Stock Market Highlights: लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 126 अंक उछल कर 61294 और Nifty 18232 पर बंद
Stock Market Live Updates Sensex Nifty NSE BSE Alert Share Market Today Highlights 03-01-2023 SGX Nifty Crude oil price today
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही. सेंसेक्स 126 अंकों के उछाल के साथ 61294 और निफ्टी 35 अंक मजबूत होकर 18232 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 222 अंकों की तेजी के साथ 43425 पर बंद हुआ. आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, फार्मा और आईटी इंडेक्स में तेजी रही. सेंसेक्स के टॉप-30 में 17 शेयर तेजी के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. एक्सिस बैंक और टाइटन में 2-2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. इसके अलावा TCS, टेक महिंद्रा और सन फार्मा मजबूती के साथ बंद हुए. महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC के शेयर लाल निशान में बंद हुए.
आज सुबह कैसे खुला बाजार?
ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिलने के कारण बाजार गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 92 अंकों की गिरावट के साथ 18163 पर, निफ्टी 34 अंकों की गिरावट के साथ 61075 पर और बैंक निफ्टी 51 अंकों की गिरावट के साथ 43151 पर खुला. मेटल और फार्मा इंडेक्स पर दबाव है, जबकि बैंक, PSU बैंक और रियल्टी इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स पर एक्सिस बैंक, SBI, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक जैसे शेयरों में तेजी है. सनफार्मा, HCL, रिलायंस जैसे शेयरों पर दबाव देखा जा रहा है.
हाइलाइट्स
Tue, Jan 03, 2023, 03:45 PM
लगातार दूसरे दिन बाजार तेजी के साथ बंद
Tue, Jan 03, 2023, 02:46 PM
सदाबहार सेठी साब...
Tue, Jan 03, 2023, 01:34 PM
सिमी भौमिक से 3 बेहतरीन मिडकैप्स
Tue, Jan 03, 2023, 12:57 PM
MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन मिडकैप्स
Tue, Jan 03, 2023, 12:14 PM
NDTV में Adani Group ने ओपन ऑफर का भाव बढ़ाया
Tue, Jan 03, 2023, 12:13 PM
IT शेयरों में कब बनेगा पैसा?
Tue, Jan 03, 2023, 11:46 AM
क्या 80,000 तक जाएगी चांदी? पूरी डीटेल
Tue, Jan 03, 2023, 10:59 AM
ऑनलाइन गेमिंग के लिए जारी किया Draft Notification, पूरी डीटेल
Tue, Jan 03, 2023, 10:36 AM
'Bhasin Ke Haseen Shares'
Tue, Jan 03, 2023, 09:49 AM
आज Action Construction को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
Tue, Jan 03, 2023, 09:44 AM
Zomato का शेयर 3 फीसदी टूटा
Zomato का शेयर करीब 3 फीसदी फिसला और 57.30 रुपए तक फिसला गया. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 142.45 रुपए और न्यूनतम स्तर 40.60 रुपए है.
Tue, Jan 03, 2023, 09:03 AM
खबरों वाले शेयर
इसके अलावा IRCTC पर नजर रखें, क्योंकि अप्रैल-दिसंबर के बीच पैसेंजर सेगमेंट के रेवेन्यू में 71 फीसदी का उछाल आया है. ZEE Entertainment पर नजर रखें. मारुति पर नजर रखें, क्योंकि दिसंबर में कंपनी के ओवरऑल प्रोडक्शन में 16.5 फीसदी की गिरावट आई है. दिसंबर में महिंदार एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज ने 4650 करोड़ का लोन बांटा जो सालाना आधार पर 67 फीसदी अधिक है.
Tue, Jan 03, 2023, 08:46 AM
ऑनलाइन गेमिंग नियम को लेकर इन स्टॉक्स पर नजर
ऑनलाइन गेमिंग को लेकर नियम बनाए जाएंगे. ड्रॉफ्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में आज Nazara Tech, OnMobile Global, Zensar Tech जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें. नया नियम फरवरी से जारी किया जा सकता है. अगले हफ्ते कंसल्टेंशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. Zomato में बड़े स्तर के अधिकारियों की विदाई का सिलसिला जारी है. कंपनी के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) गुंजन पाटीदार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
Tue, Jan 03, 2023, 08:46 AM
Windfall Tax का किन स्टॉक्स पर रहेगा एक्शन
सरकार ने विंडफॉल टैक्स को बढ़ाने का फैसला किया है. घरेलू स्तर पर उत्पादित किए गए कच्चे तेल (Crude Oil) पर विंडफॉल टैक्स को 1700 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 2100 रुपए प्रति टन कर दिया गया है. डीजल एक्सपोर्ट पर इसमें 1.5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. पहले प्रति लीटर डीजल निर्यात पर 5 रुपए की ड्यूटी लगती थी, जिसे बढ़ाकर अब 6.5 रुपए कर दिया गया है. इसके अलावा एयर टरबाइन फ्यूल यानी ATF पर इसे 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया गया है. अब यह 1.5 रुपए से बढ़कर 4.5 रुपए प्रति लीटर हो गया है. नई दर 3 जनवरी से लागू है. आज Reliance, Oil India, ONGC, GAIL जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें. इन शेयरों पर दबाव है.
Tue, Jan 03, 2023, 08:09 AM
कच्चे तेल पर विंडफॉल गेन टैक्स ₹400 बढ़ा, ATF पर ₹3, डीजल पर ₹5 बढ़ी ड्यूटी
Tue, Jan 03, 2023, 07:36 AM
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
Tue, Jan 03, 2023, 07:35 AM
RBI ने जारी की D-SIBs लिस्ट
Tue, Jan 03, 2023, 07:34 AM
सोना 6 महीने की ऊंचाई पर
Tue, Jan 03, 2023, 07:33 AM
लंबे वीकेंड के बाद आज खुलेंगे ग्लोबल बाजार
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.