• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: 327 अंक उछल कर सेंसेक्स 61167 और Nifty 18197 पर बंद, टाटा स्टील करीब 6% मजबूत

Stock Market Highlights: 327 अंक उछल कर सेंसेक्स 61167 और Nifty 18197 पर बंद, टाटा स्टील करीब 6% मजबूत

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: January 02, 2023, 03.44 PM IST,

Stock Market Live Updates Sensex Nifty NSE BSE Alert Share Market Today Highlights 02-01-2023 SGX Nifty Gold rate Crude oil price Tata steel share jumps 5 percent

Stock Market Highlights: साल के पहले कारोबारी सत्र में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 327 अंकों की तेजी के साथ 61167 और निफ्टी 92 अंकों की तेजी के साथ 18197 पर बंद हुआ. आज की तेजी में मेटल इंडेक्स का सबसे बड़ा योगदान रहा. यह 2.43 फीसदी मजबूत हुआ. इसके अलावा रियल्टी, मीडिया, ऑटो और बैंकिंग इंडेक्स में भी मजबूती दिखी. सेंसेक्स के टॉप-30 में 23 शेयर तेजी के साथ और सात गिरावट के साथ बंद हुए. टाटा स्टील में 5.8 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.83 फीदी और ICICI बैंक में 1.46 फीसदी की तेजी रही. एशियन पेंट्स, टाइटन, टेक महिंद्रा और सन फार्मा के शेयर टॉप लूजर्स रहे.

आज सुबह बाजार कैसे खुला

 साल के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स 30 अंकों की तेजी के साथ 60871 पर, निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 18131 पर और बैंक निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ 43038 पर खुला. शुरुआती कारोबार में बाजार मामूली तेजी के साथ हरे निशान में है. मेटल इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी की तेजी है. MOIL में 4 फीसदी, हिंडाल्को में 2.9 फीसदी, SAIL में 2.8 फीसदी, टाटा स्टील में 2.7 फीसदी की तेजी है. इसके अलावा टाटा मोटर्स, NTPC, आईसीआईसीआई बैंक जैसे स्टॉक्स में भी उछाल है. एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा जैसे स्टॉक्स पर दबाव है.

हाइलाइट्स

Mon, Jan 02, 2023, 03:43 PM

बाजार के लिए 2023 की दमदार शुरुआत

Mon, Jan 02, 2023, 03:12 PM

टोल कलेक्शन से जुड़ी कंपनियां क्यों हैं फोकस में?

Mon, Jan 02, 2023, 02:36 PM

मेटल्स में तेजी के क्या हैं कारण? ब्रोकरेज को किन शेयरों पर भरोसा?

Mon, Jan 02, 2023, 01:46 PM

राजेश पालविया से 3 बेहतरीन मिडकैप्स

Mon, Jan 02, 2023, 01:43 PM

संजीव भसीन ने इन 3 स्टॉक्स पर लगाया दांव

IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Ultratech, GAIL और Godrej Properties में क्यों दी निवेश की सलाह?

Mon, Jan 02, 2023, 01:43 PM

मेटल्स में बंपर उछाल, Tata Steel 5% से ज्यादा मजबूत

मेटल्स और ऑटो में तेजी के कारण शेयर बाजार मजबूत है. सेंसेक्स में 250 अंकों की तेजी है और यह 61050 के ऊपर बना हुआ है. निफ्टी 18175 के ऊपर है. मेटल इंडेक्स में 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. इस समय SAIL में 6.8 फीदी, टाटा स्टील में 5.7 फीसदी, JSL में 5.2 फीसदी, MOIL में 5.2 फीसदी की तेजी है. ऑटो इंडेक्स की बात करें तो  अशोक लीलैंड में 3.3 फीसदी, मदरसन सुमी में 1.9 फीसदी और टाटा मोटर्स में 1.8 फीसदी की तेजी है

Mon, Jan 02, 2023, 12:31 PM

2023 में कौनसे 3 शेयर में जरुर खरीदें? अनिल सिंघवी की राय

Mon, Jan 02, 2023, 11:29 AM

सुप्रीम कोर्ट ने ने नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया

Mon, Jan 02, 2023, 11:28 AM

MCX में तेज गिरावट क्यों?

Mon, Jan 02, 2023, 10:25 AM

आज NRB Bearing को क्यों चुना संदीप जैन ने ?

Mon, Jan 02, 2023, 10:24 AM

Bhasin Ke Haseen Shares'

Mon, Jan 02, 2023, 09:32 AM

48,624 भारतीय यूज़र्स के अकाउंट बैन किए

Mon, Jan 02, 2023, 08:59 AM

बजट से पहले किन सेक्टर्स में रहेगी तेजी?

Mon, Jan 02, 2023, 08:16 AM

Tanla Platforms का बायबैक आज बंद होगा

Tanla Platforms पर नजर रखें, क्योंकि आज बायबैक बंद हो रहा है. बायबैक प्राइस 1200 रुपए प्रति शेयर का है. यह 20 दिसंबर को खुला था.  कुछ शेयरों के प्राइस बैंड में बदलाव होने जा रहा है. GRM Overseas का प्राइस बैंड 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किया गया. SPIC यानी सदर्न पेट्रोकेमिकल्स के लिए भी प्राइस बैंड को 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है.

 

Mon, Jan 02, 2023, 08:15 AM

MOIL, Bandhan Bank पर रखें नजर

फेरो ग्रेड ऑफ मैंगनीज ओर की कीमत 15 फीसदी बढ़ी है. ऐसे में MOIL पर नजर रखें. Tata Motors पर नजर रखें. कंपनी ने फोर्ड का सानंद स्थित प्लांट खरीदा है. इस यूनिट का ट्रांसफर 10 जनवरी को होगा. Bandhan Bank 801 करोड़ का NPA बैड बैंक को बेचेगा. यह एनपीए पोर्टफोलियो 8897 करोड़ का है.

Mon, Jan 02, 2023, 08:14 AM

Eicher Motors और एस्कॉर्ट पर रखें नजर

ऑटो नंबर्स की बात करें तो दिसंबर महीने में Eicher Motors की बिक्री में 17.3 फीसदी की तेजी आई है. मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में 9 फीसदी की गिरावट आई है. Escorts की कुल बिक्री में 18.7 फीसदी की तेजी आई है. यह अनुमान से बेहतर रहा है. Tata Motors की कुल बिक्री 10 फीसदी बढ़कर आई है. डोमेस्टिक पर्सनल व्हीकल की बिक्री में 13.4 फीसदी की तेजी आई है, हालांकि यह बाजार के अनुमान से कमजोर रहा.

Mon, Jan 02, 2023, 08:14 AM

मारुति और टाटा मोटर्स पर रखें नजर

दिसंबर के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़े आ गए हैं. टाटा मोटर्स ने दिसंबर में 40043 वाहनों की बिक्री की. बिक्री में तेजी आई है, जिसके कारण आज टाटा मोटर्स पर नजर रखें. मारुति सुजुकी की दिसंबर में कुल बिक्री 1.39 लाख यूनिट रही, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 1.53 लाख यूनिट थी. यानी सालाना आधार पर ऑटो बिक्री के आंकड़ों में 9.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

Mon, Jan 02, 2023, 07:24 AM

TATA MOTORS समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?

Mon, Jan 02, 2023, 07:23 AM

 

US के लिए 2008 के बाद सबसे खराब साल

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

₹7000 से कम कीमत वाला दमदार स्मार्टफोन लॉन्च , भारत में पहली बार मिलेगा ये खास प्रोसेसर, तीन साल तक नहीं होगा हैंग

शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई के लिए खरीद लें ये 2 Stocks! एक्सपर्ट ने बता दिया मुनाफे वाला टारगेट

मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर