• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: सेंसेक्स 224 अंक उछलकर 59932 और निफ्टी 17610 पर बंद; Adani Enterprises 27% टूटा

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 224 अंक उछलकर 59932 और निफ्टी 17610 पर बंद; Adani Enterprises 27% टूटा

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: February 02, 2023, 03.50 PM IST,

Stock Market Live Updates today on 2 February 2023 BSE NSE Sensex Nifty current level Adani Enterprises FPO HDFC Titan results

Stock Market Highlights: निचले स्तरों पर खरीदारी के कारण बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 224 अंक मजबूत होकर 59932, निफ्टी 6 अंक गिरावट के साथ 17610 और बैंक निफ्टी 156 अंक उछल कर 40669 के स्तर पर बंद हुआ. आज फिर अदानी ग्रुप के स्टॉक्स पर दबाव दिखा. Adani Enterprises का शेयर करीब 27 फीसदी गिरावट के साथ 1565 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 1495 रुपए तक फिसला था जो 52 हफ्तों का नया लो है. ग्रुप के ज्यादातर स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा और कई स्टॉक्स 52 हफ्तों के नए न्यूनतम स्तर पर हैं. सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने के बावजूद ITC के शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी रही. आज इस स्टॉक ने 52 हफ्तों का नया रिकॉर्ड बनाया.

हाइलाइट्स

Thu, Feb 02, 2023, 03:49 PM

Adani Group Stocks में भारी गिरावट का बड़ा कारण सिटी ग्रुप की तरफ से लिया गया फैसला है. इसके बाद ग्रुप के ज्यादातर स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा. ज्यादातर स्टॉक्स 52 हफ्ते के नये लो पर हैं.

Thu, Feb 02, 2023, 03:17 PM

Dr Lal PathLabs ने रिजल्ट जारी किया. प्रॉफिट 7.9 फीसदी की गिरावट के साथ 52.8 करोड़ रहा. रेवेन्यू 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 489.4 करोड़ रहा. EBITDA 3.5 फीसदी उछाल के साथ 113 करोड़ रहा. मार्जिन 1.10 फीसदी उछाल के साथ 23.1 फीसदी रहा.

Thu, Feb 02, 2023, 03:16 PM

Titan ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट 3.6 फीसदी की गिरावट के साथ 951 करोड़ रहा. रेवेन्यू 14.3 फीसदी उछाल के साथ 10875 करोड़ रहा. EBITDA 4.9 फीसदी गिरावट के साथ 1330 करोड़ रहा. मार्जिन 250 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 12.2 फीसदी रहा.

Thu, Feb 02, 2023, 02:23 PM

HDFC ने तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट 13.2 फीसदी उछाल के साथ 3691 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 29.2 फीसदी उछाल के साथ 4840 करोड़ रही.

Thu, Feb 02, 2023, 01:14 PM

DB Corp का रिजल्ट

DB Corp ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 44.2 फीसदी की गिरावट के साथ 48.3 करोड़ रहा. रेवेन्यू 3.7 फीसदी उछाल के साथ 565.8 करोड़ रहा. EBITDA 34.8 फीसदी गिरावट के साथ 92 करोड़ रहा. मार्जिन सालाना आधार पर 25.9 फीसदी से घटकर 16.3 फीसदी पर आ गया.

Thu, Feb 02, 2023, 01:13 PM

Zydus Wellness का रिजल्ट

Zydus Wellness  ने भी रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट 15.9 फीसदी की गिरावट के साथ 19.6 करोड़ रहा. रेवेन्यू 7 फीसदी उछाल के साथ 415.6 करोड़ रहा. EBITDA 12.4 फीसदी की गिरावट के साथ 28.2 करोड़ रहा. एबिटा मार्जिन 8.3 फीसदी से घटकर 6.8 फीसदी रहा.

 

Thu, Feb 02, 2023, 01:12 PM

Hind Rectifiers  का रिजल्ट

Hind Rectifiers ने तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 84.7 फीसदी उछाल के साथ 2.4 करोड़ रहा. रेवेन्यू 3.2 फीसदी उछाल के साथ 97.2 करोड़ रहा. EBITDA 40.1 फीसदी उछाल के साथ 6.5 करोड़ रहा. मार्जिन सालाना आधार पर 5 फीसदी से बढ़कर 6.7 फीसदी रहा.

Thu, Feb 02, 2023, 11:44 AM

HDFC Life 52 हफ्ते के नए लो पर

बजट में इंश्योरेंस सेक्टर को लेकर घोषणा के बाद आज HDFC Life में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह स्टॉक 485 रुपए के स्तर पर है. यह 52 हफ्ते का नया लो है.

Thu, Feb 02, 2023, 11:43 AM

ITC 52 हफ्ते की नई उंचाई पर

सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने के बावजूद ITC के शेयरों में आज 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. यह शेयर आज 385 रुपए तक पहुंचा जो 52 हफ्ते का नया हाई है.

Thu, Feb 02, 2023, 10:44 AM

Adani Green Energy में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है और यह 1039 रुपए  पर है. यह 52 हफ्ते का नया लो है. Adani Ports में करीब 15 फीसदी की गिरावट आई थी और यह 424 रुपए पर पहुंच गया. यह 52 हफ्ते का नया लो है. Adani Power 5 फीसदी टूटकर 202 रुपए और Adani Wilmar 5 फीसदी टूटकर 421 रुपए पर है.

