• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: लगातार तीसरे दिन फिसला बाजार, 61000 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, Nifty 18127 पर पहुंचा

Stock Market Highlights: लगातार तीसरे दिन फिसला बाजार, 61000 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, Nifty 18127 पर पहुंचा

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: December 22, 2022, 03.53 PM IST,

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही. बाजार एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. 241 अंक फिसलकर सेंसेक्स 60826 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 18127 पर बंद हुआ.

Stock Market Highlights: लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. आज सेंसेक्स 241 अंकों की गिरावट के साथ 60826 पर और निफ्टी 71 अंकों की गिरावट के साथ 18127 के स्तर पर बंद हुआ. आज की गिरावट में  ऑटो, मेटल्स, PSU  बैंक और रियल्टी इंडेक्स का बड़ा योगदान रहा. आज महिंद्रा एंड  महिंद्रा, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही. अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और इन्फोसिस जैसे शेयरों में तेजी रही.

हाइलाइट्स

Thu, Dec 22, 2022, 03:52 PM

241 अंक गिरकर 60,826 पर बंद

Thu, Dec 22, 2022, 03:01 PM

2022 में FPI की रिकॉर्ड बिकवाली 

Thu, Dec 22, 2022, 02:04 PM

कोरोना क्राइसिस के बीच IMA की नई गाइडलाइन

Thu, Dec 22, 2022, 12:41 PM

अंबरीश बलिगा ने इन 3 स्टॉक्स पर लगाया दांव

Thu, Dec 22, 2022, 12:40 PM

मुदित गोयल  ने इन 3 मिडकैप्स को चुना

मुदित गोयल ने शॉर्ट टर्म में  CAMS, मीडियम  टर्म में Aster DM Healthcare और लॉन्ग टर्म में Max Healthcare में निवेश की सलाह दी है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.

Thu, Dec 22, 2022, 11:30 AM

70' की चांदी, बाकी है आंधी?

Thu, Dec 22, 2022, 10:05 AM

Sula Vineyards 361 रुपए पर लिस्ट हुई

Sula Vineyards की प्रीमियम लिस्टिंग हुई. NSE पर यह 1.1 फीसदी प्रीमियम के साथ 361 रुपए पर लिस्ट हुई. इश्यू प्राइस 357 रुपए था. BSE पर यह 358 रुपए पर लिस्ट हुई.

Thu, Dec 22, 2022, 10:01 AM

Jubilant Ingrevia में करें निवेश, जानें टारगेट

संदीप जैन ने आज  Jubilant Ingrevia  में निवेश की सलाह दी है. अगले 4-6 महीने के लिए इस स्टॉक में निवेश करना है. 535 रुपए पर यह स्टॉक है. 630-650 रुपए का टारगेट दिया गया है.

Thu, Dec 22, 2022, 09:31 AM

Sula Vineyards  लिस्टिंग के बाद निवेशक क्या करें?

Thu, Dec 22, 2022, 09:26 AM

Ajanta Pharma में ब्लॉक डील

ब्लॉक डील के तहत अजंता फार्मा में 21.9 लाख शेयरों यानी 1.7 फीसदी इक्विटी ने हैंड ट्रांसफर किया है. इस समय यह शेयर मामूली तेजी के साथ 1175 रुपए के करीब है.

Thu, Dec 22, 2022, 08:34 AM

Inox Leisure ने नया मल्टीप्लेक्स खोला है

Inox Leisure को लेकर खबर है कि कंपनी नई दिल्ली और विजयवाड़ा में नया थियेटर शुरू करेगी. यह थियेटर 5 स्क्रीन और 216 सीट वाला होगा. बंधन बैंक को 8897 करोड़ के एनपीए पोर्टफोलियो के लिए बाइंडिंग बिड मिला है जिसकी वैल्यु 800 करोड़ के करीब है.

Thu, Dec 22, 2022, 08:33 AM

Ajanta Pharma में ब्लॉक डील हुई है

Ajanta Pharma को लेकर खबर है कि प्रमोटर्स इसमें अपनी 4.56 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकते हैं. इसकी वैल्यु 650 करोड़ के करीब होगी. इसका भाव प्रति शेयर 1113 रुपए होगा. एयरलाइन स्टॉक्स, मसलन स्पाइसजेट, इंटरग्लोब एविएशन , पर नजर रखें. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण एयरपोर्ट्स पर अब विदेशी यात्रियों की रैंडम जांच शुरू होगी.

Thu, Dec 22, 2022, 08:33 AM

Sula Vineyards IPO की आज लिस्टिंग

Sula Vineyards IPO  की आज लिस्टिंग होगी. सुबह के 10 बजे NSE, BSE पर इसकी लिस्टिंग होगी. 960 करोड़ के इस आईपीओ को लेकर इश्यू प्राइस 340-357 रुपए फिक्स किया गया था. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, 1,88,30,372 शेयरों के लिए 4,38,36,912 शेयरों की बोली प्राप्त हुई. Precision Wires में बोनस इश्यू को लेकर आज एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट है. KFin Technologies IPO का सब्सक्रिप्शन बंद हो चुका है.  इसे 2.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. Elin Electronics IPO में आज निवेश का आखिरी मौका है. दूसरे दिन तक यह आईपीओ 95 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है.

Thu, Dec 22, 2022, 07:41 AM

रॉ शुगर के दाम उछलकर 6 साल की ऊंचाई पर

Thu, Dec 22, 2022, 07:12 AM

SGX निफ्टी 100 अंक चढ़ा, 18350 के पास

Thu, Dec 22, 2022, 07:09 AM

RBI अभी और बढ़ा सकता है इंटरेस्ट रेट

Thu, Dec 22, 2022, 07:09 AM

कच्चा तेल 3% उछलकर $82 के ऊपर

Thu, Dec 22, 2022, 07:08 AM

ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत, US में शानदार तेजी

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

RBI ने बैंकों को दी नसीहत, नियमों को ताक पर रखते हुए कर रहे थे ये कामRBI ने बैंकों को दी नसीहत, नियमों को ताक पर रखते हुए कर रहे थे ये काम

Petrol-Diesel Price: हफ्ते भर में 420 रुपये महंगा हुआ Crude Oil, जानिए अब क्या हो गईं डीजल-पेट्रोल की कीमतें?

SpiceJet ने 10 महीने का बकाया PF किया जमा, कर्मचारियों की सैलेरी और GST भी चुकाया, जुटाए थे 3000 करोड़ रुपए