• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: 361 अंकों की तेजी के साथ 60927 पर सेंसेक्स और Nifty 18132 पर बंद, टाटा स्टील 6% उछला

Stock Market Highlights: 361 अंकों की तेजी के साथ 60927 पर सेंसेक्स और Nifty 18132 पर बंद, टाटा स्टील 6% उछला

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: December 27, 2022, 03.43 PM IST,

Stock Market Live Updates Sensex Nifty NSE BSE Alert Share Market Today Highlights 27-12-2022

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही. सेंसेक्स  361 अंकों की तेजी के साथ 60927 और निफ्टी 117 अंकों की तेजी के साथ 18132 पर बंद हुआ. आज मेटल्स में 4.23 फीसदी की तेजी रही. PSU बैंक में 1.29 फीसदी, रियल्टी में 1.25 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.88 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स के टॉप-30 में 25 शेयर तेजी के साथ और पांच गिरावट के साथ बंद हुए. टाटा स्टील में 6 फीसदी की शानदार तेजी रही. टाटा मोटर्स में 2.7 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. इसके अलावा एशियन पेंट्रस, विप्रो और LT में तेजी रही. डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट दर्ज की गई. यह 20 पैसे की गिरावट के साथ 82.85 के स्तर पर बंद हुआ

हाइलाइट्स

Tue, Dec 27, 2022, 03:43 PM

117 अंक चढ़कर 18,132 पर बंद

Tue, Dec 27, 2022, 02:26 PM

संजीव भसीन के हसीन शेयर

IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Vedanta, Siemens और Chambal Fertilisers में क्यों दी निवेश की सलाह?

Tue, Dec 27, 2022, 01:28 PM

चौतरफा खरीदारी से मेटल शेयरों में रौनक

Tue, Dec 27, 2022, 01:07 PM

सिमी भौमिक से 3 बेहतरीन मिडकैप

Tue, Dec 27, 2022, 12:21 PM

नए साल में बढ़ेगा गोल्ड कारोबार

Tue, Dec 27, 2022, 10:28 AM

New Year Picks 2023

Tue, Dec 27, 2022, 10:28 AM

अमेरिका में बर्फीले तूफान से किन शेयरों पर असर?

Tue, Dec 27, 2022, 10:27 AM

'Bhasin Ke Haseen Shares'

Tue, Dec 27, 2022, 09:49 AM

शुगर स्टॉक्स में बंपर तेजी

एथेनॉल उत्पादन पर शुगर मिल्स को 100 फीसदी इंसेंटिव देने की तैयारी है. आज शुगर स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है. बलरामपुर चीनी में 3 फीसदी, श्री रेणुका शुग्रस में करीब 5 फीसदी,  EID पैरी में 1.8 फीसदी, त्रिवेणी इंजीनियरिंग में करीब 4 फीसदी की तेजी है.

Tue, Dec 27, 2022, 09:48 AM

बाजार पर बिकवाली हावी

कारोबार के 1 घंटे के भीतर बाजार में बिकवाली हावी हो गया है. सेंसेक्स में 50 अंकों से अधिक गिरावट है. यह 60500 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी ठीक 18000 के स्तर पर बना हुआ है. निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स पर बिकवाली का बोझ है. PSU बैंक इंडेक्स में आधे फीसदी की तेजी है.

Tue, Dec 27, 2022, 09:41 AM

Voltamp Transformers के लिए क्या है टारगेट?

संदीप जैन ने आज Voltamp Transformers Ltd में खरीदारी की सलाह दी है. इसके लिए टारगेट प्राइस 2950-2990 रुपए रखा गया है. वर्तमान में यह स्टॉक 2570 रुपए के स्तर पर है. 4-6 महीने का वक्त दिया गया है.

Tue, Dec 27, 2022, 08:59 AM

DLF को नोएडा अथॉरिटी से मिला नोटिस

DLF का शेयर आज चर्चा में रहेगा, क्योंकि उसे नोएडा अथॉरिटी की तरफ से 235 करोड़ का नोटिस मिला है. यह मॉल ऑफ इंडिया के जमीन मामले से जुड़ा है. इसके अलावा मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए हैं. ऐसे में डेयरी स्टॉक जैसे Parag Milk, Doodla Diary जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.

Tue, Dec 27, 2022, 08:46 AM

चर्चा वाले शेयर

NTPC, Tata Power पर नजर रखें, क्योंकि दिसंबर में दिल्ली में बिजली की रिकॉर्ड खपत हुई है. Capri ग्लोबल की 28 दिसंबर को होने वाली बोर्ड बैठक रद्द कर दी गई है. इसके अलावा टाटा मोटर्स, विप्रो, NDTV, NTPC, Jet Airways, Suven फार्मा जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.

Tue, Dec 27, 2022, 08:42 AM

Elin Electronics IPO का आज अलॉटमेंट

Elin Electronics IPO के लिए आज अलॉटमेंट डेट है.  इस आईपीओ को 3.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. Filatex में शेयर का विभाजन होने वाला है. Radiant Cash Management IPO में आज निवेश का आखिरी मौका है. दूसरे दिन तक यह आईपीओ महज 11 फीसदी भरा था. इश्यू प्राइस 94-99 रुपए रखा गया है, जबकि यह आईपीओ 388 करोड़ का है. इसमें फ्रेश इश्यू 60 करोड़ का है. 328 करोड़ की हिस्सेदारी प्रमोटर्स बेच रहे हैं.

Tue, Dec 27, 2022, 07:40 AM

डाओ फ्यूचर्स में 180 अंकों की तेजी

Tue, Dec 27, 2022, 07:39 AM

एशिया के बाजार अच्छे मूड में

ग्लोबल मार्केट के अनुरूप एशियाई बाजार में तेजी है. जापान समेत अन्य एशिया बाजारों में 0.5% तक तेजी देखी जा रही है. हॉन्ग कॉन्ग, UK, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा में आज छुट्टी है. चीन में कोरोना प्रतिबंध से ढील दी गई है. सभी यात्रियों के लिए क्वॉरंटीन के नियमों को रद्द किया गया है. गोल्ड में तेजी का सिलसिला दिख रहा है. यह 1810 डॉलर के स्तर पर है.

Tue, Dec 27, 2022, 06:31 AM

Gold rate today: सोना 121 रुपए महंगा हुआ

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 121 रुपए की तेजी के साथ 54,721 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 54,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 100 रुपए की तेजी दर्शाती 69,050 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. बता दें कि क्रिसमस की छुट्टियों के कारण आज कॉमेक्स का हाजिर बाजार बंद है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

₹7000 से कम कीमत वाला दमदार स्मार्टफोन लॉन्च , भारत में पहली बार मिलेगा ये खास प्रोसेसर, तीन साल तक नहीं होगा हैंग

शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई के लिए खरीद लें ये 2 Stocks! एक्सपर्ट ने बता दिया मुनाफे वाला टारगेट

मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर