• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: 468 अंकों की तेजी के साथ 61806 पर बंद हुआ सेंसेक्स, Nifty 18420 पर, M&M में 3% का उछाल

Stock Market Highlights: 468 अंकों की तेजी के साथ 61806 पर बंद हुआ सेंसेक्स, Nifty 18420 पर, M&M में 3% का उछाल

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: December 19, 2022, 03.43 PM IST,

stock-market-live-updates-sensex-nifty-bse-nse-share-market-today-highlights-19-12-2022 Gold rate today

Stock Market Highlights: ऑटो, FMCG और मेटल्स की मदद से हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी रही. आज सेंसेक्स 468 अंकों की तेजी के साथ 61806 पर और निफ्टी 151 अंकों की तेजी के साथ 18420 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 43413 के स्तर पर बंद हुआ. आज महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज और HDFC के शेयरों में तेजी रही. TCS, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. रुपए में आज 16 पैसे की मजबूती दर्ज की गई. यह  डॉलर के मुकाबले 16 पैसा उछल कर 82.70 के स्तर पर बंद हुआ.

हाइलाइट्स

Mon, Dec 19, 2022, 03:42 PM

दो दिनों की गिरावट पर लगा विराम

Mon, Dec 19, 2022, 03:28 PM

OYO, Swiggy, Ixigo समेत कई बड़े ब्रांड IPO बाजार में उतरेंगे

Mon, Dec 19, 2022, 02:07 PM

 

आज से 23 दिसंबर तक कर सकेंगे गोल्ड बॉन्ड में निवेश, 20% का मिलेगा इंटरेस्ट

Mon, Dec 19, 2022, 01:01 PM

राजेश पालविया से 3 बेहतरीन मिडकैप्स

Mon, Dec 19, 2022, 01:01 PM

गोल्ड बॉन्ड में क्या है खास? निवेश करें या छोड़ दें

Mon, Dec 19, 2022, 11:26 AM

NEW YEAR PICKS 2023: संजीव भसीन ने इन 3 स्टॉक्स पर लगाया दांव

NEW YEAR PICKS 2023: IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने अगले साल के लिए Canfin Homes, Samvardhana Motherson International Ltd में खरीद की सलाह दी है. कैनफिन होम्स के लिए टारगेट प्राइस 779 रुपए रखा गया है. संवर्धन के लिए टारगेट प्राइस 120 रुपए का है. 

Mon, Dec 19, 2022, 11:26 AM

विकास सेठी ने किन 3 स्टॉक्स को किया पसंद

सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी से 3 बेहतरीन मिडकैप्स को सलेक्ट किया है. शॉर्ट टर्म में J. kumar Infra, मीडियम टर्म में Insecticides India और लॉन्ग टर्म में Carysil Ltd में निवेश की सलाह दी गई है. जानिए इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस क्या है.

 

Mon, Dec 19, 2022, 09:59 AM

Delhivery में 75 परसेंट का भारी उछाल

NEW YEAR PICKS 2023: मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा का पसंदीदा शेयर Delhivery Ltd है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह शेयर 360 रुपए के स्तर पर है. अगले 12 महीने का टारगेट 625 रुपए का होगा. एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स में कंपनी का ग्रोथ बहुत तेज है. ई-कॉमर्स एक्सप्रेस पार्सल में कंपनी का मार्केट शेयर 25 फीसदी है.

 

Mon, Dec 19, 2022, 09:52 AM

Larsen & Toubro के लिए अच्छी खबर

Larsen & Toubro के लिए अच्छी खबर है. कंपनी L&T IDPL में अपनी पूरी 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. कंपनी Epic Concesiones को अपने हिस्सेदारी बेचेगी. यह डील 2700 करोड़ की है जिसमें कंपनी को 51 फीसदी मिलेगा. अच्छी खबर ये है कि कंपनी नॉन-कोर बिजनेस का विनिवेश कर रही है.

Mon, Dec 19, 2022, 09:30 AM

KFin टेक्नोलॉजी को लेकर जानिए अनिल सिंघवी की राय

Mon, Dec 19, 2022, 09:05 AM

Sun Pharma को वार्निंग लेटर

Sun Pharma को अमेरिकी FDA से हलोल यूनिट के लिए वार्निंग लेटर जारी किया गया है. इसके अलावा IT सेक्टर्स में आज बड़ा एक्शन दिखेगा. Accenture का पहली तिमाही का रिजल्ट अनुमान से बेहतर, लेकिन दूसरी तिमाही को लेकर गाइडेंस कमजोर है. Tata Motors को 921 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का ऑर्डर मिला है.

Mon, Dec 19, 2022, 09:05 AM

IPO अपडेट्स 

IPO अपडेट्स की बात करें तो सुला विनयार्ड्स के आईपीओ का आज अलॉटमेंट होगा. इस आईपीओ को 2.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसके अलावा KFin Technologies IPO आज से खुल रहा है. अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक मौका है. इसकी लिस्टिंग 29 दिसंबर को होगी. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 347-366 रुपए रखा गया है. यह आईपीओ 1500 करोड़ का है.  

Mon, Dec 19, 2022, 09:04 AM

Bajaj Consumer का बायबैक

आज से Bajaj Consumer का बायबैक शुरू हो रहा है. बायबैक प्राइस 240 रुपए का रखा गया है. वर्तमान में यह शेयर 168 रुपए के स्तर पर है. Hatsun Agro का आज से राइट इश्यू खुलेगा. इश्यू प्राइस 419 रुपए रखा गया है. DFM Foods का डीलिस्टिंग ऑफर आज से बंद हो जाएगा. प्राइस 263.8 रुपए रखा गया है.

Mon, Dec 19, 2022, 07:49 AM

KFin Technologies IPO में आज से निवेश का मौका

आज से केफिन टेक आईपीओ खुल रहा है. अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक मौका है. इसकी लिस्टिंग 29 दिसंबर को होगी. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 347-366 रुपए रखा गया है. यह आईपीओ 1500 करोड़ का है.  कंपनी एंकर निवेशकों से पहले ही 675 करोड़ का फंड इकट्ठा कर चुकी है. 40 शेयरों का एक लॉट रखा गया है. रीटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट खरीदना होगा. इसकी वैल्यु 14640 रुपए होगी. वे अधिकतम 13 लॉट खरीद सकते हैं. इसकी वैल्यु 190320 रुपए होगी. HNI यानी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल को कम से कम 14 लॉट खरीदना होगा, जिसकी वैल्यु 204960 रुपए होगी. वे अधिकतम 69 लॉट खरीद सकते हैं, जिसकी वैल्यु 1010160 रुपए होगी.

Mon, Dec 19, 2022, 07:48 AM

आज कौनसा खुलेगा IPO? और खबरों के दम पर कहां दिखेगा एक्शन

Mon, Dec 19, 2022, 07:47 AM

बायो फ्यूल पर GST 18% से घटाकर 5% किया गया

Mon, Dec 19, 2022, 07:16 AM

डाओ फ्यूचर्स में करीब 50 अंकों की बढ़त

Mon, Dec 19, 2022, 07:16 AM

आज से खुल रहा Sovereign Gold Bond

Mon, Dec 19, 2022, 06:41 AM

सेंसेक्स की टॉप-10 में केवल HDFc Bank का मार्केट कैप उछला

बीते हफ्ते सेंसेक्स में 843 अंकों की गिरावट रही. सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से नौ के मार्केट के पार में गिरावट दर्ज की गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. केवल एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के मार्केट कैप में उछाल दर्ज किया गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पिछले हफ्ते 29,767.66 करोड़ रुपए  घटकर 17,35,405.81 करोड़ रुपए रह गया. टीसीएस को अपने बाजार मूल्यांकन में 19,960.12 करोड़ रुपए  की गिरावट का सामना करना पड़ा.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'

एक्सचेंज ने इस स्टॉक पर लिया बड़ा एक्शन, अब हफ्ते में केवल 1 दिन होगी ट्रेडिंग, आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं है?

New Tax Rules: CBDT ने बनाया नया नियम, अधिकारियों को मिली टैक्स माफ करने या कम करने की इजाजत!