• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: 104 अंकों की गिरावट के साथ 61702 पर बंद हुआ सेंसेक्स, Nifty 18385 पर, Axis Bank रिकॉर्ड हाई पर

Stock Market Highlights: 104 अंकों की गिरावट के साथ 61702 पर बंद हुआ सेंसेक्स, Nifty 18385 पर, Axis Bank रिकॉर्ड हाई पर

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: December 20, 2022, 03.55 PM IST,

stock-market-live-updates-sensex-nifty-bse-nse-share-market-today-highlights-20-12-2022 Dow Jones Gold rate today

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में आज बिकवाली हावी रही. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 700 अंकों से अधिक फिसला, लेकिन निचले स्तरों पर खरीदारी से बाजार के सेंटिमेंट को थोड़ी मजबूती मिली. आखिरकार, सेंसेक्स 104 अंक फिसलकर 61702 और निफ्टी 35 अंकों की गिरावट के साथ 18385 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 43416 अंकों पर फ्लैट रहा. डॉलर के मुकाबले रुपए में 6 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और यह 82.75 के स्तर पर बंद हुआ.  TCS, रिलायंस, एक्सिस बैंक में खरीदारी से बाजार के मूड में थोड़ा सुधार दिखा. एक्सिस बैंक का शेयर आज नए ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे शेयरों में बिकवाली रही.

हाइलाइट्स

Tue, Dec 20, 2022, 03:54 PM

निचले स्तर से शानदार रिकवरी के साथ बाजार बंद    

Tue, Dec 20, 2022, 02:48 PM

IT शेयरों में चौतरफा गिरावट

Tue, Dec 20, 2022, 02:46 PM

विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में आज किसे चुना?

Tue, Dec 20, 2022, 01:45 PM

Axis Bank का शेयर नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद Axis Bank का शेयर आज नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.  इस समय यह शेयर 945 रुपए के स्तर पर है. कारोबारे के दौरान यह 952.75 रुपए के स्तर तक पहुंचा था जो नया ऑल टाइम हाई है. 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 618 रुपए है. शेयरखान ने इसके लिए टारगेट 1140 रुपए का दिया है.

Tue, Dec 20, 2022, 12:06 PM

सिमी भौमिक से 3 बेहतरीन मिडकैप पिक्स

Tue, Dec 20, 2022, 12:06 PM

 

आज खुला एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO

Tue, Dec 20, 2022, 10:38 AM

सेंसेक्स में 650 अंकों से अधिक गिरावट

शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. सेंसेक्स में 650 अंकों से अधिक की गिरावट है और यह 61200 के नीचे ट्रेड कर रहा है. निफ्टी में करीब 200 अंकों की गिरावट है और यह 18225 के स्तर पर है. बैंक निफ्टी में 300 अंकों से अधिक की गिरावट है और यह 43100 के नीचे आ फिसला. ऑटो, रियल्टी, आईटी, FMCG, रियल्टी समेत सभी इंडेक्स लाल निशान में हैं.

Tue, Dec 20, 2022, 09:28 AM

Dabur में 1079 करोड़ का शेयर खरीद-बिक्री

Dabur में 1.9 करोड़ शेयर की ब्लॉक डील हुई है. 1.06 फीसदी हिस्सेदारी का ट्रेड हुआ है. यह डील 571 रुपए प्रति शेयर के भाव से हुआ है. इसकी वैल्यु 1079 करोड़ रुपए है. इस डील के बाद डाबर में करीब 3 फीसदी की गिरावट है और यह 571 रुपए के स्तर पर है.

 

Tue, Dec 20, 2022, 09:06 AM

IRCTC में LIC ने अपनी हिस्सेदारी 2.27 फीसदी बढ़ाई

IRCTC को लेकर बड़ी खबर आ रही है. LIC ने इसमें अपनी हिस्सेदारी 2.27 फीसदी बढ़ाई है. कंपनी में अब लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की हिस्सेदारी बढ़कर 7.27 फीसदी हो गई है. एलआईसी ने 17 अक्टूबर से 16 दिसंबर के बीच ओपन मार्केट के जरिए अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

Tue, Dec 20, 2022, 09:06 AM

Dabur, Hinduja Global पर रखें नजर

Sterlin & Wilson के प्रमोटर्स आज और कल OFS के जरिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. इसके लिए फ्लोर प्राइसिंग 270 रुपए का तय किया गया है. Dabur में प्रमोटर्स ब्लॉक डील के लिए 800 करोड़ का शेयर बेचेंगे. Hinduja Global Solutions को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बोर्ड ने 60 लाख शेयर बायबैक करने की मंजूरी दी है. 1700 रुपए के हिसाब से शेयर बायबैक किया जाएगा जिसकी वैल्यु 1020 करोड़ रुपए होगी. यह स्टॉक इस समय 1402 रुपए के स्तर पर है.

 

Tue, Dec 20, 2022, 09:05 AM

IPO Updates

IPO अपडेट्स की बात करें तो Abans Holdings और Landmark Cars IPO का आज शेयर अलॉटमेंट है. इसके अलावा KFin Technologies का आज दूसरा दिन है. Elin Electronics IPO आज से खुल रहा है  जो 22 दिसंबर तक खुला रहेगा.  इसका इश्यू प्राइस 234-247 रुपए का है. यह आईपीओ 475 करोड़ का है.

Tue, Dec 20, 2022, 08:15 AM

ग्लोबल ब्रोकरेज की राय

ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो नोमुरा ने JSW Steel को घटाने की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 570 रुपए का रखा है. अभी यह शेयर 750 रुपए के स्तर पर है. जेफरीज ने टेलीकॉम कंपनियों में भारती एयरटेल के लिए होल्ड की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 855 रुपए का है. रिलायंस में खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 3100 रुपए का है. इस समय यह शेयर 2600 रुपए के स्तर पर है.

Tue, Dec 20, 2022, 08:11 AM

आज कौनसा खुलेगा IPO? जानिए खबरों के दम पर किन स्टॉक्स में रहेगा एक्शन

Tue, Dec 20, 2022, 07:24 AM

Hinduja Global करेगा शेयर बायबैक

Hinduja Global Solutions को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बोर्ड ने 60 लाख शेयर बायबैक करने की मंजूरी दी है. 1700 रुपए के हिसाब से शेयर बायबैक किया जाएगा जिसकी वैल्यु 1020 करोड़ रुपए होगी. यह स्टॉक इस समय 1402 रुपए के स्तर पर है.

Tue, Dec 20, 2022, 07:17 AM

मंदी के डर से टेक स्टॉक्स में भारी गिरावट

 

Tue, Dec 20, 2022, 06:34 AM

Crude Oil Price: चीन में राहत से कच्चा तेल 80 डॉलर के पार

कच्चे तेल के दाम में 1.34 फीसदी की तेजी है और यह 80 डॉलर के ऊपर है. IIFL सिक्यॉरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि चीन कोरोना संबंधित प्रतिबंधों में राहत दे रहा है जिसके कारण एनर्जी डिमांड का सेंटिमेंट मजबूत हुआ और कीमत को बल मिला है. चीन दुनिया का सबसे बड़ा ऑयल इंपोर्टर है. मोबिलिटी में छूट मिलने के बाद चीन में कोरोना की पहली लहर देखी जा रही है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में कोरोना महामारी की दो और लहर आएगी. हालांकि, इकोनॉमी के लिहाज से यह छूट दी गई है.

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Shark Tank India-4:दो दोस्तों ने बनाई सबसे अलग बाइक, खड़ा किया मुनाफे का Startup, तो क्यों नहीं मिली Funding?

Shark Tank India-4: शो पर पहुंचा क्विक कॉमर्स का सबसे बड़ा आइसक्रीम ब्रांड! अमन ने विनीता-अनुपम से छीनी डील

Shark Tank India-4: सबसे बड़ी Deal! 5 करोड़ में बिकी पूरी कंपनी, पीयूष बोले- 'ये मेरा आज तक का सबसे बड़ा चेक'