• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: 147 अंकों की गिरावट के साथ 59958 पर सेंसेक्स और निफ्टी 17858 पर बंद, Paytm 6% टूटा

Stock Market Highlights: 147 अंकों की गिरावट के साथ 59958 पर सेंसेक्स और निफ्टी 17858 पर बंद, Paytm 6% टूटा

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: January 12, 2023, 04.00 PM IST,

Stock Market Live Updates Sensex Nifty NSE BSE Alert Share Market Today Highlights 12-01-2023 SGX Nifty and Dow Jones

Stock Market Highlights: आज फिर शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 147 अंकों की गिरावट के साथ 59958 पर और निफ्टी 37 अंक कमजोर होकर 17858 पर बंद हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, अलीबाबा ने पेटीएम में 3.1 फीसदी की हिस्सेदारी बेची है. इसके कारण आज Paytm में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स के टॉप-30 में 15 शेयर तेजी के साथ और 15 गिरावट के साथ बंद हुए. अल्ट्राटेक सीमेंट, LT और HCL टेक्नोलॉजी आज के टॉप गेनर्स रहे. वहीं, रिलायंस, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स आज के टॉप लूजर्स रहे.

हाइलाइट्स

Thu, Jan 12, 2023, 03:58 PM

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

शेयर बाजार में उतार चढ़ाव के बीच Sensex 147 अंक गिरकर 59958  पर और Nifty Bank 150 अंक गिरकर 42082 पर बंद हुआ. रुपए में 3 पैसे की मजबूती दर्ज की गई और यह 81.55 के स्तर पर बंद हुआ.  SBI लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, HCL टेक, LT और डॉ रेड्डी निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे. डिवी लैब्स, रिलायंस, बीपीसीएल, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे.

Thu, Jan 12, 2023, 03:15 PM

संजीव भसीन ने किन स्टॉक्स पर लगाया दांव? जानिए टारगेट

IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज Zee Ent, Ashok Leyland और NTPC में निवेश की सलाह दी है. एनटीपीसी के लिए टारगेट 174 रुपए और स्टॉपलॉस 163.50 रुपए का दिया गया है.अशोक लीलैंड के लिए टारगेट 155 रुपए और स्टॉपलॉस 142.50 रुपए का दिया गया है. जी एंटरटेनमेंट के लिए टारगेट 240 रुपए और स्टॉपलॉस 220 रुपए का दिया गया है.

 

Thu, Jan 12, 2023, 02:46 PM

विकास सेठी ने कैश मार्केट में आज किन स्टॉक्स को चुना?

विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Zensar Tech और Ncl Industries  में निवेश की सलाह दी है.  NCL के लिए टारगेट 185 रुपए और 165 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. जेनसर टेक के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 225 रुपए और स्टॉपलॉस 205 रुपए का दिया गया है.

Thu, Jan 12, 2023, 02:42 PM

दिसंबर में गोल्ड इंपोर्ट 79% लुढ़का

दिसंबर महीने में भारत का गोल्ड इंपोर्ट दो दशक में सबसे कम रहा. सालाना आधार पर इसमें 79 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. दिसंबर में भारत ने केवल 20 टन सोना आयात किया.

Thu, Jan 12, 2023, 01:32 PM

लार्ज डील के बाद Paytm 8% तक टूटा

Paytm के शेयरों में आज भारी बिकवाली देखी जा रही है. लार्ज ट्रेड में 2 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई है. 3.1 फीसदी इक्विटी बेचा गया है. यह डील 1126 करोड़ में हुई है. प्रति शेयर भाव 540 रुपए तय किया गया है. इस डील के बाद पेटीएम का शेयर 8 फीसदी तक गिर गया. यह स्टॉक 535 रुपए के स्तर पर है.

Thu, Jan 12, 2023, 01:22 PM

मुदित गोयल से 3 बेहतरीन मिडकैप्स, जानें टारगेट

SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल ने मिडकैप में आपके लिए आज शॉर्ट टर्म में Emami, मीडियम टर्म में Aegis Logistics और लॉन्ग टर्म के लिए  Mahindra Holidays को चुना है. महिंदार हॉलिडे के लिए टारगेट 320 रुपए का है. एजिस लॉजिस्टिक के लिए 400 रुपए और ईमामी के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 470 रुपए का होगा.

Thu, Jan 12, 2023, 01:18 PM

सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स, जानें TGT

आनंद राठी सिक्यॉरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने मिडकैप में आज शॉर्ट टर्म के लिए Karur Vysya Bank, मीडियम टर्म के लिए  Gabriel India और लॉन्ग टर्म के लिए Rategain Travel Technologies में निवेश की सलाह दी है. रेटगेन ट्रैवल के लिए टारगेट प्राइस 415 रुपए का है. करुण वैश्या बैंक के लिए टारगेट 115 रुपए का रखना है.

