• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: सेंसेक्स 303 अंकों की तेजी के साथ 60261 और निफ्टी 17956 पर बंद, टाटा स्टील 2% मजबूत

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 303 अंकों की तेजी के साथ 60261 और निफ्टी 17956 पर बंद, टाटा स्टील 2% मजबूत

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: January 13, 2023, 03.49 PM IST,

Stock Market Live Updates Sensex Nifty NSE BSE Alert Share Market Today Highlights 13 January 2023 SGX Nifty and Dow Jones Gold latest price

Stock Market Highlights: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 303 अंकों की तेजी के साथ 60261 और निफ्टी 98 अंकों की तेजी के साथ 17956 पर बंद हुआ. बैंक, IT, मेटल्स और PSU बैंक में शानदार तेजी रही. टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक में 2-2 फीसदी की शानदार तेजी रही. ये सेंसेक्स के टॉप गेनर्स हैं. टाइटन में 1 फीसदी की गिरावट है. यह टॉप लूजर है. आज रुपए में 22 पैसे की मजबूती दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले यह 81.33 के स्तर पर बंद हुआ.

हाइलाइट्स

Fri, Jan 13, 2023, 03:48 PM

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स कौन रहे

MCX पर सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड. सोने की कीमत 56191 रुपए प्रति दस ग्राम के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा. निफ्टी पर अडाणी एंटरप्राइजेज, इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, टाटा स्टील, इन्फोसिस टॉप गेनर्स रहे. टाइटन, SBI लाइफ, अपोलो हॉस्पीटल, नेस्ले इंडिया और LT टॉप लूजर्स रहे.

 

Fri, Jan 13, 2023, 03:02 PM

विकास सेठी के पसंदीदा स्टॉक्स

विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में  Taj Gvk और Graphite India में निवेश की सलाह दी है. Taj Gvk  के लिए टारगेट 220 रुपए और 200 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. गेफाइट इंडिया के लिए टारगेट 395 रुपए और स्टॉपलॉस 370 रुपए का दिया गया है.

Fri, Jan 13, 2023, 02:27 PM

Q3 रिजल्ट से पहले HDFC Bank को लेकर ब्रोकरेज बुलिश

शनिवार को HDFC Bank का रिजल्ट आएगा. इसके साथ ही बैंकिंग सेक्टर के रिजल्ट की शुरुआत होगी. ब्रोकरेज फर्म BNP Paribas ने कहा कि छोटे बैंकों के रिजल्ट चौंका सकते हैं. ब्रोकरेज ने HDFC बैंक में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 2030 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर से इसमें 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी संभव है.

Fri, Jan 13, 2023, 01:17 PM

विजय चोपड़ा से 3 बेहतरीन मिडकैप्स

एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा से 3 बेहतरीन मिडकैप्स. शॉर्ट टर्म के लिए  Indian Metals में खरीद की सलाह है. इसके लिए टारगेट 320/340 रुपए का दिया गया है. मीडियम टर्म के लिए Chennai Petro को चुना है. इसके लिए टारगेट 300 रुपए का दिया गया है. लॉन्ग टर्म के लिए KIOCL में निवेश की सलाह दी गई है. इसके लिए टारगेट 260/300 रुपए का दिया गया है. 

Fri, Jan 13, 2023, 01:06 PM

आशीष केलकर से 3 बेहतरीन मिडकैप्स टारगेट सहित जानें

kiranjadhav.com के आशीष केलकर से 3 बेहतरीन मिडकैप्स. शॉर्ट टर्म के लिए PNB Housing को चुना है.  इसके लिए टारगेट 620/635 रुपए का दिया गया है. 565 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. मीडियम टर्म के लिए Aegis Logistics को चुना है. इसके लिए टारगेट 385 और 395 रुपए का दिया गया है. 344 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. लॉन्ग टर्म के लिए LT Foods को चुना गया है. इसके लिए टारगेट 160 रुपए और 105 रुपए का स्टॉपलॉस होगा.

Fri, Jan 13, 2023, 12:20 PM

Cyient में खरीदारी की सलाह, जानिए टारगेट

रिजल्ट के बाद Cyient Limited में HDFC Securities ने खरीद की सलाह दी है. आर्गेनिक ग्रोथ में तिमाही आधार पर 3.7 फीसदी की तेजी रही. मार्जिन में 1 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. टारगेट प्राइस को 1000 रुपए से बढ़ाकर 1030 रुपए कर दिया गया है. इस समय स्टॉक में 1 फीसदी की तेजी है और यह 892 रुपए के स्तर पर है.

Fri, Jan 13, 2023, 11:07 AM

Budget My Pick: अगले बजट के लिहाज से PSP Projects में खरीदारी की सलाह

Budget My Pick: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आगामी 1 फरवरी को वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करेंगी. बाजार की नजर भी बजट एलानों पर है. बजट के दम पर कई शेयर तेजी दिखा सकते हैं. बजट से पहले पोर्टफोलियो में किसी क्‍वालिटी शेयर (Quality Stocks) को शामिल करने का यह अच्‍छा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका ने अपनी बजट पिक में कंस्‍ट्रक्‍शन सेक्‍टर की कंपनी PSP Projects को शामिल किया है. अगले बजट तक इस स्‍टॉक में निवेशकों को 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में अबतक शेयर में करीब 43 फीसदी की तेजी आई है. मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ खेमका ने PSP Projects पर अगले 1 साल के नजरिए से 825 का टारगेट दिया है. 12 जनवरी 2023 को स्‍टॉक का भाव 716 रुपये पर था.

Fri, Jan 13, 2023, 10:22 AM

संजीव भसीन ने Ashok Leyland और NTPC के लिए दिया यह टारगेट

IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज Ashok Leyland और NTPC  में निवेश की सलाह दी है. अशोक लीलैंड के लिए टारगेट 155 रुपए और स्टॉपलॉस 143 रुपए का दिया गया है. एनटीपीसी के लिए 174 रुपए का टारगेट दिया गया है, जबकि स्टॉपलॉस 163 रुपए का होगा.

Fri, Jan 13, 2023, 10:07 AM

Knr Constructions में 4-6 महीने के लिए यह टारगेट 

संदीप जैन ने आज Knr Constructions में निवेश की सलाह दी है. अगले 4-6 महीने का टारगेट 290/320 रुपए का दिया है. अभी यह शेयर 265 रुपए के स्तर पर है. उन्होंने इसे बजट के लिहाज से भी अच्छा स्टॉक बताया है.

Fri, Jan 13, 2023, 09:38 AM

HCL 2.5% तक फिसला

दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद HCL के शेयरों में भारी बिकवाली दिख रही है. सुबह के 9.40 बजे यह शेयर 2.40 फीसदी की गिरावट के साथ 1045 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

Fri, Jan 13, 2023, 09:14 AM

शुगर स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

पेट्रोलियम मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि बहुत जल्द बाजार में 20 फीसदी इथेनॉल मिक्स्ड पेट्रोल की बिक्री की जाएगी. इसके कारण शुगर स्टॉक्स पर नजर रखें. खासकर Praj Industries, Dwarikesh Sugar, Balrampur Chini जैसे स्टॉक्स में एक्शन दिख सकता है.

Fri, Jan 13, 2023, 08:51 AM

चावल कंपनियों पर रखें नजर

FSSAI ने बासमती चावल के स्टैंडर्ड को बनाए रखने संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, चावल में किसी तरह का आर्टिफिशियल कलर या खूशबू नहीं होना चाहिए. इसकी पॉलिशिंग भी नहीं होनी चाहिए. इसके कारण KRBL Limited, Chaman Lal Setia जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.

Fri, Jan 13, 2023, 08:46 AM

Shriram Finance, PVR, INOX में कमाई के मौके

Shriram Finance में 1.73 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील संभव है. मुंबई NCLT से PVR- आईनॉक्स के मर्जर को मंजूरी मिल गई है. Paytm पर नजर बनाकर रखें क्योंकि अलीबाबा ने कंपनी में 3 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी बेची है. गुरुवार को इस स्टॉक में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही थी.

Fri, Jan 13, 2023, 08:36 AM

Infosys, HCL का रिजल्ट कैसा रहा

नतीजों की बात करें तो Infosys का रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहा. इसमें 4.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 38318 करोड़ रहा. प्रॉफिट में 9.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 6586 करोड़ रहा. मार्जिन 21.5 फीसदी पर फ्लैट रहा. एट्रिशन रेट अभी भी 24.3 फीसदी है. HCL के रिजल्ट की बात करें तो रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहे. इसमें 8.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और  यह 26700 करोड़ रहा. मार्जिन 19.6 फीसदी रहा. इसमें अच्छी तेजी है. मुनाफा 17.4 फीसदी बढ़ा और यह 4096 करोड़ रहा. कंपनी ने 10 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.

Fri, Jan 13, 2023, 08:34 AM

आज Wipro का आएगा रिजल्ट

आज विप्रो और L&T फाइनेंस का रिजल्ट आएगा. इसके अलावा अनूप इंजीनियरिंग, आदित्य बिड़ला मनी, जस्ट डायल, हेरिटेज फूड जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. कल Infosys और HCL का रिजल्ट आया था. आज इन स्टॉक्स पर नजर रखें.

 

Fri, Jan 13, 2023, 07:53 AM

रिजल्ट के बाद HCL, Infosys को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया?

रिजल्ट के बाद CITI ने इन्फोसिस में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1665 रुपए का दिया गया है. मार्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 1670 रुपए का दिया गया है. जेपी मॉर्गन ने न्यूट्रल रेटिंग दी है. टारगेट 1700 रुपए का दिया गया है. Bernstein ने आउट परफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट 1810 रुपए का दिया है. HCL का भी रिजल्ट आया है. ब्रोकरेज फर्म CLSA  ने इसके लिए आउट परफॉर्म की रेटिंग दी है. टारगेट 1200 रुपए का दिया गया है. CITI ने HCL Tech के लिए न्यूट्रल रेटिंग दी है. टारगेट 1035 रुपए का है.

 

Fri, Jan 13, 2023, 07:31 AM

सुबह की बड़ी खबरों पर एक नजर

अमेरिका में महंगाई अनुमान से ज्यादा घटी. दिसंबर में US में खुदरा महंगाई घटकर 6.5% पर पहुंच गई. भारत की बात करें तो दिसंबर में महंगाई दर 5.72 फीसदी  रही. यह एक साल का निचला स्तर है. इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 7.1 फीसदी रहा. नतीजों की बात करें तो आज विप्रो के रिजल्ट आएंगे. इसके अलावा आज से मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है.

Fri, Jan 13, 2023, 07:26 AM

Gold rate today: सोना-चांदी में आई गिरावट

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में कमी आई और चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई. सोने का भाव 105 रुपए की गिरावट के साथ 56082 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया. चांदी 572 रुपए की गिरावट के साथ 68754 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Petrol-Diesel Price Today: नई रेट लिस्ट जारी, आपके शहर में 1 Lt तेल डलवाने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे? तुरंत चेक करें

विनोद कुमार हो सकते हैं इंडियन बैंक के नए MD और CEO, FSIB ने की नाम की सिफारिश

अगले डेढ़ साल में 24.5% भागने को तैयार ये स्टॉक, SBI Securities ने कहा खरीदें, नोट कर लें TGT