Stock Market Highlights: सेंसेक्स 144 अंक उछल कर 62677 पर, निफ्टी 18660 और Bank Nifty पहली बार 44000 के पार बंद
stock-market-live-updates-sensex-nifty-bse-nse-share-market-today-highlights-14-12-2022 Dow Jones Gold rate today Federal Reserve december meetings
Stock Market Highlights: लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स 144 अंकों की तेजी के साथ 62677 के स्तर पर, निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ 18660 पर बंद हुआ. Bank Nifty पहली बार 44 हजार के पार आज पहुंचा और क्लोजिंग भी दिया. आज बैंक निफ्टी 102 अंकों की तेजी के साथ 44049 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 44151 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था. इंडेक्स की बात करें तो मेटल्स, IT, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में शानदार तेजी रही.
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स कौन-कौन हैं?
सेंसेक्स के टॉप-30 में 21 शेयर तेजी के साथ और 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, NTPC, स्टेट बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, ICICI बैंक और एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. रुपए में आज 34 पैसे की मजबूती दर्ज की गई और यह 82.46 के स्तर पर बंद हुआ. मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.81 के स्तर पर बंद हुआ था.
हाइलाइट्स
Wed, Dec 14, 2022, 03:49 PM
संजीव भसीन ने HPCL में क्यों दी निवेश की सलाह?
Wed, Dec 14, 2022, 03:48 PM
फेड के फैसले से पहले संभले निवेशक
Wed, Dec 14, 2022, 02:51 PM
विकास सेठी ने कैश मार्केट में इन 2 स्टॉक्स पर दांव लगाया
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Zen Technologies और Olectra Greentech को चुना. Zen Technologies का शेयर इससमय 200 रुपए के स्तर पर है, जबकि ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक का शेयर 540 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस क्या है.
Wed, Dec 14, 2022, 01:54 PM
क्या बार-बार चेक करने से गिरता है Credit Score?
Wed, Dec 14, 2022, 01:32 PM
मिडकैप के इन 3 स्टॉक्स पर 3-12 महीने का लगाएं दांव
जी बिजनेस के एक्सपर्ट आशीष केलकर ने मिडकैप में तीन स्टॉक्स को चुना है. शॉर्ट टर्म के लिए GE Shipping को चुना गया है. मीडियम टर्म में Allcargo Logistics को चुना गया है, जबकि लॉन्ग टर्म के लिए Hikal को चुना गया है. इन स्टॉक्स में 3-12 महीने के लिए निवेश करना है. जानिए तीनों के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
Wed, Dec 14, 2022, 01:26 PM
अमेरिका के बाद इंग्लैंड में महंगाई दर घटी
Wed, Dec 14, 2022, 12:00 PM
मिडकैप के इन 3 स्टॉक्स में 3-12 महीने के लिए करें निवेश, जानिए TGT
संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म के लिए Minda Corp, मीडियम टर्म के लिए NOCIL और लॉन्ग टर्म के लिए Allcargo Logistics को चुना है. मिडकैप के इन स्टॉक्स में 3-12 महीने के लिए निवेश करना है. जानिए इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
Wed, Dec 14, 2022, 11:59 AM
क्या नए साल में 60 हजारी होगा Gold? एक्सपर्ट्स से जानिए क्या करना है
सोना इस समय 9 महीने के उच्चतम स्तर पर है. अमेरिका में महंगाई दर घटकर 11 महीने के निचले स्तरों पर आ गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में सोने की चमक बढ़ेगी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए साल में सोना 60 हजार हो सकता है. वर्तमान में यह 54 हजार के स्तर पर है. जानिए 2023 में कैसा रहेगा गोल्ड आउटलुक.
Wed, Dec 14, 2022, 10:13 AM
संदीप जैन ने Ramkrishna Forgings के लिए क्या टारगेट दिया?
संदीप जैन ने Ramkrishna Forgings Ltd में निवेश की सलाह दी है. अगले 4-6 महीने के लिए इस स्टॉक में खरीदारी करनी है. वर्तमान में इसका भाव 247 रुपए के स्तर पर है. जानिए रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के लिए टारगेट प्राइस क्या दिया गया है.
Wed, Dec 14, 2022, 10:09 AM
Sanjeev Bhasin ने टाटा पावर और Samvardhana Motherson का क्या TGT दिया?
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Tata Power और Samvardhana Motherson में दी निवेश की सलाह. टाटा पावर को 220 रुपए के स्तर पर खरीद की सलाह है. संवर्धन मदरसन को 72 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. जानिए इन दो स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस क्या है. संजीव भसीन ने कहा कि अब सरकारी बैंकों में मुनाफावसूली का वक्त आ गया है.
Wed, Dec 14, 2022, 10:04 AM
2023 में जोरदार कमाई के लिए लगाएं इस स्टॉक पर दांव
अगले एक साल में जोरदार कमाई के लिए SMIFS के शरद अवस्थी ने Borosil Renewables मे खरीद की सलाह दी है. वर्तमान में यह शेयर 540 रुपए के स्तर पर है. जानिए इसका टारगेट प्राइस क्या दिया गया है.
Wed, Dec 14, 2022, 09:32 AM
पहली बार 44 हजारी हुआ Bank Nifty
Bank Nifty ने नया रिकॉर्ड बनाया और यह 44 हजार के पार पहुंच गया है. वर्तमान में यह 44050 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बैंक निफ्टी पहली बार 44 हजार के पार पहुंचा है.
