• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: 847 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 60747 और Nifty 18101 पर बंद; TCS का आएगा रिजल्ट

Stock Market Highlights: 847 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 60747 और Nifty 18101 पर बंद; TCS का आएगा रिजल्ट

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: January 09, 2023, 03.47 PM IST,

Stock Market Live Updates Sensex Nifty NSE BSE Alert Share Market Today Highlights 09-01-2023 Dow Jones SGX Nifty Gold rate today vikas sethi midcap picks

Stock Market Highlights: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 847 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 60747 पर बंद हुआ. निफ्टी 241 अंकों की तेजी के साथ 18101 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 395 अंकों की तेजी रही और यह 42582 पर बंद हुआ. तीन दिनों से जारी गिरावट पर आज विराम लगा. आज की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान IT इंडेक्स का रहा. HCL, TCS में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. 36 पैसे की मजबूती के साथ डॉलर के मुकाबले रुपया 82.36 पर बंद हुआ.

हाइलाइट्स

Mon, Jan 09, 2023, 03:46 PM

3 दिनों की गिरावट पर विराम

तीन दिनों से जारी गिरावट पर आज ब्रेक लगा.  सेंसेक्स में 847 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 60747 पर बंद हुआ. निफ्टी 241 अंकों की तेजी के साथ 18101 पर बंद हुआ. महिंद्रा एंड महिंद्रा, SBI लाइफ, इंडसइंड बैंक, TCS और HCL टेक्नोलॉजी निफ्टी के टॉप-5 गेनर्स रहे. वहीं, टाइटन, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, ग्रासिम, बजाज ऑटो और HDFC लाइफ निफ्टी के टॉप-5 लूजर्स रहे. आज TCS दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी करेगा. इसके साथ ही तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो जाएगी.

Mon, Jan 09, 2023, 03:06 PM

विकास सेठी ने कैश मार्केट में किसे चुना?

विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Tamilnadu Newsprint & Papers और Lemon Tree Hotels को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए? Tamilnadu Newsprint के लिए 260 रुपए का दिया है. लेमन ट्री के लिए 90 रुपए का टारगेट दिया गया था.

Mon, Jan 09, 2023, 03:05 PM

J&K बैंक  पर विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा

जम्मू एंड कश्मीर बैंक पर विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. FPI की हिस्सेदारी 0.82% से बढ़कर 1.96% पर पहुंच गई है. फिलहाल यह शेयर 57 रुपए के स्तर पर है.

Mon, Jan 09, 2023, 02:19 PM

IDBI Bank को लेकर मिला अच्छा रिस्पॉन्स

IDBI बैंक में विनिवेश को लेकर सरकार को कई बोलियां प्राप्त हुई हैं. दीपम सचिव तुहीन कांत पांडेय ने कहा कि इस बैंक को खरीदने को लेकर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल, दोनों बायर्स का इंटरेस्ट मिला है. बॉर्डर स्टेट्स यानी चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश से बोली संबंधित पूछे गए सवाल के जवाब में DIPAM सचिव ने कहा कि FDI की पॉलिसी यहां भी लागू होती है.

Mon, Jan 09, 2023, 02:13 PM

भसीन के हसीन शेयर्स

IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज GMR Airports, Zee Ent और Muthoot Finance में निवेश की सलाह दी है. जी एंटरटेनमेंट का अगले कुछ कारोबारी सत्रों का टारगेट 260 रुपए का है. GMR एयरपोर्ट्स के लिए 65 रुपए और मुथूट फाइनेंस के लिए 1125 रुपए का टारगेट दिया गया है.

Mon, Jan 09, 2023, 11:54 AM

विकास सेठी ने आज इन 3 मिडकैप स्टॉक्स को चुना

सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने आपके लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स चुना है. शॉर्ट टर्म के लिए ITD Cementation को चुना है. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 135 रुपए का है. 118 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पोजिशन टर्म के लिए Godawari Power And Ispat में निवेश की सलाह है. 3-6 महीने के लिए टारगेट 435 रुपए का दिया गया है.  अभी यह स्टॉक 403 रुपए के स्तर पर है. लॉन्ग टर्म के लिए Bharat Dynamics Ltd को चुना है. अगले 9-12 महीने के लिए टारगेट 1350 रुपए का दिया गया है. स्टॉक अभी 950 रुपए पर है.

Mon, Jan 09, 2023, 11:49 AM

1-3 महीने के लिए राजेश पालविया ने KPIT Tech  को चुना

राजेश पालविया से 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स. शॉर्ट टर्म के लिए KPIT Tech को चुना है जिसके लिए टारगेट 820/840 रुपए का दिया गया है. 1-3 महीने के लिए निवेश करना है और 715 रुपए का टारगेट दिया गया है.  मीडियम टर्म के लिए Aegis Logistics में निवेश की सलाह है. टारगेट 425/440 रुपए का टारगेट है. लॉन्ग टर्म के लिए Transformers & Rectifiers को चुना गया है. 9-12 महीने का टारगेट 78-85 रुपए का है.52 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

 

Mon, Jan 09, 2023, 11:43 AM

सेंसेक्स में 900 अंकों से अधिक उछाल

शेयर बाजार में तेजी जारी है. सुबह के 11.40 बजे सेंसेक्स में 900 अंकों से अधिक की तेजी देखी जा रही है और यह 60800 के पार ट्रेड कर रहा है. NSE में 260 अंकों से अधिक तेजी है और यह 18125 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. TCS में  बढ़त 3 फीसदी पर पहुंच गई है.

Mon, Jan 09, 2023, 11:07 AM

चंदा कोचर और दीपक कोचर को मिली जमानत

ICICI बैंक की पूर्व मुखिया चंदा कोचर को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली है. चंदा कोचर को ICICI लोन फ्रॉड मामले में जमानत मिली है. उनके पति दीपक कोचर को भी राहत मिली है. कोर्ट ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी गैर-कानूनी तरीके से की गई थी.

Mon, Jan 09, 2023, 10:38 AM

संजीव भसीन ने आज किन स्टॉक्स पर लगाया दांव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज SAIL, Zee Ent और BAJAJ Auto में निवेश की सलाह दी है.  बजाज फाइनेंस के लिए 6500 रुपए का टारगेट और 5780 रुपए का स्टॉपलॉस है. जी एंटरटेनमेंट का टारगेट 270 और स्टॉपलॉस 234 रुपए का है. टारगेट 95 रुपए और स्टॉपलॉस 83.50 रुपए का है. बजाज ऑटो के लिए टारगेट 3900 रुपए और स्टॉपलॉस 3550 रुपए का दिया गया है.

 

Mon, Jan 09, 2023, 09:55 AM

Sansera Engineering के लिए संदीप जैन का टारगेट

संदीप जैन ने आज Sansera Engineering में निवेश की सलाह दी है. इसके लिए टारगेट 870-890 रुपए का दिया गया है. 4-6 महीने के लिए निवेश किया गया है. अभी यह शेयर 765 रुपए के स्तर पर है.

Mon, Jan 09, 2023, 09:40 AM

निफ्टी 18000 के पार, IT स्टॉक्स में चौतरफा खरीदारी

शेयर बाजार में तेजी बढ़ती जा रही है. सुबह के 9.45 बजे सेंसेक्स में 565 अंकों की तेजी है और यह 60465 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी 18000 के पार पहुंच गया है. IT इंडेक्स में 2.28 फीसदी की तेजी है. इसके अलावा फार्मा और मेटल्स मे भी बंपर तेजी है. टेक महिंद्रा में 3.2 फीसदी, कोफोर्ज में 3 फीसदी, परसिसटेंट में 2.8 फीसदी और TCS में 2.75 फीसदी की तेजी है. आज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान करेगी.

Mon, Jan 09, 2023, 09:28 AM

Dollar vs Rupees: रुपया 5 हफ्ते की ऊंचाई पर

डॉलर इंडेक्स में गिरावट के बीच आज रुपया बंपर मजबूती के साथ खुला. डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे के उछाल के साथ 82.30 के स्तर पर खुला. रुपया 5 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर है.