Thu, Jan 12, 2023, 12:19 PM

FMCG स्टॉक्स में बिकवाली का दबाव

FMCG  स्टॉक्स में भारी बिकवाली दिख रही है. वरुण ब्रेवरीज में 3.5 फीसदी, ITC में 0.90 फीसदी, डाबर में 0.77 फीसदी, टाटा कंज्यूमर में 0.70 फीसदी, ब्रिटानिया में 0.50 फीसदी की गिरावट है. दरअसल, 1 अप्रैल से ड्यूटी फ्री सोया तेल का आयात बंद होगा. इसके कारण एफएमसीजी स्टॉक्स में बिकवाली दिख रही है.

Thu, Jan 12, 2023, 11:04 AM

एक्‍सपर्ट ने अगले बजट तक के लिए KNR कंस्ट्रक्शंस को चुना

Budget My Pick:  बजट 2023 की तैयारियां वित्‍त मंत्रालय में जोरों से चल रही है. आगामी 1 फरवरी वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेंगी. बाजार की नजर भी बजट एलानों पर है. बजट के दम पर कई शेयर रफ्तार तेजी दिखा सकते हैं. ऐसे में बजट से पहले पोर्टफोलियो के लिए किसी क्‍वालिटी शेयर (Quality Stocks) को शामिल करने का यह अच्‍छा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने अपनी बजट पिक में KNR कंस्ट्रक्शंस को शामिल किया है. अगले बजट तक इस स्‍टॉक में निवेशकों को 25 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में अबतक शेयर में करीब 18 फीसदी की गिरावट आई है.

Thu, Jan 12, 2023, 10:49 AM

संजीव भसीन ने आपके लिए Ashok Leyland, NTPC और REC को चुना

IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Ashok Leyland , NTPC और REC में निवेश की सलाह दी है. अशोक लेलैंड के लिए टारगेट 155 रुपए, एनटीपीसी के लिए टारगेट 174 रुपए और RCE के लिए टारगेट 126 रुपए का दिया गया है.

Thu, Jan 12, 2023, 10:03 AM

Asahi India Glass में निवेश की सलाह

संदीप जैन ने आज Asahi India Glass Limited में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने इसके लिए 590 और 630 रुपए का टारगेट दिया है. अभी यह स्टॉक 512 रुपए पर है.

Thu, Jan 12, 2023, 09:50 AM

Citi ने फार्मा कंपनियों के लिए क्या टारगेट दिया है

सिटी ने फार्म कंपनियों को लेकर कहा कि Reddy Laboratories में खरीद की सलाह है. टारगेट प्राइस 4750 रुपए से बढ़ाकर 5170 रुपए कर दिया गया है. Zydus Lifesciences को लेकर टारगेट प्राइस 375 रुपए से बढ़ाकर 410 रुपए कर दिया गया है. हालांकि, बिकवाली की सलाह है. Sun Pharma में खरीद की सलाह है और टारगेट 1320 रुपए से घटाकर 1270 रुपए कर दिया गया है. बायोकॉन के लिए टारगेट प्राइस 460 रुपए से घटाकर 375 रुपए कर दिया है. Gland Pharma  के लिए टारगेट प्राइस 1920 रुपए से घटाकर 1550 रुपए कर दिया गया है. इसमें बिकवाली की सलाह है.

Thu, Jan 12, 2023, 09:37 AM

CLSA ने किन कंपनियों में खरीद और बिक्री की सलाह दी है

ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA  ने ग्रोदरेज प्रॉपर्टी के लिए अंडर परफॉर्म की रेटिंग और टारगेट 1523 से घटाकर 1417 रुपए कर दिया है. ओबराय रियल्टी के लिए टारगेट 925 रुपए, फोनिक्स मिल्स में खरीदारी की सलाह और टारगेट बढ़ाकर 1711 रुपए किया. Sunteck Realty में बाय रेटिंग को मेंटन किया है. टारगेट 590 रुपए से घटाकर 502 रुपए किया गया. Sobha में बाय की रेटिंग बरकरार, टारगेट 850 रुपए का दिया गया है.  Macrotech Developers के अंडर परफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखा है. टारगेट 1061 रुपए का है.

Thu, Jan 12, 2023, 09:26 AM

Nykaa में 1.4 करोड़ शेयरों की बिक्री

Nykaa  में 1.4 करोड़ शेयरों की लार्ज ट्रेड हुई है. 152.30 रुपए के हिसाब से यह डील 217 करोड़ की है. यह स्टॉक करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 154 रुपए पर है.

