Stock Market Highlights: 223 अंकों की तेजी के साथ 61133 पर सेंसेक्स और Nifty 18191 पर बंद; Airtel, SBI में तेजी
Stock Market Live Updates Sensex Nifty NSE BSE Alert Share Market Today Highlights 29-12-2022 Dow Jones SGX Nifty Gold price today
Stock Market Highlights: कल की मामूली गिरावट के बाद आज बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 223 अंकों की तेजी के साथ 61133 पर बंद हुआ. निफ्टी 68 अंकों की तेजी के साथ 18191 पर, बैंक निफ्टी 424 अंकों की तेजी के साथ 43252 पर बंद हुआ. आज की तेजी में बैंकिंग, मेटल और ऑयल एंड गैस का बड़ा योगदान रहा. सेंसेक्स के टॉप-30 में 19 शेयर तेजी के साथ और 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. भारती एयरटेल, स्टेट बैंक, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक का शेयर टॉप गेनर्स रहा. टाटा मोटर्स, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज में गिरावट रही. डॉलर के मुकाबले रुपए में मामूली तेजी रही. यह 5 पैसा मजबूत होकर 82.80 के स्तर पर बंद हुआ.
सुबह कैसा खुला बाजार?
ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का असर दिखा. आज सुबह सेंसेक्स 278 अंकों की गिरावट के साथ 60631 पर और निफ्टी 76 अंकों की गिरावट के साथ 18045 के स्तर पर खुला. बैंक निफ्टी 142 अंकों की गिरावट के साथ 42684 पर खुला. शुरुआती कारोबार में ऑटो, बैंकिंग, मीडिया इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. सन फार्मा और भारती एयरटेल को छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे. टाटा मोटर्स, LT, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज में करीब 1 फीसदी की गिरावट थी.
हाइलाइट्स
Thu, Dec 29, 2022, 03:57 PM
2022 के आखिरी एक्सपायरी के दिन बाजार तेजी के साथ बंद
Thu, Dec 29, 2022, 03:13 PM
2023 के लिए इस स्टॉक पर लगाएं दांव
साल 2023 के लिए जी बिजनेस के एक्सपर्ट और kiranjadhav.com के सीईओ आशीष केलकर ने टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ( Tourism Finance Corporation) को चुना है. वर्तमान में यह स्टॉक 83 रुपए का है. टारगेट 130 रुपए का दिया गया है. 65 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. ड्यूरेशन 12 महीने का होगा.
Thu, Dec 29, 2022, 02:45 PM
भसीन के हसीन स्टॉक्स
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज UltraTechFut , Gujarat Gas और Bajaj Finance में क्यों दी निवेश की सलाह?
Thu, Dec 29, 2022, 02:43 PM
2022 में कैसी रही रुपए की चाल?
Thu, Dec 29, 2022, 02:42 PM
AIIMS से डिस्चार्ज हुईं सीतारमण
Thu, Dec 29, 2022, 02:17 PM
मेघा इंजीनियरिंग को मिला प्रोजेक्ट
बॉम्बे कुर्ला कॉम्प्लेक्स बुलेट ट्रेन स्टेशन (BKC Bullet train station) को लेकर मेघा इंजीनियरिंग और HCC ने मिलकर सबसे कम बोली लगाई है. यह बोली 3681 करोड़ी की है.
Thu, Dec 29, 2022, 02:15 PM
भसीन के हसीन शेयर्स
Thu, Dec 29, 2022, 12:06 PM
मुदित गोयल से 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स
Thu, Dec 29, 2022, 10:31 AM
KFin Technologies 3% टूटा
KFin Technologies IPO Listing: के-फिन टेक्नोलॉजी का आईपीओ आज लिस्ट हुआ. 366 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले यह NSE पर 367 रुपए पर लिस्ट हुआ. BSE पर यह 369 रुपए में लिस्ट हुआ. लिस्टिंग के बाद शेयर पर दबाव है. शुरुआती कारोबार में यह करीब 3 फीसदी तक टूटा
Thu, Dec 29, 2022, 10:03 AM
जैन सा'ब के GEMS...
Thu, Dec 29, 2022, 10:02 AM
भसीन के हसीन शेयर्स
Thu, Dec 29, 2022, 09:34 AM
KFin Technologies IPO: लिस्टिंग के बाद इन्वेस्टर्स क्या करें?
Thu, Dec 29, 2022, 09:00 AM
FMCG स्टॉक्स में तेजी की उम्मीद
Tata Steel का शेयर बीते कुछ कारोबारी सत्रों से काफी एक्टिव है. कंपनी वंदे भारत ट्रेनों के लिए हाई एंड सीटिंग, पैनलिंग की सप्लाई करेगी. FMCG सेगमेंट में Patanjali Foods, Adani Wilmar, Britannia, Nestle पर नजर रखें, क्योंकि RBD पाम ऑयल, पामोलीन के फ्री इंपोर्ट की मियाद बढ़ाई गई है. यह मियाद अगले आदेश तक बढ़ाई गई है.
Thu, Dec 29, 2022, 08:42 AM
पावर स्टॉक्स पर रखें नजर
PowerGrid, Torrent Power, NTPC जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें, क्योंकि इलेक्ट्रिसिटी की कीमतों पर कैपिंग जारी रहेगी. पावर एक्सचेंज पर CERC के अगले आदेश तक जारी रहेगा 12 रुपए यूनिट का कैप. बिजली की भारी मांग के बीच इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटर ने यह आदेश दिया है.
Thu, Dec 29, 2022, 08:41 AM
JSW Energy में दिखेगा मूवमेंट
Devyani International में ग्रुप ऑफ कंपनीज के विलय को लेकर बैठक होगी. Shriram Finance के 17.43 करोड़ शेयर लिस्ट होने वाले हैं. खबरों के दम पर JSW Energy पर नजर रखें. कंपनी ने Ind-Barath Energy का अधिग्रहण पूरा किया है. यह डील 1050 करोड़ की है. 24 महीने में इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा.
Thu, Dec 29, 2022, 08:41 AM
Stocks in News Today
Stocks in News: टेक शेयरों में गिरावट जारी है. नतीजन अमेरिकी बाजार दबाव में है और डाओ जोन्स 365 अंक टूटा. SGX Nifty भी कमजोरी की तरफ इशारा कर रहा है. दिसंबर वायदा सीरीज के लिए आज एक्सपायरी है. उसके बाद इस साल के लिए कल आखिरी कारोबारी सत्र होगा. इसके अलावा KFin Technology की आज लिस्टिंग है. खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और किन स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. आज Amara Raja Batteries का फ्यूचर एंड ऑप्शन में आखिरी दिन है. वह F&O से बाहर हो रहा है.
Thu, Dec 29, 2022, 08:02 AM
ठंड का कहर, नोएडा- ग्रेटर नोएडा में स्कूल बंद
Thu, Dec 29, 2022, 07:42 AM
US में बिकवाली
Thu, Dec 29, 2022, 07:41 AM
IRCTC के 3 करोड़ पैसेंजर्स का डेटा चोरी, जानिए पूरी खबर
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.