• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: बाजार में आई तीन महीने के सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 980 अंक फिसला, Nifty 17806 पर बंद

Stock Market Highlights: बाजार में आई तीन महीने के सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 980 अंक फिसला, Nifty 17806 पर बंद

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: December 23, 2022, 03.44 PM IST,

Stock market live updates sensex nifty BSE NSE share market today highlights 23 december 2022 Dow Jones and Gold rate today

Stock Market Highlights: आज शेयर बाजार में भारी गिरावट रही. लगातार चौथे कारोबारी सत्र में यह गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1000 अंकों से अधिक तक की गिरावट दर्ज की गई. आखिरकार यह 981 अंकों की गिरावट के साथ 59845 के स्तर पर बंद हुआ. 28 अक्टूबर के बाद पहली बार सेंसेक्स ने 60 हजार का स्तर तोड़ा है. निफ्टी में 320 अंकों की गिरावट आई है और यह 17806 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 740 अंकों की गिरावट के साथ 41668 के स्तर पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में तो 3.76 फीसदी यानी, 1179 अंकों की गिरावट आई और यह 30157 पर बंद हुआ. सेंसेक्स ने आज तीन महीने में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जबकि मिडकैप में 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई है. बीते चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों 20 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. तीन महीने की तीन इन चार दिनों में सिमट गई. टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज और विप्रो जैसे शेयर आज के टॉप लूजर्स रहें. सेंसेक्स के टॉप-30 में एकमात्र टाइटन हरे निशान में बंद हुआ.

हाइलाइट्स

Fri, Dec 23, 2022, 03:43 PM

बाजार भारी गिरावट के साथ बंद

Fri, Dec 23, 2022, 02:37 PM

फ्लाइट रद्द होने पर ₹10,000 तक के जुर्माने का प्रावधान संभव

Fri, Dec 23, 2022, 02:08 PM

3 महीने में आई तेजी 3 दिनों में गायब

इस समय सेंसेक्स में 865 अंकों की गिरावट है और यह 59960 के स्तर पर है. निफ्टी 278 अंकों की गिरावट के साथ 17849 के स्तर पर है. बीते हफ्ते BSE का मार्केट कैप ऑल टाइम हाई पर पहुंचा थआ. उसके मुकाबले यह 6 फीसदी कम हो चुका है. अक्टूबर- दिसंबर में बाजार ने जो गेन किया वह महज तीन दिनों में लुढ़क गया.

Fri, Dec 23, 2022, 01:42 PM

रिवर्स गियर में ऑटो शेयर

Fri, Dec 23, 2022, 11:57 AM

इन 3 मिडकैर स्टॉक्स पर लगाएं दांव

जय ठक्कर  से 3 बेहतरीन  Midcap Stocks. शॉर्ट टर्म के लिए Jyothy Labs, मीडियम टर्म के लिए Wockhardt और लॉन्ग टर्म के लिए Star Health में निवेश की राय है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.

 

Fri, Dec 23, 2022, 11:15 AM

लिस्टिंग के बाद 15 फीसदी से ज्यादा टूटा अबांस होल्डिंग

लिस्टिंग के बाद Abans Holdings और Landmark Cars में भारी गिरावट देखी जा रही है. यह स्टॉक 12 फीसदी तक टूट चुका है. अबांस होल्डिंग में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है.

Fri, Dec 23, 2022, 10:13 AM

Landmark Cars  6.9% डिस्काउंट पर लिस्ट

Landmark Cars 6.9 फीसदी के डिस्काउंट पर 471 रुपए पर  लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 506 रुपए था. Abans Holdings 273 रुपए पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 270 रुपए का था.

Fri, Dec 23, 2022, 09:30 AM

10 नवंबर के बाद पहली बार निफ्टी 18000 के नीचे

निफ्टी ने आज 18000 का महत्वपूर्ण स्तर तोड़ दिया है. 10 नवंबर के बाद पहली बार निफ्टी ने 18 हजार का स्तर तोड़ा है. आज सुबह यह 150 अंकों की गिरावट के साथ 17977 अंकों पर खुला. गिरावट का फासला बढ़ गया है और यह 17950 की तरफ आगे बढ़ रहा है. PSU Bank, मीडिया, ऑटो और मेटल्स में भारी गिरावट देखी जा रही है.

 

Fri, Dec 23, 2022, 09:08 AM

84328 करोड़ की रक्षा खरीद की मंजूरी

सरकार ने 84328 करोड़ की रक्षा खरीद की मंजूरी दी है. इस डील के कारण Bharat Forge, महिंद्रा एंड महिंद्रा, Bharat Dynamics, Ashok Leyland जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 24 प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. यह खरीद घरेलू कंपनियों से की जाएगी.

Fri, Dec 23, 2022, 09:07 AM

आज 2 IPO की लिस्टिंग, एक आईपीओ खुला

आईपीओ अपडेट्स की बात करें तो Elin Electronic का सब्सक्रिप्शन कल बंद हो गया. इसे कुल 3.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. Radiant Cash Management IPO आज से खुल रहा है. 27 दिसंबर तक इसमें निवेश का मौका है. इश्यू प्राइस 94-99 रुपए प्रति शेयर का है. एंकर निवेशकों से कंपनी ने 116.4 करोड़ का फंड जुटाया है. Landmark Cars IPO की आज लिस्टिंग है. इस आईपीओ को 3.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसके अलावा Abans Holdings IPO की भी लिस्टिंग होगी.

Fri, Dec 23, 2022, 08:17 AM

कोरोना के कारण दुनिया में फिर से डर का माहौल

Fri, Dec 23, 2022, 07:52 AM

Sovereign Gold Bond खरीदने का आज आखिरी मौका

Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने का आज आखिरी मौका है. वित्त वर्ष 2022-23 के तीसरे ट्रांच के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी मौका है. रिजर्व बैंक की तरफ से इसकी कीमत 5409 रुपए प्रति ग्राम तय की गई है. ऑनलाइन खरीदने पर 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट अलग से मिलेगी.

Fri, Dec 23, 2022, 07:42 AM

जानिए खबरों के दम पर किन स्टॉक्स में आज रहेगा एक्शन

Fri, Dec 23, 2022, 07:08 AM

डॉलर में तेजी से कमोडिटी की तेजी पर ब्रेक

Fri, Dec 23, 2022, 07:07 AM

भारी उठापटक के बीच 1-2 % गिरे अमेरिकी बाजार

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

₹7000 से कम कीमत वाला दमदार स्मार्टफोन लॉन्च , भारत में पहली बार मिलेगा ये खास प्रोसेसर, तीन साल तक नहीं होगा हैंग

शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई के लिए खरीद लें ये 2 Stocks! एक्सपर्ट ने बता दिया मुनाफे वाला टारगेट

मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर