• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: दो दिनों की तेजी पर विराम, सेंसेक्स 636 अंक फिसला, Nifty 18042 पर बंद; टाटा स्टील 2.5% टूटा

Stock Market Highlights: दो दिनों की तेजी पर विराम, सेंसेक्स 636 अंक फिसला, Nifty 18042 पर बंद; टाटा स्टील 2.5% टूटा

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: January 04, 2023, 03.43 PM IST,

Stock Market Live Updates Sensex Nifty NSE BSE Alert Share Market Today Highlights 04-01-2023 Dow Jones and SGX Nifty Gold rate IndusInd Bank shares

Stock Market Highlights: दो दिनों से जारी तेजी पर विराम लग गया. फेडरल रिजर्व मिनट्स और चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर दिखा. सेंसेक्स 636 अंकों की गिरावट के साथ 60657, निफ्टी 189 अंकों की गिरावट के साथ 18042 और बैंक निफ्टी 476 अंकों की गिरावट के साथ 42948 पर बंद हुआ. मेटल्स में आज 2.11 फीसदी की भारी गिरावट रही. इसके अलावा रियल्टी और PSU बैंक में भी बड़ी गिरावट आई.  JSW Steel, हिंडाल्को, कोल इंडिया, टाटा स्टील और ONGC निफ्टी के टॉप-5 लूजर्स हैं.

हाइलाइट्स

Wed, Jan 04, 2023, 03:43 PM

सेंसेक्स पर केवल 2 शेयर तेजी में रहे

 दो दिनों से जारी तेजी पर विराम लग गया. सेंसेक्स में 636 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 60657 पर बंद हुआ. निफ्टी 189 अंकों की गिरावट के साथ 18042 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के टॉप-30 में केवल दो शेयर- मारुति और TCS तेजी के साथ बंद हुआ. बाकी 28 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और पावरग्रिड सेंसेक्स के टॉप लूजर्स हैं.

Wed, Jan 04, 2023, 02:59 PM

संजीव भसीन ने Coforge, TVS Motors और Adani Ports को चुना

IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Coforge, TVS Motors और Adani Ports में निवेश की सलाह दी है. Coforge के लिए टारगेट प्राइस 4200 रुपए और 3850 रुपए का स्टॉपलॉस है. TVS Motors के लिए टारगेट 1080 रुपए का है, जबकि स्टॉपलॉस 1000 रुपए का रखना है. Adani Ports के लिए 925 रुपए का टारगेट और 780 का स्टॉपलॉस रखना है.

 

Wed, Jan 04, 2023, 02:16 PM

बिहार से चलने वाली ट्रेनों में मिलेगा लिट्टी-चोखा

इंडियन रेलवे का बड़ा फैसला. अब दानापुर और बिहार से चलने वाली ट्रेनों में यात्रियो के खाने एवं नाश्ते में परोसे जाएंगे बिहारी व्यंजन. सफर के दौरान यात्री लिट्टी-चोखा, दही-चूड़ा, मखाना खीर सहित मनेर का लड्डू का आनंद उठा पाएंगे. रेलवे इन व्यंजनों को अपने मेन्यू में करेगा शामिल.

 

Wed, Jan 04, 2023, 02:12 PM

Vedanta, Indian Oil के लिए संजीव भसीन का टारगेट क्या है?

IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज IOC, Grasim और Vedanta में निवेश की सलाह दी है. संजीव भसीन ने वेदांता को 308 रुपए में खरीद की सलाह दी है. टारगेट 325 रुपए और स्टॉपलॉस 299 रुपए का दिया है. यह टारगेट अगले कुछ कारोबारी सत्रों में अचीव हो सकता है. इंडियन ऑयल के लिए टारगेट 85 रुपए का दिया गया है. 75 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है, जबकि  78 रुपए पर खरीद की सलाह है.

Wed, Jan 04, 2023, 01:03 PM

RPP Infra  में 5 फीसदी की तेजी

RPP इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स ने 105 करोड़ का प्रोजेक्ट हासिल किया है. इस स्टॉक में 5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. यह इस समय 44 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 75.40 रुपए और न्यूनतम स्तर 29.50 रुपए है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.

 

Wed, Jan 04, 2023, 12:08 PM

हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन मिडकैप्स, शॉर्ट टर्म में कहां होगी कमाई?

Wed, Jan 04, 2023, 11:59 AM

इस हफ्ते ₹56,000 के पार जाएगा सोना?

Wed, Jan 04, 2023, 11:58 AM

संदीप जैन से 3 बेहतरीन मिडकैप्स, जानें TGT

Wed, Jan 04, 2023, 11:21 AM

टाटा पावर को लेकर बड़ी खबर

Wed, Jan 04, 2023, 10:46 AM

रेडिएंट कैश मैनेजमेंट की शानदार लिस्टिंग

Wed, Jan 04, 2023, 10:06 AM

आज KSB Limited को क्यों चुना संदीप जैन ने ?

Wed, Jan 04, 2023, 10:05 AM

देखिए SID की SIP

Wed, Jan 04, 2023, 10:04 AM

संजीव भसीन ने आज कहां लगाया दांव

Wed, Jan 04, 2023, 10:04 AM

300 अंकों से अधिक फिसला सेंसेक्स

सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक की गिरावट देखी जा रही है. यह 61 हजार के नीचे आ गया है. निफ्टी 18150 के नीचे फिसल गया है. मेटल्स, मीडिया, PSU बैंक और रियल्टी इंडेक्स पर बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है. हिंडाल्को में 3.3 फीसदी, JSW  स्टील में 2.8 फीसदी और कोल इंडिया में 2.4 फीसदी की गिरावट है.

Wed, Jan 04, 2023, 09:29 AM

Bank  Nifty में अनिल सिंघवी ने क्यों दी खरीदारी की राय?

Wed, Jan 04, 2023, 09:03 AM

Vedanta Limited के उत्पादन में आई कमी

Vedanta Limited की बात करें तो कुल एल्युमीनियम उत्पादन 2 फीसदी घट गया है. Avenue Supermart की स्टैंडअलोन आय में 25 फीसदी का उछाल आया है और यह 11305 करोड़ रहा है. 31 दिसंबर तक इसके कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 306 पर पहुंच गई.

Wed, Jan 04, 2023, 09:03 AM

Q3 अपडेट्स के कारण चर्चा वाले स्टॉक्स

दिसंबर तिमाही को लेकर कंपनियों ने बिजनेस अपडेट्स दिए हैं. HDFC के लोन ग्रोथ में करीब 19 फीसदी का उछाल है. 7468 करोड़ के मुकाबले 8892 करोड़ का लोन बांटा गया. ग्रॉस डिविडेंड इनकम 147  फीसदी उछाल के साथ 482 करोड़ पर पहुंच गया. IndusInd बैंक के एडवांस में 19 फीसदी की तेजी आई और यह 2.71 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. डिपॉजिट्स में 14 फीसदी का उछाल है.

Wed, Jan 04, 2023, 09:02 AM

Radiant Cash Management Listing

आईपीओ अपडेट्स की बात करें तो Radiant Cash Management की लिस्टिंग है. इस आईपीओ को केवल 53 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था. इश्यू प्राइस 94-99 रुपए का रखा गया था. यह आईपीओ 250 करोड़ का था, जिसमें फ्रेश इश्यू 51 करोड़ का है.

Wed, Jan 04, 2023, 07:54 AM

OYO के IPO में होगी देरी...

Wed, Jan 04, 2023, 07:53 AM

8 हेरिटेज रूट पर चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन

Wed, Jan 04, 2023, 07:04 AM

लाल निशान में बंद हुए अमेरिकी बाजार

Wed, Jan 04, 2023, 07:03 AM

जापान का बाजार निक्केई 375 अंक लुढ़का

Wed, Jan 04, 2023, 07:02 AM

क्रूड का भाव घटकर 83 डॉलर के नीचे पहुंचा

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

₹7000 से कम कीमत वाला दमदार स्मार्टफोन लॉन्च , भारत में पहली बार मिलेगा ये खास प्रोसेसर, तीन साल तक नहीं होगा हैंग

शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई के लिए खरीद लें ये 2 Stocks! एक्सपर्ट ने बता दिया मुनाफे वाला टारगेट

मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर