• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: सेंसेक्स 236 अंक फिसल कर 60621 और निफ्टी 18027 पर बंद, HUL 3.75% कमजोर

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 236 अंक फिसल कर 60621 और निफ्टी 18027 पर बंद, HUL 3.75% कमजोर

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: January 20, 2023, 03.45 PM IST,

Stock Market Live Updates Sensex Nifty NSE BSE Alert Share Market Today Highlights 20-01-2023 Gold rate today Dollar vs Rupees

Stock Market Highlights: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 236 अंक फिसल कर 60621, निफ्टी 80 अंक लुढ़क कर 18027 और बैंक निफ्टी 185 अंक मजबूत होकर 42514 पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स के टॉप30 में 9 शेयर तेजी के साथ और 21 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. रिजल्ट के बाद हिंदुस्तान यूनीलिवर में 3.75 फीसदी की गिरावट रही. आज रिलायंस का रिजल्ट आएगा. उससे पहले इसमें 1.15 फीसदी की गिरावट रही.

हाइलाइट्स

Fri, Jan 20, 2023, 03:44 PM

डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे मजबूत

डॉलर के मुकाबले रुपए में 24 पैसे की मजबूती दर्ज की गई और यह 81.12 पर बंद हुआ. निफ्टी पर  कोल इंडिया, पावरग्रिड, HDFC बैंक, HDFC और आईटीसी टॉप गेनर्स रहे. हिंदुस्तान यूनीलिवर, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और JSW स्टील में सबसे ज्यादा गिरावट रही.

Fri, Jan 20, 2023, 02:51 PM

HDFC Life का Q3 रिजल्ट

HDFC Life ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट जारी किया. एनुअल प्रीमियम इक्वीवैलेंट में 13.5 फीसदी की तेजी रही और यह 3625 करोड़ रहा.  मार्जिन में 2.10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 25 फीसदी रहा.

Fri, Jan 20, 2023, 02:50 PM

Ramkrishna Forgings का रिजल्ट कैसा रहा?

Ramkrishna Forgings ने तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 34.6 फीसदी के उछाल के साथ 61 करोड़ रहा. रेवेन्यू 29.3 फीसदी की तेजी के साथ 777.5 करोड़ रहा. EBITDA 22.5 फीसदी के उछाल के साथ 173 करोड़ रहा. मार्जिन 23.5 फीसदी से घटकर 22.2 फीसदी रहा.

Fri, Jan 20, 2023, 02:45 PM

Heritage Foods का रिजल्ट कैसा है?

Heritage Foods ने तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट की घोषणा की है. नेट प्रॉफिट 32.5 फीसदी की गिरावट के साथ 13.7 करोड़ रहा. रेवेन्यू 17.8 फीसदी के उछाल के साथ 786 करोड़ रहा. EBITDA 22 फीसदी की गिरावट के साथ 78.6 करोड़ रहा. मार्जिन 15.1 फीसदी से घटकर 10 फीसदी रहा.

Fri, Jan 20, 2023, 02:44 PM

Union Bank का Q3 रिजल्ट

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.21 फीसदी रहा जो आठ सालों में सबसे अच्छा है. ग्रॉस एनपीए 7.93 फीसदी रहा जो 28 तिमाही का न्यूनतम स्तर है. नेट एनपीए 2.14 फीसदी रहा जो 32 तिमाही का न्यूनतम स्तर है. नेट इंटरेस्ट इनकम 8628 करोड़ रही. सालाना आधार पर 20.3 फीसदी ज्यादा है. प्रोविजन 3035 करोड़ रहा और सालाना आधार पर इसमें 25.5 फीसदी की गिरावट आई है.

 

Fri, Jan 20, 2023, 02:05 PM

इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन मिडकैप्स

एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए  Bayer Crop को चुना है. इसके लिए टारगेट 5200 रुपए का है. मीडियम टर्म के लिए Sanghi Industries को चुना है. इसके लिए टारगेट प्राइस 90 रुपए का होगा. लॉन्ग टर्म के लिए  Praj Industries को चुना है. इसके लिए टारगेट 480 रुपए का है.

Fri, Jan 20, 2023, 02:01 PM

हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन मिडकैप्स

ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन मिडकैप्स. शॉर्ट टर्म के लिए Usha Martin चुना है. 240 रुपए का टारगेट रखें और 185 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें. मीडियम टर्म के लिए PSP Projects को चुना है.  इसके लिए 820-850 रुपए का टारगेट दिया है. 640 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. लॉन्ग टर्म के लिए Welspun Corp को चुना है. इसके लिए टारगेट 350 रुपए और 200 रुपए का स्टॉपलॉस है.

Fri, Jan 20, 2023, 01:55 PM

Bhasin Ke Haseen Shares

जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज ICICI Pru, Ashok Leyland और CONCOR में निवेश की सलाह दी है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के लिए 500 रुपए का टारगेट और 463 का स्टॉपलॉस है.  अशोक लीलैंड के लिए 155 रुपए का टारगेट 141.50 रुपए का स्टॉपलॉस है. CONCOR के लिए टारगेट 740 रुपए का दिया गया है.

Fri, Jan 20, 2023, 12:36 PM

Bank Of India के सीईओ हुए रिटायर

बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अतानू कुमनार दास अपने पद से रिटायर हो रहे हैं. उनका अंतिम कार्य दिवस जनवरी था.

Fri, Jan 20, 2023, 12:35 PM

SWIGGY 300 एंप्लॉयी की छंटनी करेगी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, SWIGGY ने 300 एंप्लॉयी की छंटनी का फैसला किया है. कंपनी के को-फाउंडर ने इंटरनल मेल में इसकी सूचना दी है. कंपनी के साथ अभी 6000 लोग काम करते हैं.

Fri, Jan 20, 2023, 11:45 AM

वेणुगोपाल धूत को मुंबई HC से मिली अंतरिम जमानत

बॉम्बे हाईकोर्ट ने वीडियोकॉन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल धूत को अंतरिम जमानत दी है. आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन मामले में CBI ने 26 दिसंबर को  वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया था.

Fri, Jan 20, 2023, 11:34 AM

Intraday Stocks

ब्रोकरेज फर्म इंट्राडे के लिए इंडियन ऑयल का टारगेट 84.25 रुपए और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का टारगेट 154 रुपए का रखा है. स्टॉपलॉस 81.90 रुपए और 150.40 रुपए का दिया गया है. 

 

Fri, Jan 20, 2023, 11:29 AM

JSW Steel का Q3 कमजोर रहने का अनुमान

आज JSW स्टील के नतीजे आने वाले हैं. इनकम में 7 फीसदी की तेजी संभव और यह 40663 करोड़ रह सकती है. प्रॉफिट में 71 फीसदी की गिरावट संभव है और यह 1310 करोड़ रह सकता है. मार्जिन 24 फीसदी से घटकर 10 फीसदी रह सकता है.

Fri, Jan 20, 2023, 11:27 AM

बंधन बैंक का रिजल्ट कैसा रह सकता है?

बंधन बैंक आज दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान करेगा. नेट इंटरेस्ट इनकम में 7.3 फीसदी की तेजी का अनुमान है और यह 2280 करोड़ रह सकती है. मुनाफा में 76.7 फीसदी की गिरावट संभव है और यह 200 करोड़ रह सकता है. कारोबार में बेहतर ग्रोथ संभव.

 

Fri, Jan 20, 2023, 10:53 AM

Reliance Q3 रिजल्ट कैसा रह सकता है?

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिजल्ट आएगा.  इनकम में 2 फीसदी की गिरावट संभव है और यह 225400 करोड़ रह सकता है. प्रॉफिट 18.3 फीसदी उछाल के साथ 16150 करोड़ रहने का अनुमान है. मार्जिन 13.6 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी रह सकता है.

Fri, Jan 20, 2023, 10:51 AM

भसीन के हसीन शेयर्स

IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Zee Ent , ICICI Pru और Jubilant FoodWorks  में निवेश की सलाह दी है. जी एंटरटेनमेंट के लिए टारगेट 235-238 रुपए का है. 219 का स्टॉपलॉस रखना है. ICICI प्रूडेंशियल के लिए टारगेट 500 रुपए का है. जुबीलिएंट फूड्स के लिए टारगेट 540 और 493 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

 

Fri, Jan 20, 2023, 10:26 AM

जैन सा'ब के GEMS

संदीप जैन ने आज Newgen Software को चुना है.  पहला टारगेट 470 और दूसरा टारगेट 490 रुपए का है. 420 रुपए पर यह स्टॉक है.

 

Fri, Jan 20, 2023, 10:26 AM

चार सरकारी बैंकों की रेटिंग अपग्रेड

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने चार सरकारी बैंकों की रेटिंग को अपग्रेड किया है. SBI के लिए लॉन्ग टर्म रेटिंग को 'Baa3'मेंटेन किया गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की रेटिंग को अपग्रेड कर  'Baa3' किया गया है.

 

Fri, Jan 20, 2023, 10:12 AM

हिंदुस्तान जिंक डील को लेकर अनिल सिंघवी ने क्या कहा?

वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) ने जिंक इंटरनेशनल असेट्स को अपनी सब्सिडियरी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) को बेचने का फैसला किया है. यह डील 2981 मिलियन डॉलर में हुई है, जिसकी वैल्यु इंडियन करेंसी में करीब 24500 करोड़ रुपए होती है. जानकारी के मुताबिक, यह डील अगले 18 महीनों में चरणवार तरीके से पूरी होगी. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस डील के कारण वेदांता लिमिटेड को करीब 25 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे. होल्डिंग कंपनी Vedanta Plc को डिविडेंड से बड़ा फायदा होगा. यह वेदांता लिमिटेड के शेयर होल्डर्स के लिए अच्छी खबर है. Hindustan Zinc के लिए यह निगेटिव खबर की तरह है, क्योंकि उनके पास से 25 हजार करोड़ का कैश निकल जाएगा. मार्केट गुरु ने कहा कि अभी इस डील को केवल बोर्ड से मंजूरी मिली है. सरकार के पास भी इसमें बड़ी हिस्सेदारी है. ऐसे में अभी आगे के डेवलपमेंट पर नजर रखनी चाहिए. इस डील के मुताबिक, हिंदुस्तान जिंक वेदांता लिमिटेड को हर साल टर्नओवर का 2 फीसदी रॉयल्टी के रूप में देगी. यह फैक्टर भी इसके लिए निगेटिव है.

Fri, Jan 20, 2023, 09:30 AM

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स  50 अंक कमजोर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 50 अंकों की गिरावट है. यह 60800 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी 18100 के नीचे फिसल गया है. पावरग्रिड, टाटा मोटर्स, स्टेट बैंक इस समय के टॉप गेनर्स हैं. सनफार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स में कमजोरी है.

 

Fri, Jan 20, 2023, 09:10 AM

Gold rate today: सोना 56700 के पार नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

घरेलू बाजार में MCX पर सोना (Gold price today) आज 95 रुपए की मजबूती के साथ 56641 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में इसमें 150 रुपए से ज्यादा की तेजी है और सोने का भाव 56700 के पार कर गया जो नया ऑल टाइम हाई है. चांदी (Silver price today) में इस समय 388 रुपए की तेजी है और यह 68747 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही है.

Fri, Jan 20, 2023, 09:07 AM

Dollar vs Rupees: 10 पैसा मजबूत होकर खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में रुपया 10 पैसे की मजबूती के साथ 81.26 के स्तर पर खुला. गुरुवार को यह 81.36 पर बंद हुआ था.

Fri, Jan 20, 2023, 08:41 AM

Anant Raj का रिजल्ट कैसा रहा?

Anant Raj का रिजल्ट आया है. इनकम में 173 फीसदी की तेजी आई है. प्रॉफिट में 286 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 45.63 करोड़ रहा. मार्जिन 23.1 फीसदी से घटकर 19.9 फीसदी रहा.

Fri, Jan 20, 2023, 08:14 AM

AU Small Finance बैंक का रिजल्ट कैसा रहा?

AU Small Finance बैंक का रिजल्ट अनुमान से बेहतर रहा. NII में 40.5 फीसदी की तेजी रही और यह 1153 करोड़ रही. मुनाफा 30 फीसदी उछाल के साथ 393 करोड़ रहा. प्रोविजन्स में 42 फीसदी की गिरावट आई है. ग्रॉस एनपीए घटकर 1.81 फीसदी और नेट एनपीए घटकर 0.5 फीसदी रहा.

Fri, Jan 20, 2023, 07:48 AM

Persistent Systems  ने डिविडेंड का ऐलान किया

IT कंपनी Persistent Systems ने भी रिजल्ट के साथ साथ डिविडेंड का ऐलान किया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 35 फीसदी की तेजी रही और यह 238 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 45 फीसदी की तेजी रही और यह 2169 करोड़ रहा. डॉलर रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 3.5 फीसदी की तेजी रही. कंपनी ने 28 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 जनवरी है. इसका पेमेंट 6 फरवरी को किया जाएगा. इससे पहले जुलाई 2022 में कंपनी ने 11 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 39 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया जा चुका है.

Fri, Jan 20, 2023, 07:21 AM

Asian Paints Q3 Result: प्रॉफिट में 5.6 फीसदी का उछाल

Asian Paints Q3 Result: एशियन पेंट्स में दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 5.6 फीसदी की तेजी रही और यह 1073 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 1.3 फीसदी की तेजी रही और यह 8637 करोड़ रहा. ऑपरेटिंग प्रॉपिट 4.5 फीसदी के उछाल के साथ 1611 करोड़ रहा. मार्जिन 57 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 18.66 फीसदी रहा.