Thu, Feb 02, 2023, 10:44 AM

Adani Enterprises 15% टूटा

Adani Enterprises में 15 फीसदी की गिरावट आई और यह 1815 रुपए पर पहुंच गया. Adani Total Gas में 10 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगा है. यह स्टॉक 1707 रुपए पर है. 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1510 रुपए है. Adani Transmission में 15 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगा है और यह स्टॉक 1551 रुपए पर है. यह 52 हफ्ते का नया लो है.

Thu, Feb 02, 2023, 10:26 AM

अदानी ग्रुप को लेकर RBI का एक्शन

Adani Group को बांटे गए लोन को लेकर RBI एक्शन में दिख रहा है. रिजर्व बैंक ने बैंकों से पूछा है कि वह बताएं कि अदानी ग्रुप को कितना लोन बांटा गया है. बता दें कि अदानी ग्रुप पर कुल 1.9 लाख करोड़ का कर्ज है. इसमें बैंकों का कर्ज करीब 80 हजार करोड़ रुपए है. कर्ज के इस हिस्से में PSU बैंकों का योगदान 25-30 फीसदी और प्राइवेट बैंक का कर्ज 10 फीसदी है.

Thu, Feb 02, 2023, 09:14 AM

Adani Group को मार्जिन लोन पर रोक

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सिटी ग्रुप ने Adani Securities के मार्जिन लोन पर रोक का फैसला किया है. इससे पहले क्रेडिट सुईस ने अदानी ग्रुप के बॉन्ड को लेने से मना कर दिया था. इसके बाद सिटी ग्रुप का यह फैसला आया है.

Thu, Feb 02, 2023, 08:26 AM

Tata Chemicals के रिजल्ट की बात करें तो प्रॉफिट 32 फीसदी उछाल के साथ 398 करोड़ रहा. इनकम 32 फीसदी उछाल के साथ 4148 करोड़ रही.

Thu, Feb 02, 2023, 08:25 AM

Ashok Leyland का रिजल्ट

Ashok Leyland का रिजल्ट सभी पैमानों पर उम्मीद से बेहतर रहा. इनकम 63 फीसदी उछाल के साथ 9030 करोड़ रही. प्रॉफिट करीब 63 गुन बढ़कर 361 करोड़ रहा. मार्जिन 4 फीसदी से बढ़कर 8.8 फीसदी रहा. कामकाजी मुनाफा 3.5 गुना बढ़कर 798 करोड़ रुपए रहा.

Thu, Feb 02, 2023, 08:14 AM

Alembic Pharma का रिजल्ट

Alembic Pharma का प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 29.1 फीसदी गिरावट के साथ 121.9 करोड़ रहा. रेवेन्यू 18.7 फीसदी के उछाल के साथ 1509 करोड़ रहा. ऑपरेशनल प्रॉफिट 2.9 फीसदी के उछाल के साथ 248.7  करोड़ रुपए रहा, जबकि मार्जिन सालाना आधार पर 19 फीसदी से घटकर 16.5 फीसदी रहा.

Thu, Feb 02, 2023, 08:07 AM

Hindustan Copper का रिजल्ट

Hindustan Copper ने तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया. प्रॉफिट 53.3 फीसदी की गिरावट के साथ 80.2 करोड़ रहा. रेवेन्यू 2.3 फीसदी उछाल के साथ 557 करोड़ रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 13.4 फीसदी गिरावट के साथ 113.9 करोड़ रहा. मार्जिन सालाना आधार पर 24.2 फीसदी से घटकर 20.5 फीसदी रहा.

Thu, Feb 02, 2023, 08:05 AM

रिजल्ट के बाद ब्रिटानिया में खरीद की सलाह

ब्रोकरेज की बात करें तो CLSA ने IDFC First  बैंक के लिए खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 75 रुपए का रखा है. मार्गन स्टैनली ने इंडसइंड बैंक के लिए ओवरवेट की रेटिंग और 1525 रुपए का टारगेट दिया है. जेफरीज ने ब्रिटानिया के लिए खरीदारी की सलाह और 5000 रुपए का टारगेट दिया है. Jubilant Food के लिए मार्गन स्टैनली ने 560 रुपए का टारगटे और ओवरवेट की रेटिंग दी है.

Thu, Feb 02, 2023, 07:17 AM

Adani FPO: उठा-पटक के बीच अदानी का यू-टर्न

Adani FPO: अदानी ग्रुप ने अदानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को लेकर बड़ा फैसला किया है. अदानी ग्रुप (Adani Group) ने अपना FPO वापस लेने का फैसला किया है. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का FPO जारी किया था और 31 जनवरी तक यहां निवेशकों को पैसा लगाने का मौका था. लेकिन बजट वाले दिन कंपनी ने अपने FPO को वापस लेने का फैसला किया है. हालांकि निवेशकों के पैसे को वापस करने का भी वादा किया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि वो निवेशकों के पैसे को वापस कर देगी, लेकिन अब FPO को वापस लेने का फैसला लिया जा चुका है.

Thu, Feb 02, 2023, 06:47 AM

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

आज HDFC, Tata Consumer Products, Titan Company, Aditya Birla Capital, Aegis Logistics, Apollo Tyres, Bajaj Electricals, Berger Paints India, Birlasoft, Cera Sanitaryware, Coromandel International, Crompton Greaves Consumer Electricals, Dabur India, Deepak Fertilisers, Godrej Properties, Karnataka Bank, Max India, SIS, Ujjivan Small Finance Bank और Welspun Corp जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में पैसा डबल, रखें नजर

Winter Session: 25 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, पुरानी संसद भवन में ही होगा ये काम

Mahakumbh: चप्पे-चप्पे पर होगी 'तीसरी आंख' की निगरानी, AI लैस कैमरे करेंगे रेलवे स्टेशनों पर संदिग्धों की पहचान