• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: 319 अंक उछलकर 60941 पर सेंसेक्स और निफ्टी 18118 पर बंद, HUL 1.9% मजबूत

Stock Market Highlights: 319 अंक उछलकर 60941 पर सेंसेक्स और निफ्टी 18118 पर बंद, HUL 1.9% मजबूत

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: January 23, 2023, 03.47 PM IST,

Stock Market Live Updates Sensex Nifty NSE BSE Alert Share Market Today Highlights 23 January 2023 Gold rate Crude Oil Dollar vs Rupees

Stock Market Highlights: दो दिनों की गिरावट पर विराम लगा और हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. IT, बैंकिंग, ऑटो और हेल्थकेयर इंडेक्स में शानदार तेजी रही. 319 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 60941, निफ्टी 90 अंकों की तेजी के साथ 18118 और बैंक निफ्टी 314 अंक मजबूत होकर 42821 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के टॉप-30 में 21 शेयर तेजी के साथ और 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.  हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा और टाटा मोटर्स आज के टॉप गेनर्स रहे. अल्ट्राटेक सीमें, NTPC और टाटा स्टील आज के टॉप लूजर्स रहे. रुपए में आज 27 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले यह 81.39 पर बंद हुआ.

हाइलाइट्स

Mon, Jan 23, 2023, 03:46 PM

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज सनफार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आयशर मोटर्स, UPL, टेक महिंद्रा निफ्टी के टॉप-5 गेनर्स रहे. अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, NTPC, टाटा स्टील और JSW स्टील आज के टॉप 5 लूजर्स रहे.

Mon, Jan 23, 2023, 03:00 PM

Karur Vysya Bank  का रिजल्ट कैसा रहा? 

Karur Vysya Bank ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. नेट प्रॉफिट में 56 फीसदी की तेजी आई और यह 289.3 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 29.4 फीसदी की तेजी के साथ 889 करोड़ रही. ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 3.97 फीसदी से घटकर 2.66 फीसदी रहा. नेट एनपीए 1.36 फीसदी से घटकर 0.89 फीसदी रहा.  ग्रॉस एनपीए 1674.3 करोड़ रहा, जबकि नेट एनपीए 55.4 करोड़ रहा.

Mon, Jan 23, 2023, 03:00 PM

Jindal Stainless का रिजल्ट कैसा रहा

Jindal Stainless ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है.  नेट प्रॉफिट में 27.8 फीसदी की तेजी रही और यह 315 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 12 फीसदी की तेजी रही और यह 6349 करोड़ रहा. EBITDA 34.1 फीसदी की गिरावट के साथ 524.7 करोड़ रहा. EBITDA मार्जिन 14.1 फीसदी से घटकर 8.3 फीसदी रहा.

Mon, Jan 23, 2023, 01:17 PM

विकास सेठी के 3 बेहतरीन मिडकैप्स

सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने 3 मिडकैप्स में निवेश की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म में  Vesuvius India में निवेश का सलाह है.  मीडियम टर्म में  Greaves Cotton में निवेश की सलाह है. इसके लिए टारगेट 1630 रुपए का है. इसके लिए टारगेट 170 रुपए का है. लॉन्ग टर्म में Gabriel India में निवेश का सलाह है. इसके लिए टारगेट 250 रुपए का है.

Mon, Jan 23, 2023, 01:16 PM

Tamilnad Mercantile Bank का रिजल्ट

Tamilnad Mercantile Bank ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 37.9 फीसदी की तेजी रही और यह 280 करोड़ के करीब रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 18 फीसदी मजबूती के साथ 534 करोड़ रही. ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 593.3 करोड़ से घटकर 591.1 करोड़ रहा. नेट एनपीए घटकर 259.1 करोड़ रहा. ग्रॉस एनीए 1.70 फीसदी रहा, जबकि नेट एनपीए 0.75 फीसदी रहा. बैंक का प्रोविजन 32.9 करोड़ रहा.

 

Mon, Jan 23, 2023, 12:14 PM

Canara Bank का रिजल्ट शानदार

केनरा बैंक ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 2881 करोड़ का रहा है. नेट इंटरेस्ट इनकम 8599 करोड़ रही. प्रॉफिट में सालाना आधार पर 91.8 फीसदी और NII में 23.8 फीसदी की तेजी रही. बैंक ने बाजार के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है.

Mon, Jan 23, 2023, 11:19 AM

Expert Stocks: संदीप जैन ने CAMS के लिए क्या टारगेट दिया?

संदीप जैन ने आज CAMS को निवेश के लिए चुना है. यह शेयर 2335 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए अगले 4-6 महीने का टारगेट 2700/2790 रुपए का दिया गया है. कंप्यूटर एज मैनेजेमेंट सर्विसेज के शेयर के लिए 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2948 रुपए और न्यूनतम स्तर 2037 रुपए है.

Mon, Jan 23, 2023, 11:14 AM

South Indian Bank  के लिए क्या दिया टारगेट

Budget 2023 से पहले JM फाइनेंशियल के राहुल शर्मा ने South Indian Bank में निवेश की सलाह दी है. इसके लिए टारगेट 25 रुपए और स्टॉपलॉस 15 रुपए का दिया गया है. यह शेयर इस समय 18 रुपए के स्तर पर है.

Mon, Jan 23, 2023, 11:13 AM

Dolly Khanna Portfolio: इन 2 मल्‍टीबैगर स्‍टॉक्‍स में बढ़ाई हिस्‍सेदारी

Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार की दिग्‍गज निवेशक डॉली खन्‍ना (Dolly Khanna) ने दिसंबर 2022 के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल दो मल्‍टीबैगर स्‍टॉक्‍स में हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. डॉली खन्‍ना ने अक्‍टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान अपैरल सेक्‍टर की कंपनी मोंटे कार्लो फैशंस लिमिटेड (Monte Carlo Fashions Ltd) और पीवीसी पाइप्‍स बनाने वाली प्रमुख कंपनी प्रकाश पाइप्‍स (Prakash Pipes) में हिस्‍सेदारी 0.1-0.1 फीसदी बढ़ाई है. ये दोनों स्‍टॉक डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो में दिसंबर 2021 तिमाही से हैं.दोनों स्‍टॉक्‍स के रिटर्न की बात करें, तो बीते 3 साल में इन्‍होंने 130 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है. 

Mon, Jan 23, 2023, 10:56 AM

Yes Bank का शेयर करीब 10 फीसदी टूटा

रिजल्ट के बाद Yes Bank के शेयरों में करीब 10 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 80 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. बैंक ने बैड लोन के लिए प्रोविजन बढ़ाया है. तीसरी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग  सालाना आधार पर 375 करोड़ रुपए से बढ़कर 845 करोड़ पर पहुंच गई. नेट प्रॉफिट में 51.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

Mon, Jan 23, 2023, 10:20 AM

सेंसेक्स 61 हजार के पार

शेयर बाजार में शानदार तेजी जारी है. सेंसेक्स 61 हजार के पार है. सुबह के 10.20 बजे सेंसेक्स में 462 अंकों की तेजी है और यह 61083 पर ट्रेड कर रहा था. इस समय निफ्टी 125 अंको के उछाल के साथ 18153 पर है. पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और कोटक महिंद्रा बैंक में तेजी है. अल्ट्राटेक सीमेंट, NTPC और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Mon, Jan 23, 2023, 09:09 AM

Dollar vs Rupees: 2 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुला. रुपया आज 18 पैसे की मजबूती के साथ 80.94 के स्तर पर खुला. 1 दिसंबर के बाद पहली बार रुपया 82 के नीचे फिसला है. कारोबार के दौरान रुपया मजबूत होकर 80.88 के स्तर तक आया जो दो महीने का उच्चतम स्तर है.

Mon, Jan 23, 2023, 09:04 AM

RBL Bank Q3 रिजल्ट

RBL Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम 13.6 फीसदी की तेजी के साथ 1148 करोड़ रही. प्रॉफिट 33.9 फीसदी उछाल के साथ 209 करोड़ रहा. नेट एनपीए घटकर 1.18 फीसदी और ग्रॉस एनपीए घटकर 3.61 फीसदी रहा.

Mon, Jan 23, 2023, 09:03 AM

SBI Life Q3 Results

SBI Life के रिजल्ट की बात करें तो नेट प्रीमियम में 6.35 फीसदी की तेजी रही और यह 19171 करोड़ रहा. मुनाफा 16.4 फीसदी की गिरावट के साथ 304 करोड़ रहा. VNB मार्जिन बढ़कर 29.6 फीसदी रहा, जबकि VNB 31.3 फीसदी उछाल के साथ 1510 करोड़ रहा.