Wed, Dec 14, 2022, 08:49 AM
HDFC, HDFC Bank, Yes Bank पर रखें नजर
इसके अलावा NSE, BSE से HDFC और HDFC Bank के मर्जर की इन-प्रिंसिपल मंजूरी मिल गई है. खबरों के दम पर यस बैंक पर नजर रखें. वेदांता लिमिटेड ने जापान की 30 कंपनियों के साथ करार किया है. यह करार सेमीकंडक्टर निर्माण को लेकर है. टाटा मोटर्स ने जनवरी में कमर्शियल व्हीकल की कीमत बढ़ने का फैसला किया है. स्टेट बैंक ने एफडी रेट्स बढ़ाया है. TVS मोटर ने यूरोप में 5 नए टू-व्हीलर को लॉन्च करने का ऐलान किया है. इसके अलावा Axis Bank, पटेल इंजीनियरिंग और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.
Wed, Dec 14, 2022, 08:49 AM
IPO अपडेट्स
IPO अपडेट्स की बात करें तो दो दिनों में Sula Vineyards IPO में करीब 60 फीसदी का सब्सक्रिप्शन पूरा हो चुका है. NSE के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को आईपीओ के तहत 1,88,30,372 शेयरों की पेशकश पर 1,10,99,256 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. Abans Holdings IPO को दूसरे दिन 28 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 1,28,00,000 शेयरों की पेशकश पर 35,27,260 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. Landmark Cars IPO को पहले दिन 17 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. NSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आईपीओ के तहत 80,41,805 शेयरों की पेशकश पर 14,04,383 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.
Wed, Dec 14, 2022, 08:48 AM
प्राइस बैंड में बदलाव
प्राइस बैंड की बात धनलक्ष्मी बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का प्राइस बैंड 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है. पंजाब एंड सिंध बैंक का प्राइस बैंड 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.
Wed, Dec 14, 2022, 08:48 AM
Poonawalla Fincorp फंड जुटाने पर विचार
इसके अलावा पूनावाला फिनकॉर्प की बोर्ड बैठक होगी, जिसमें फंड रेजिंग को लेकर पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस में हिस्सा बेचने पर विचार किया जाएगा. Affle Limited की बोर्ड बैठक में शेयर इश्यू और फंड जुटाने पर विचार होगा. Kamat Hotels की बोर्ड बैठक होगी, जिसमें शेयर इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा.
Wed, Dec 14, 2022, 08:41 AM
निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
Wed, Dec 14, 2022, 08:11 AM
मॉर्गन स्टैनली ने Paytm के लिए क्या टारगेट दिया है
मॉर्गन स्टैनली ने पेटीएम में इक्वल वेटिंग दी है और टारगेट 695 रुपए का दिया है. मॉर्गन स्टैनली ने यस बैंक को अंडरवेट दिया है और टारगेट 20 रुपए का है.
Wed, Dec 14, 2022, 08:10 AM
TVS मोटर, कोलगेट और लाल पैथ को लेकर ब्रोकरेज की रिपोर्ट
ब्रोकरेज रिपोर्ट की बात करें तो सिटी बैंक ने कोलगेट में बिकवाली की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1650 रुपए का है. नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग दी है और 1600 रुपए का टारगेट दिया है. UBS ने डॉ पैथ लैब में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 2800 रुपए का है. TVS मोटर में खरीद की सलाह है और टारगेट प्राइस 1335 रुपए का है.
Wed, Dec 14, 2022, 07:44 AM
अमेरिका में कितनी बढ़ेगी ब्याज दरें?
Wed, Dec 14, 2022, 07:36 AM
किन खबरों के दमपर बाजार में दिखेगा एक्शन?
Wed, Dec 14, 2022, 07:20 AM
अमेरिका में महंगाई 11 महीने के निचले स्तर पर, क्या होगा इसका असर
Wed, Dec 14, 2022, 07:14 AM
Gold Silver Price: सोना 6 महीने के उच्चतम स्तर पर
Wed, Dec 14, 2022, 07:12 AM
Dollar Index: 6 महीने के निचले स्तर पर डॉलर इंडेक्स, 104 के नीचे फिसला
Wed, Dec 14, 2022, 06:46 AM
अमेरिकी बाजार का हाल
Wed, Dec 14, 2022, 06:45 AM
US Inflation data: अमेरिका में महंगाई घटी
अमेरिका में महंगाई दर बाजार के अनुमान से बेहतर रहा. बाजार का अनुमान था कि नवंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 7.3 फीसदी रहेगी जो उसके नीचे 7.1 फीसदी रहा. मंथली आधार पर नवंबर में 0.1 फीसदी महंगाई बढ़ी, जबकि बाजार का अनुमान था कि 0.5 फीसदी की दर से महंगाई बढ़ेगी. कोर इंफ्लेशन 6 फीसदी रहा, जबकि अनुमान 6.2 फीसदी का था. कोर इंफ्लेशन में मंथली आधार पर 0.2 फीसदी की तेजी आई, जबकि अनुमान 0.4 फीसदी की तेजी का था.
Wed, Dec 14, 2022, 06:42 AM
HDFC-HDFC Bank मर्जर को मिली NSE, BSE से मंजूरी
HDFC और HDFC Bank मर्जर को लेकर बड़ी खबर आ रही है. BSE यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और NSE ने इसको लेकर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.
Wed, Dec 14, 2022, 06:39 AM
Paytm buyback: 850 करोड़ का शेयर बायबैक करेगा पेटीएम
Paytm बोर्ड ने 850 करोड़ का शेयर बायबैक करने का फैसला किया है. बायबैक के लिए प्रति शेयर 810 रुपए का भाव तय किया गया है. पेटीएम ब्रांड का परिचालन करने वाली डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर वन97 कम्युनिकेशंस ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि कंपनी ने शेयर बाजारों के जरिए बायबैक के लिए ओपन मार्केट का विकल्प चुना है. यह प्रक्रिया अधिकतम 6 महीने में पूरा होने की संभावना है.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.