Fri, Jan 20, 2023, 07:18 AM

Hindustan Zinc Q3 result: 13 रुपए के डिविडेंड का ऐलान

Hindustan Zinc ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में सालाना आधार पर 20.2 फीसदी की गिरावट रही और यह 2156 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 1.6 फीसदी की गिरावट रही और यह 7866 करोड़ रहा. EBITDA में 15.2 फीसदी की गिरावट रही और यह 3707 करोड़ रहा. मार्जिन में 7.6 फीसदी की भारी गिरावट रही और यह 47.1 फीसदी रहा. कंपनी ने प्रति शेयर 13 रुपए के अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

Fri, Jan 20, 2023, 07:17 AM

Can Fin Homes Q3 Results:  प्रॉफिट में 31 फीसदी का उछाल

Can Fin Homes ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट में सालाना आधार पर 31 फीसदी का उछाल आया और यह 151.5 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII में 22.23 फीसदी की तेजी रही और यह 251.71 करोड़ रही. ग्रॉस NPA  में 2 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार आया और यह 0.60 फीसदी रहा. नेट एनपीए 5 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 0.30 फीसदी रहा.

Fri, Jan 20, 2023, 06:57 AM

Gold Silver Price: सोना-चांदी की कीमत में आई कमी

गुरुवार को सोना-चांदी की कीमत में कमी आई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 52 रुपए की गिरावट के साथ 56,475 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,527 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 850 रुपए की गिरावट के साथ 68,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

Fri, Jan 20, 2023, 06:56 AM

PhonePe ने 35 करोड़ डॉलर जुटाए

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले डिजिटल भुगतान ऐप फोनपे (PhonePe) ने कहा कि उसने निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक की अगुवाई में 12 अरब अमेरिकी डॉलर के मूल्यांकन पर 35 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. फोनपे ने एक बयान में कहा, ''मार्की ग्लोबल और भारतीय निवेशक भी इस दौर में भाग ले रहे हैं.'' फोनपे द्वारा पूंजी जुटाने की यह कवायद हाल ही में फ्लिपकार्ट से पूरी तरह अलग होने के बाद शुरू हुई है. अमेरिकी खुदरा कंपनी वॉलमार्ट ने 2018 में फोनपे का स्वामित्व हासिल किया था.

Fri, Jan 20, 2023, 06:48 AM

Reliance समेत इन इन कंपनियों के आज आएंगे नतीजे

Reliance Industries, HDFC Life Insurance Company, JSW Steel, LTIMindtree, Union Bank of India, Bandhan Bank, RBL Bank, Aether Industries, Atul, Coforge, DCM Shriram, Heritage Foods, Indian Energy Exchange, JSW Energy, NELCO, Petronet LNG, Ramkrishna Forgings, Shakti Pumps, and Tanla Platforms will be in focus ahead of their quarterly earnings on January 20.

Fri, Jan 20, 2023, 06:47 AM

Havells India Q3 Results: प्रॉफिट में गिरावट, 3 रुपए के डिविडेंड का ऐलान

बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया (Havells India Q3 Results) ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया. कंसो नेट प्रॉफिट दिसंबर में 7.3% घटकर 283.52 करोड़ रुपए रह गया. इसकी बड़ी वजह कच्चे माल की ऊंची कीमतें रही. जबकि पिछले साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 305.82 करोड़ रुपए था. कंपनी का प्रॉफिट जरूर घटा है लेकिन कंपनी ने निवेशकों को खुश कर दिया है. क्योंकि उसने 300% के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी प्रति शेयर 3 रुपए यानी 300% का डिविडेंड (Dividend Stocks) देगी. इसे कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंजूरी भी दे दी है. इसके लिए 28 जनवरी, 2023 को रिकॉर्ड डेट (Havells India Record Date) फिक्स किया है. निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट (Dividend Payment) 17 फरवरी, 2023 या उससे पहले हो जाएगा. गुरुवार को BSE पर Havells India का शेयर हल्की मजबूती के साथ 1208 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. 

Fri, Jan 20, 2023, 06:42 AM

HUL Q3 Results: मुनाफे में आया 12 फीसदी का उछाल

देश की दिग्गज FMCG कंपनी HUL ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का कंसो मुनाफा अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 12% बढ़कर 2,505 करोड़ रुपए हो गई है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 2,243 करोड़ रुपए रहा था. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी की बिक्री 16% बढ़ा है. यह 12,900 करोड़ रुपए से बढ़कर 14,986 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी ने बताया कि तिमाही के दौरान उसका वॉल्युम ग्रोथ 5% रहा. HUL का कुल खर्च तीसरी तिमाही में 12,225 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 10,329 करोड़ रुपए था. गुरुवार को BSE पर HUL का शेयर डेढ़ परसेंट की गिरावट के साथ 2650.25 पर बंद हुआ है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Petrol-Diesel Price Today: नई रेट लिस्ट जारी, आपके शहर में 1 Lt तेल डलवाने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे? तुरंत चेक करें

विनोद कुमार हो सकते हैं इंडियन बैंक के नए MD और CEO, FSIB ने की नाम की सिफारिश

अगले डेढ़ साल में 24.5% भागने को तैयार ये स्टॉक, SBI Securities ने कहा खरीदें, नोट कर लें TGT