Mon, Jan 23, 2023, 09:02 AM

बंधन बैंक का रिजल्ट

बंधन बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम में 2.08 फीसदी की गिरावट रही और यह 2080 करोड़ रही. प्रॉफिट 66.2 फीसदी की गिरावट के साथ 290.6 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन तिमाही आधार पर 7 फीसदी से गिरकर 6.5 फीसदी रहा. ग्रॉस एनपीए घटकर 7.15 फीसदी रहा. 

Mon, Jan 23, 2023, 08:36 AM

JSW Steel Q3 Results

JSW Steel के रिजल्ट की बात करें तो मार्जिन 24 फीसदी से घटकर 12 फीसदी पर आ गया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 50 फीसदी घटकर 4547 करोड़ रहा. इनकम में 3 फीसदी की तेजी रही और यह 39134 करोड़ रहा. प्रॉफिट 90 फीसदी की गिरावट के साथ 474 करोड़ रहा.

Mon, Jan 23, 2023, 08:32 AM

Reliance Q3 Results

बीते हफ्ते आए रिजल्ट की बात करें तो Reliance की इनकम में 5.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 217164 करोड़ रही. प्रॉफिट में 15.6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 15792 करोड़ रहा. मार्जिन 13.6 फीसदी से बढ़कर 16.2 फीसदी हो गया है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 12.9 फीसदी के उछाल के साथ 35247 करोड़ रहा. 

Mon, Jan 23, 2023, 08:31 AM

Bandhan Bank के लिए टारगेट

जेपी मॉर्गन ने Bandhan Bank के लिए  ओवरवेट की रेटिंग और 350 रुपए का टारगेट दिया है. CLSA ने खरीदारी की सलाह और 320 रुपए का टारगेट दिया है. जेफरीज ने LTIMindtree के लिए अंडरवेट की रेटिंग और 3710 रुपए का टारगेट दिया है. जेपी मॉर्गन ने अंडरवेटिंग की रेटिंग और 3700 रुपए का टारगेट दिया है. नोमुरा ने इसमें घटाने की रेटिंग दी है और टारगेट 3840 रुपए का दिया है.

Mon, Jan 23, 2023, 08:20 AM

ICICI और कोटक महिंद्रा बैंक के लिए टारगेट

CLSA  ने दिसंबर तिमाही के शानदार प्रदर्शन के बाद ICICI बैंक के लिए खरीदारी की सलाह है और 1175 रुपए का टारगेट दिया है. मार्गन स्टैनली ने कोटक महिंद्रा बैंक के लिए इक्वल वेट की रेटिंग और 2215 रुपए का टारगेट दिया है. जेपी मॉर्गन ने कोटक महिंद्रा बैंक के लिए न्यूट्रल रेटिंग और 2070 रुपए का टारगेट दिया है. CLSA  ने कोटक महिंद्रा बैंक के लिए आउटपरफॉर्म की रेटिंग और 2080 रुपए का टारगेट दिया है.

Mon, Jan 23, 2023, 08:18 AM

Reliance को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज का टारगेट

नोमुरा ने रिजल्ट के बाद रिलायंस में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 2850 रुपए का दिया है. जेफरीज ने खरीदारी के साथ 3110 रुपए का टारगेट दिया है. जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग और 3015 रुपए का टारगेट दिया है. ग्लोबल ब्रोकरेज रिपोर्ट की बात करें तो CLSA  ने रिजल्ट के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट के लिए आउट परफॉर्म की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 7800 रुपए का दिया है. 

Mon, Jan 23, 2023, 07:35 AM

आज इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट्स

Axis Bank, IDBI Bank, Canara Bank, Container Corporation of India, Amber Enterprises India, Craftsman Automation, Butterfly Gandhimathi Appliances, Gland Pharma, Gravita India, HFCL, Jammu & Kashmir Bank, Jindal Stainless, Poonawalla Fincorp, Route Mobile, Shoppers Stop, Syngene International, Tata Communications, Tamilnad Mercantile Bank, Zensar Technologies.

