर्ट और कोटक सिक्‍युरिटीज के श्रीकांत चौहान ने अपनी बजट पिक में RCF (Rashtriya Chemicals and Fertilizers) को शामिल किया है. इस PSU स्‍टॉक में निवेशकों को आगे 63 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 1 साल में अबतक शेयर में करीब 61 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.  श्रीकांत चौहान ने RCF को अपनी बजट पिक में शामिल करते हुए 200 का टारगेट दिया है. 23 जनवरी 2023 को स्‍टॉक का भाव 123.55 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 63 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 1 साल में 61 फीसदी उछल चुका है. बीते 6 महीने में स्‍टॉक में 44 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है.

Tue, Jan 24, 2023, 10:55 AM

Poonawalla Fincorp में 6% का उछाल

दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद पूनावाला फिनकॉर्म में 6 फीसदी की तेजी है. यह शेयर 306 रुपए पर पुहंच गया है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 344 रुपए और न्यूनतम स्तर 209 रुपए है. शानदार रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए 350 रुपए का टारगेट दिया है.

Tue, Jan 24, 2023, 10:24 AM

 ₹150 से भी कम कीमत वाले शेयर पर एक्सपर्ट Bullish

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. एक्सपर्ट ने रिटेल निवेशकों (Retail Investors) को वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिहाज से दांव लगाया जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए  ITD Cementation को चुना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ITD Cementation - Buy

CMP - 128

Target Price - 143/150

Duration - 4-6 महीने

Tue, Jan 24, 2023, 09:25 AM

डॉलर के मुकाबले रुपया 11  पैसे की गिरावट के साथ 80.50 पर खुला. कल डॉलर के मुकाबले रुपया 81.39 पर बंद हुआ था. कच्चा तेल 88 डॉलर के पार पहुंच गया है.

Tue, Jan 24, 2023, 08:39 AM

Tata Communications Q3 Results

Tata Communications ने भी दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. इनकम में 2.2 फीसदी का उछाल आया और यह 4528 करोड़ रहा. प्रॉफिट 25.9 फीसदी की गिरावट के साथ 394 करोड़ रहा. मार्जिन 25.5 फीसदी से घटकर 23.8 फीसदी पर आ गया. कामकाजी मुनाफा 4.6 फीसदी घटकर 10078 करोड़ हो गया है.

Tue, Jan 24, 2023, 08:23 AM

Concor का रिजल्ट कैसा रहा?

Concor के रिजल्ट की बात करें तो इनकम में 3.5 फीसदी की तेजी आई और यह 1988 करोड़ रही. प्रॉफिट 3.5 फीसदी की तेजी के साथ 297 करोड़ रहा. मार्जिन 24 फीसदी से घटकर 21 फीसदी पर आ गया है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6.4 फीसदी की गिरावट के साथ 426 करोड़ रहा.

Tue, Jan 24, 2023, 08:03 AM

Axis Bank के लिए ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया है

ब्रोकरेज रिपोर्ट की बात करें तो मार्गन स्टैनली ने एक्सिस बैंक के लिए ओवरवेट की रेटिंग दी है और 1200 रुपए का टारगेट दिया है. Bernstein ने आउट परफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट 1000 रुपए का दिया है. CLSA ने खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट 1250 रुपए का दिया है. UBS ने खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 1100 रुपए का दिया है. Macquarie ने न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट 790 रुपए का दिया है.

Tue, Jan 24, 2023, 07:14 AM

बैंक लॉकर की डेडलाइन बढ़ी

Tue, Jan 24, 2023, 06:49 AM

IDBI Bank का Q3 रिजल्ट

IDBI Bank ने भी दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 60 फीसदी की तेजी रही और यह 927 करोड़ रहा. एक साल पूर्व की समान तिमाही में यह 578 करोड़ रहा था. नेट इंटरेस्ट इनकम में 23 फीसदी की तेजी आई और यह 2925 करोड़ रही. ग्रॉस एनपीए घटकर 13.82 फीसदी पर आ गया जो एक साल पहले 21.68 फीसदी था. प्रोविजनिंग 233 करोड़ का रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 71 बेसिस प्वाइंट्स के सुधार के साथ 4.59 फीसदी रहा. एडवांस में 17.3 फीसदी की तेजी रही और यह 1.48 लाख करोड़ रहा. डिपॉजिट्स में 4.5 फीसदी की तेजी आई और यह 2.32 लाख करोड़ रहा.

Tue, Jan 24, 2023, 06:42 AM

Gland Pharma का Q3 रिजल्ट

Gland Pharma ने भी सोमवार को दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया.  कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 231.95 करोड़ रहा. एक साल पहले कंपनी ने 273 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया था. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 938.29 करोड़ रहा. एक साल पहले यह 1063.33 करोड़ रहा था. EBITDA मार्जिन 36 फीसदी से घटकर 35 फीसदी रहा. सप्लाई चेन की समस्या का कंपनी की कमाई पर बुरा असर हुआ.

Tue, Jan 24, 2023, 06:42 AM

Poonawalla Fincorp का Q3 रिजल्ट

Poonawalla Fincorp एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है. दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 88 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 150 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 519 करोड़ रही. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 94 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 10.7 फीसदी रहा. ग्रॉस एनपीए घटकर 1.69 फीसदी पर पहुंच गया. सालाना आधार पर इसमें 236 bps की कमी आई. नेट एनपीए 0.89 फीसदी रहा. इसमें 108 bps की कमी आई.

Tue, Jan 24, 2023, 06:24 AM

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

Maruti Suzuki India, HDFC Asset Management Company, Colgate-Palmolive, CG Power and Industrial Solutions,  Motilal Oswal Financial Services, Nazara Technologies, Pidilite Industries, Chalet Hotels, Gateway Distriparks, Granules India, Indoco Remedies, Indus Towers, Latent View Analytics, Macrotech Developers,PNB Housing Finance, SBI Cards and Payment Services, Sona BLW Precision Forgings, Tata Coffee, TVS Motor Company, and United Spirits का रिजल्ट आज आएगा.

Tue, Jan 24, 2023, 06:24 AM

Axis Bank का रिजल्ट

प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक Axis Bank ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 62% बढ़ा है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक एक्सिस बैंक का प्रॉफिट अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 5,853 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 3614 करोड़ रुपए था. इसी तरह नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII में भी 32% की बढ़ोतरी हुई है. Q3 में एक्सिस बैंक का NII 11,459 करोड़ रुपए रहा. जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन ( NIM) 4.26% रहा, जिसमें सालाना आधार पर 73 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा हुआ है. एक्सचेंज  फाइलिंग में कंपनी (Axis Bank Q3 Results) ने बताया कि फी इनकम भी पिछले साल की तुलना में 23% बढ़कर 4,101 करोड़ रुपए रहा. बैंक के मुताबिक कुल फीस इनकम में सालाना आधार पर 69% की ग्रोथ दर्ज की गई है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Petrol-Diesel Price Today: नई रेट लिस्ट जारी, आपके शहर में 1 Lt तेल डलवाने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे? तुरंत चेक करें

विनोद कुमार हो सकते हैं इंडियन बैंक के नए MD और CEO, FSIB ने की नाम की सिफारिश

अगले डेढ़ साल में 24.5% भागने को तैयार ये स्टॉक, SBI Securities ने कहा खरीदें, नोट कर लें TGT