 

Thu, Jan 12, 2023, 09:02 AM

Patanjali Foods, Adani Wilmar पर रखें नजर

अलग-अलग खबरों के कारण आज Railtel India, Tata Communication, PB Fintech, IIFL Wealth पर नजर रखें. टाटा कम्युनिकेशन में रेखा झुनझुनवाला ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. रेलटेल को पांडिचेरी सरकार से 170 करोड़ का ऑर्डर मिला है. 1 अप्रैल से ड्यूटी फ्री सोया तेल का आयात बंद होगा. इसके कारण  Patanjali Foods, Adani Wilmar समेत FMCG के अन्य स्टॉक्स पर नजर रखें.

Thu, Jan 12, 2023, 08:57 AM

फार्मा कंपनियों में दिखेगा विशेष एक्शन

NPPA ने 12 नई दवा फॉर्म्युलेशन के दाम तय किए हैं. 128 दवाओ के दाम भी तय किए गए हैं. इसके कारण Abbott India, जायडस लाइफ साइंसेज, Torrent Pharma, Windlas Biotech जैसी कंपनियों पर नजर रखें.

 

Thu, Jan 12, 2023, 08:44 AM

Tata Motors पर रखें नजर

11 जनवरी से ऑटो एक्सपो की शुरुआत हुई. Tata Motors के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि कंपनी 2024 में CURVV SUV लॉन्च कर सकती है. 2025 के अंत तक नई इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर सकते हैं. इसके अलावा 3 कमर्शियल व्हीकल से भी कंपनी ने पर्दा उठाया है. 

 

Thu, Jan 12, 2023, 08:43 AM

Infosys और HCL Tech के Q3 रिजल्ट आएंगे

नतीजों के सिलसिले में आज Infosys और HCL Tech दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगे. दोनों कंपनियां बाजार बंद होने के बाद रिजल्ट जारी करेंगी. इसके अलावा Anand Rathi Wealth, Cyient और Sah Polymers जैसी कंपनियों के भी नतीजे आएंगे. आज NCLT में पीवीआर और आईनॉक्स मर्जर डील को लेकर अंतिम सुनवाई होने वाली है. फंड जुटाने को लकेर BCL Industries की बोर्ड बैठक होने वाली है. इस तरह की खबरों से पहले इस शेयर में एक्शन दिखा है. Jayshree Tea की बोर्ड बैठक होगी, जिसमें चाय स्टेट के डीमर्जर पर विचार किया जाएगा.

Thu, Jan 12, 2023, 07:55 AM

Nykaa की 212 करोड़ जुटाने की योजना

Nykaa को लेकर ब्लॉक डील की खबर आ रही है. कंपनी  ब्लॉक डील के जरिए 1.42 करोड़ शेयरों का ऑफर कर रही है. प्रति शेयर का भाव 148.9 रुपए है. इस डील की मदद से कंपनी 212 करोड़ जुटाना चाहती है. यह रिपोर्ट ब्लूमबर्ग की तरफ से शेयर की गई है.

Thu, Jan 12, 2023, 06:46 AM

Dollar vs Rupees: रुपए में 24 पैसे का आया उछाल

रुपए में शानदार मजबूती दर्ज की गई. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में 24 पैसे की मजबूती दर्ज की गई और यह 81.56 के स्तर पर बंद हुआ. रुपए में मजबूती के दो प्रमुख कारण हैं. पहला कारण है कि भारत का करेंट अकाउंट बेहतर हो रहा है जिससे इसे मजबूती मिल रही है. दूसरा, महंगाई में कमी आने के कारण फेडरल रिजर्व का सख्त रुख नरम हो रहा है. इससे डॉलर की मजबूती कमजोर हो रही है.

Thu, Jan 12, 2023, 06:37 AM

Gold rate today: सोना और चांदी में फिर से आया उछाल

ग्लोबल मार्केट में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना और चांदी में मजबूती दर्ज की गई. सोना 89 रुपए की मजबूती के साथ 56126 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. चांदी 677 रुपए की तेजी के साथ 69218 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.  HDFC  सिक्यॉरिटीज ने कहा कि रुपए में मजबूती के कारण सोने में तेजी लिमिटेड रही. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1881 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है.

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

विनोद कुमार हो सकते हैं इंडियन बैंक के नए MD और CEO, FSIB ने की नाम की सिफारिश

अगले डेढ़ साल में 24.5% भागने को तैयार ये स्टॉक, SBI Securities ने कहा खरीदें, नोट कर लें TGT

बुजुर्ग के लिए देवदूत बनकर आए ट्रेन के TTE, दिल का दौरा पड़ने के बाद इस तकनीक से बचाई जान