Mon, Jan 23, 2023, 06:46 AM

IDFC First Bank Q3 Results

प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 605 करोड़ रुपए हो गया. ऑपेशन से रेवेन्यू बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका प्रॉफिट 281 करोड़ रुपए रहा था. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक की कुल आय 7,064.30 करोड़ रुपए हो गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 5,197.79 करोड़ रुपए थी. अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में बैंक के पास कस्टमर डिपॉजिट्स 44% बढ़कर 1.23 लाख करोड़ रुपए हो गया. दिसंबर तिमाही में बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 2.96% हो गई जो एक साल पहले 3.96% थी. नेट एनपीए भी बेहतर होकर 1.03% हो गया जो साल भर पहले 1.74% था.

 

Mon, Jan 23, 2023, 06:38 AM

Dividend Stocks: Meghmani Finechem ने डिविडेंड जारी किया

Meghmani Finechem ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 77.19 करोड़ करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले की समान तिमाही में 69.73 करोड़ रुपए था. इसी तरह कंपनी की कुल इनकम भी सालाना आधार पर 27.43% बढ़कर 537.58 करोड़ रुपए रही. साथ ही EPS भी 18.58 रुपए रहा, जोक सालभर पहले की समान तिमाही में 16.78 करोड़ रुपए रहा था. कंपनी ने 2.50 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 1 फरवरी 2023 है.

Mon, Jan 23, 2023, 06:36 AM

UltraTech Cement Q3 Results

आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 37.9% की गिरावट के साथ 1,062.58 करोड़ रुपए पर आ गया. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 1,710.14 करोड़ रुपए रहा था. हालांकि अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू 19.53% बढ़कर 15,520.93 करोड़ रुपए हो गई. एक साल पहले की समान तिमाही में उसकी आय 12,984.93 करोड़ रुपए रही थी. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल व्यय भी 23.65% बढ़कर 14,123.56 करोड़ रुपए हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 11,422.05 करोड़ रुपए था.

 

Mon, Jan 23, 2023, 06:30 AM

ICICI Bank Q3 Results

देश के बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दिसंबर तिमाही में ICICI बैंक मजबूत नतीजे घोषित किए हैं. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 34.2% बढ़कर 8312 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 6,194 करोड़ रुपए रहा था. पिछली तिमाही में ब्याज आय बढ़ने से उसके प्रॉफिट में बढ़ोतरी हुई है. बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) भी एक साल पहले के 3.96% से सुधरकर पिछली तिमाही में 4.65% हो गई. दिसंबर तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 33,529 करोड़ रुपए हो गई जबकि दिसंबर 2021 की तिमाही में यह 27,069 करोड़ रुपए रही थी. अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में बैंक की नेट ब्याज आय 34.6% बढ़कर 16,465 करोड़ रुपए हो गई. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 12,236 करोड़ रुपए थी.

Mon, Jan 23, 2023, 06:30 AM

Kotak Mahindra Bank Q3 Results

प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 31 फीसदी बढ़कर 2,792 करोड़ रुपए (YoY) रहा. पिछले साल समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 2131 करोड़ रुपए रहा था. तीसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की इंटरेस्ट इनकम 30% से ज्यादा बढ़कर 5653 करोड़ रुपए रही. एक वर्ष पहले समान तिमाही में बैंक की NII 4334 करोड़ रुपए रही थी. यहां, प्रॉफिट को उस राशि के रूप में रेफर किया जाता है जो किसी कंपनी द्वारा अपने सभी ऑपरेटिंग और नॉन-ऑपरेटिंग खर्चों और टैक्सेज का भुगतान करने के बाद बची रहती है. NII, ब्याज आय के बीच का अंतर है जो एक बैंक अपनी लेंडिंग एक्टिविटीज से अर्जित करता है और ब्याज वह जमाकर्ताओं को भुगतान करता है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Petrol-Diesel Price Today: नई रेट लिस्ट जारी, आपके शहर में 1 Lt तेल डलवाने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे? तुरंत चेक करें

विनोद कुमार हो सकते हैं इंडियन बैंक के नए MD और CEO, FSIB ने की नाम की सिफारिश

अगले डेढ़ साल में 24.5% भागने को तैयार ये स्टॉक, SBI Securities ने कहा खरीदें, नोट कर लें TGT