• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: लगातार तीसरे दिन फिसला बाजार, 452 अंक गिरकर 59900 पर सेंसेक्स और Nifty 17858 पर बंद

Stock Market Highlights: लगातार तीसरे दिन फिसला बाजार, 452 अंक गिरकर 59900 पर सेंसेक्स और Nifty 17858 पर बंद

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: January 06, 2023, 03.45 PM IST,

Stock Market Live Updates Sensex Nifty NSE BSE Alert Share Market Today Highlights 06-01-2023 Dow Jones SGX Nifty and US Job data Saniv Bhasin Bajaj Finance and Coforge

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 452 अंकों की गिरावट के साथ 59900 पर और निफ्टी 132 अंकों की गिरावट के साथ 17859 पर बंद हुआ. आज सभी के सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. IT इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स के टॉप-30 में 25 शेयर गिरावट के साथ और 5 शेयर तेजी के साथ बंद हुए. TCS में 3 फीसदी की गिरावट रही. बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज 2.76 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.57 फीसदी और टेक महिंद्रा 2.47 फीसदी फिसला. डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की गिरावट के साथ 82.72 पर बंद हुआ.

हाइलाइट्स

Fri, Jan 06, 2023, 03:44 PM

60 हजार के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स

लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. हालांकि, साप्ताहिक आधार पर इसमें 0.12 फीसदी की मामूली तेजी रही. सेंसेक्स 60 हजार के नीचे और निफ्टी 18000 के नीचे बंद हुआ. IT शेयरों में भारी बिकवाली दर्ज की गई. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में 3 फीसदी की कमजोरी आई.

Fri, Jan 06, 2023, 03:23 PM

आज NSO जारी करेगा GDP ग्रोथ का अनुमान

GDP India FY2022-23 News: राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) 2022-23 के लिए आर्थिक वृद्धि का पहला अग्रिम आकलन शुक्रवार शाम को जारी करेगा. इसके तीन हफ्ते बाद, 1 फरवरी को लोकसभा में बजट पेश होगा. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इन आंकड़ों का उपयोग अगले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार के बजट (Budget 2023)को तैयार करने के लिए किया जाता है. पिछले महीने, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चालू वित्त वर्ष के लिए देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि के अनुमान को पहले के सात फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया था. 

Fri, Jan 06, 2023, 02:26 PM

चंदा कोचर को CBI कोर्ट से झटका

CBI की विशेष अदालत ने ICICI बैंक की पूर्व सीईओ Chanda Kochhar और उनके पति दीपक कोचर की जेल में घर का खाना, बिस्तर और कुर्सियां मुहैया कराने की अर्जी खारिज कर दी. गुरुवार को स्पेशल कोर्ट ने वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत की उस अर्जी को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि सीबीआई की तरफ से 26 दिसंबर की हुई उनकी गिरफ्तारी गैर-कानूनी थी.

Fri, Jan 06, 2023, 02:02 PM

संजीव भसीन ने Glenmark Pharma और Indian Hotels को चुना

IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Glenmark Pharma और Indian Hotels में क्यों दी निवेश की सलाह?  Glenmark Pharma Fut के लिए अगले हफ्ते का टारगेट 450 रुपए का है. Indian Hotels Fut के लिए अगले हफ्ते का टारगेट 340 रुपए का दिया गया है.

Fri, Jan 06, 2023, 02:01 PM

आशीष केलकर ने शॉर्ट टर्म में Sundram Fasteners को चुना, जानें TGT

आशीष केलकर से 3 बेहतरीन MidcapStocks. लॉन्ग टर्म के लिए Solar Industries में निवेश की सलाह. टारगेट प्राइस 4950 रुपए का दिया गया है. पोजिशनल टर्म के लिए Ratnamani Metals में निवेश की सलाह है. टारगेट प्राइस 2140 रुपए का है. शॉर्ट टर्म में Sundram Fasteners में निवेश की सलाह है. इसके लिए टारगेट 1070 रुपए का है.

Fri, Jan 06, 2023, 01:24 PM

अंबरीश बलिगा के 3 मिडकैप पिक्स, जानें टारगेट प्राइस

इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन MidcapStocks. शॉर्ट टर्म के लिए CEAT में निवेश की  सलाह. टारगेट प्राइस 1850 रुपए का दिया गया है. पोजिशनल टर्म के लिए Elgi Equipments में निवेश की सलाह.  टारगेट 500 रुपए का दिया गया है. लॉन्ग टर्म के लिए AGS Transact में निवेश की सलाह. टारगेट 98 रुपए का दिया गया है.

 

Fri, Jan 06, 2023, 12:29 PM

IT स्टॉक्स में भारी बिकवाली

कमजोर ग्लोबल संकेतों से IT शेयर में गिरावट. Infosys 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया.  TCS में 2 फीसदी की गिरावट है और इसका भाव 3300 रुपए है. परसिसटेंट में 2 फीसदी की गिरावट है और यह 3925 रुपए पर है. टेक महिंद्रा में 1.9 फीसदी की गिरावट है और यह 1009 रुपए के स्तर पर है.

Fri, Jan 06, 2023, 11:37 AM

IMF कॉन्फ्रेंस में गवर्नर दास ने क्या-क्या कहा?