Mon, Jan 09, 2023, 09:14 AM

Tata Steel समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर

इसके अलावा खबरों के दम पर Tata Steel में एक्शन रह सकता है. प्रोडक्शन इंडिया में 3.9 फीसदी बढ़ा है. यूरोप प्रोडक्शन में 12.45 और थाइलैंड में 15.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बिजनेस अपडेट्स के बाग मार्गन स्टैनली ने  इसका टारगेट 95 रुपए कर दिया है. अभी यह 116 रुपए के स्तर पर है. इसके अलावा IDBI Bank, Aditya Birla, Paytm, HCL, Wipro जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.

Mon, Jan 09, 2023, 08:59 AM

Kalyan Jewellers पर भी रखें नजर

Kalyan Jewellers ने भी दिसंबर तिमाही का अपडेट्स जारी किया है. इनकम में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने इस तिमाही में 5 नए शोरूम खोले हैं. मिडिल ईस्ट में भी कंपनी का ग्रोथ अच्छा है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 25 नए शोरूम खोलने के लिए LoI किया है.

Mon, Jan 09, 2023, 08:51 AM

Q3 अपडेट्स के बाद Titan पर रखें नजर

Federal Mogul का आज से ओपन ऑफर खुलने वाला है. यह 23 जनवरी तक खुला रहेगा. ऑफर प्राइस 295.65 रुपए है. इवेंट की बात करें तो वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल आज US-India ट्रेड पॉलिसी फोरम में शामिल होंगे. Titan ने दिसंबर तिमाही को लेकर अपडेट्स जारी किया है. ज्वैलरी सेगमेंट में 11 फीसदी का ग्रोथ बताया गया है. वॉच में 14 फीसदी और आई सेगमेंट में 10 फीसदी का ग्रोथ सालाना आधार पर है. इस अपडेट्स के बाद मार्गन स्टैनली ने टाइटन में ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3000 रुपए का दिया है.  Macquarie ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3250 रुपए का है. CLSA ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट 3000 रुपए का है.

Mon, Jan 09, 2023, 08:12 AM

Titan में निवेश की सलाह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो  मार्गन स्टैनली ने टाइटन में ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3000 रुपए का दिया है.  Macquarie  ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3250 रुपए का है. CLSA ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट 3000 रुपए का है.

 

Mon, Jan 09, 2023, 07:22 AM

TCS जारी करेगी Q3 रिजल्ट

आज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी करेगी. इसके साथ ही तीसरी तिमाही के नतीजों की शुरुआत होगी. आज जब बाजार का कारोबार बंद हो जाएगा, उसके बाद कंपनी की तरफ से रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा. माना जा रहा है कि दिसंबर तिमाही में आईटी कंपनियों का रिजल्ट बहुत ज्यादा दमदार नहीं होगा. इतिहास पर गौर करेंगे तो वैसे भी Q3 के नतीजे बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं होते हैं. ऐसे में निवेशकों के सामने सवाल ये है कि रिजल्ट से पहले उन्हें TCS के शेयरों में क्या करना चाहिए?  

Mon, Jan 09, 2023, 07:05 AM

टेक्निकल आधार पर निफ्टी और बैंक निफ्टी का सपोर्ट

Stock market outlook: आईआईएफएल सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि 2023 के पहले हफ्ते में निफ्टी में 1.36 फीसदी और बैंक निफ्टी में 1.86 फीसदी का करेक्शन दर्ज किया गया. FIIs  ने पहले हफ्ते में 7813 करोड़ की बिकवाली की. DIIs ने 2756 करोड़ की खरीदारी की. मंदी का खतर बढ़ रहा है. दिसंबर जॉब मार्केट डेटा सामने आने के बाद फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट बढ़ाने की रफ्तार घट सकती है. टेक्निकल आधार पर 17700-17500 पर निफ्टी का मजबूत सपोर्ट है. 18250-18500 पर अवरोध बना हुआ है. बैंक निफ्टी की बात करें तो 41600-40900 पर सपोर्ट बना हुआ है, जबकि 42800-43500 पर अवरोध है.

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

तेजी के बाजार में कमाई के लिए Top-20 Stocks, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल

बाजार में आज बड़ी तेजी की उम्मीद, अनिल सिंघवी से जानें Trade Setup

Petrol-Diesel Price Today: नई रेट लिस्ट जारी, आपके शहर में 1 Lt तेल डलवाने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे? तुरंत चेक करें