IMF कॉन्फ्रेंस में  रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि  यूक्रेन क्राइसिस के कारण साउथ एशिया के देशों पर बुरा असर हुआ है. महंगाई बढ़ी हुई है. महंगाई कम करने वाली पॉलिसी पर विशेष गौर करने की जरूरत है. वैश्विक अनिश्चितता के कारण मजबूत पॉलिसी की जरूरत है.

Fri, Jan 06, 2023, 10:50 AM

बैंकों से कर्ज मांग रही Vodafone Idea

वोडाफोन आइडिया को लेकर बुरी खबर है. कंपनी ने 7000 करोड़ के लोन के लिए स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, HDFC बैंक, IDFC फर्स्ट जैसे बैंकों का दरवाजा खटखटाया है. इस लोन का बड़ा हिस्सा इंडस टावर मामले में बकाया भुगतान में किया जाएगा. इस समय यह स्टॉक 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ 7.8 रुपए पर है.

Fri, Jan 06, 2023, 10:23 AM

PTL Enterprises में 4-6 महीने के लिए करें निवेश

संदीप जैन ने आज PTL Enterprises Ltd में निवेश की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 48-50 रुपए का है. वर्तमान में यह 38 रुपए के करीब है. 4-6 महीने के लिए निवेश करना है.

Fri, Jan 06, 2023, 09:56 AM

संजीव भसीन के हसीन शेयर्स

IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Bajaj Finance और Coforge  में निवेश की सलाह दी है. बजाज फाइनेंस के लिए टारगेट प्राइस 6500 रुपए और 5920 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. कोफोर्ज के लिए 4150 रुपए का टारगेट रखना है और स्टॉपलॉस 3850 रुपए का रखना है.

Fri, Jan 06, 2023, 09:30 AM

IDBI Bank में 4 फीसदी की तेजी

IDBI Bank के शेयर में आज 4 फीसदी की तेजी आई है. यह 57 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. दरअसल, SEBI ने विनिवेश के बाद इसे सरकारी होल्डिंग से प्राइवेट होल्डिंग करने को मंजूरी दे दी है. इसी के कारण आज इस स्टॉक में तेजी है.

Fri, Jan 06, 2023, 08:54 AM

RVNL, IDBI Bank पर रखें नजर

खबरों की बात करें तो RVNL पर नजर रखें. इसकी ज्वाइंट वेंचर को गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से 166 करोड़ का LoA जारी किया गया है. Apollo माइक्रो सिस्टम्स की 21 जनवरी को बोर्ड बैठक होगी. इसमें शेयर विभाजन पर फैसला लिया जाएगा. IDBI Bank को लेकर अपडेट है कि विनिवेश के बाद सरकारी होल्डिंग को पब्लिक होल्डिंग में बदलने के लिए इसे SEBI से मंजूरी मिल चुकी है.

 

Fri, Jan 06, 2023, 08:25 AM

खबरों वाले शेयर्स

इसके अलावा Force Motors, Pokarna जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें. पोकरना के लिए अमेरिका से अच्छी खबर है. फोर्स मोटर्स की बात करें दिसंबर महीने में कुल घरेलू बिक्री में 12.3 फीसदी की तेजी रही. 

 

Fri, Jan 06, 2023, 08:24 AM

Dhanuka Agritech में बायबैक बंद

RSWM में आज राइट इश्यू बंद होने वाला है. इश्यू प्राइस 100 रुपए का है. इसका शेयर 187 रुपए पर है. Dhanuka Agritech में बायबैक आज से बंद हो जाएगा. Pioneer Distilleries में आज से ट्रेडिंग सस्पेंड हो रही है. Supreme Petro में शेयर विभाजन के लिए आज एक्स-डेट है.

Fri, Jan 06, 2023, 07:57 AM

ग्लोबल ब्रोकरेज ने ICICI Bank, रिलायंस में दी खरीद की सलाह

ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो जेफरीज ने ICICI बैंक में खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1150 रुपए का है. CLSA ने Godrej Consumer में आउट परफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 950 रुपए का है. नोमुरा ने गोदरेज कंज्यूमर में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1050 रुपए  का है. जेफरीज ने रिलायंस इंडिया में खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 3100 रुपए का है.

 

Fri, Jan 06, 2023, 07:01 AM

ग्लोबल अनिश्चितता के कारण बिकवाली का दबाव

गुरुवार को लगातार दूसरे दिन घरेलू बाजार में गिरावट रही थी. इस गिरावट को लेकर कोटक सिक्यॉरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि दूसरे बाजार की तुलना में इंडियन मार्केट अभी भी हाई वैल्युएशन पर है. वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण निवेशक प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं. इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी और जियो-पॉलिटिकल सिचुएशन के कारण बाजार पर बिकवाली का दबाव है. आने वाले समय में यह बिकवाली और बढ़ सकती है. 5 जनवरी को FII ने 1449 करोड़ की बिकवाली की, जबकि DII ने 194 करोड़ की बिकवाली की. कुल मिलाकर 1643 करोड़ की बिकवाली इंस्टीट्यूशनल  इन्वेस्टर्स की तरफ से की गई.

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Petrol-Diesel Price Today: नई रेट लिस्ट जारी, आपके शहर में 1 Lt तेल डलवाने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे? तुरंत चेक करें

विनोद कुमार हो सकते हैं इंडियन बैंक के नए MD और CEO, FSIB ने की नाम की सिफारिश

अगले डेढ़ साल में 24.5% भागने को तैयार ये स्टॉक, SBI Securities ने कहा खरीदें, नोट कर लें TGT