• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: 4 दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 160 अंक उछला, Nifty 18613 पर बंद, नए रिकॉर्ड पर बैंक निफ्टी

Stock Market Highlights: 4 दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 160 अंक उछला, Nifty 18613 पर बंद, नए रिकॉर्ड पर बैंक निफ्टी

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: December 08, 2022, 03.50 PM IST,

stock-market-live-updates-sensex-nifty-bse-nse-share-market-today-highlights-08-12-2022 SGX Nifty Dow Jones and Repo Gold rate today

Stock Market Highlights: चार दिनों की लगातार गिरावट पर आज ब्रेक लगा. सेंसेक्स 160 अंकों की तेजी के साथ 62570 पर और निफ्टी 48 अंकों की तेजी के साथ 18609 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड पर पहुंचा. Bank Nifty 498 अंकों के उछाल के साथ यह 43596 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 43631 तक पहुंचा जो न्यू ऑल टाइम हाई है. आज बैंकिंग, PSU Bank और मेटल्स इंडेक्स में शानदार प्रदर्शन किया. रुपए में 5 पैसे की मामूली तेजी आई और यह 82.42 के स्तर पर बंद हुआ.

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज सेंसेक्स के टॉप-30 में 13 शेयर तेजी के साथ और 17 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे स्टॉक्स में तेजी रही. सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, पावरग्रिड, नेस्ले इंडिया जैसे शेयरों में गिरावट रही.

हाइलाइट्स

Thu, Dec 08, 2022, 03:49 PM

बैंक निफ्टी न्यू ऑल टाइम हाई पर बंद

Thu, Dec 08, 2022, 03:27 PM

संजीव भसीन ने कहां लगाया दांव

Thu, Dec 08, 2022, 03:25 PM

Eicher Motor इंटरनेशनल बाजार पर बढ़ाया फोकस

Thu, Dec 08, 2022, 02:46 PM

सदाबहार सेठी साब के शानदार सलेक्शन

Thu, Dec 08, 2022, 02:41 PM

नए रिकॉर्ड स्तर पर बैंक निफ्टी

Thu, Dec 08, 2022, 01:35 PM

Kalyan Jewellers हर हफ्ते खोलेगा नया शोरूम

Kalyan Jewellers को लेकर बड़ी खबर आ रही है. कंपनी की योजना अगले 12 महीने के भीतर 52 नए रीटेल शोरूम खोलने की है. रणनीतिक तैयारी के तहत कंपनी साउथ इंडिया के अलावा अपने वजूद को मजबूत करने में लगी है. कंपनी का लक्ष्य साल 2025 तक नॉन-साउथ रिजन का रेवेन्यू 50 फीसदी तक पहुंचाने का है. कल्याण ज्वैलर्स का शेयर इस समय 52 हफ्ते के हाई के करीब है. बीते तीन महीने में इस स्टॉक में 30 फीसदी का उछाल आया है.

Thu, Dec 08, 2022, 01:29 PM

धर्मज क्रॉप में 15 फीसदी की तेजी

धर्मज क्रॉप गार्ड आईपीओ की 12 फीसदी पर लिस्टिंग हुई. इस शेयर में अभी करीब 15 फीसदी का उछाल है और यह 271 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

Thu, Dec 08, 2022, 11:53 AM

सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन मिडकैप्स सलेक्शन

Thu, Dec 08, 2022, 11:52 AM

मेटल्स में बांकी है अभी और तेजी

Thu, Dec 08, 2022, 11:51 AM

MSFL के जय ठक्कर से 3 बेहतरीन

Thu, Dec 08, 2022, 10:35 AM

दुनिया में अंडों की किल्लत, किन भारतीय कंपनियों को होगा फायदा?

Thu, Dec 08, 2022, 10:34 AM

Dharmaj Crop Guard की हुई लिस्टिंग

Thu, Dec 08, 2022, 09:59 AM

जैन सा'ब के GEMS ...

Thu, Dec 08, 2022, 09:58 AM

भसीन के शेयर, जानिए आज संजीव भसीन ने कहां लगाया दांव

Thu, Dec 08, 2022, 09:31 AM

LifeTime High पर मार्केट को ट्रेड करने का क्या है तरीका?

Thu, Dec 08, 2022, 09:30 AM

Crude Oil 77 डॉलर पर पहुंचा, हमारे लिए कितना फायदेमंद?

Thu, Dec 08, 2022, 09:27 AM

Dharmaj Crop की आज लिस्टिंग, जानिए अनिल सिंघवी की राय

Thu, Dec 08, 2022, 08:18 AM

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर...

Thu, Dec 08, 2022, 08:16 AM

Eicher Motors में दिखेगा एक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबरों के लिहाज से Eicher Motors पर ध्यान रखें, क्योंकि कंपनी ने अमेरिकी क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए ब्राजील में नई CKD असेंबलिंग यूनिट की शुरुआत की है. ड्यूटी और टैक्स में राहत के कारण केमिकल, फार्मा, आयरन और स्टील कंपनियों पर नजर बनाकर रखें. 

 

Thu, Dec 08, 2022, 08:12 AM

धर्मज क्रॉप की लिस्टिंग, HCL Tech ने किया करार

आज धर्मज क्रॉप गार्ड आईपीओ की लिस्टिंग होने वाली है. इस आईपीओ को 35.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. BSL इंटरनेशनल में बोनस शेयर इश्यू को लेकर आज एक्स-डेट है. Macrotech Developers ने 3500 करोड़ का QIP जुटाने का लक्ष्य रखा है. OFS के जरिए प्रमोटर 7.18 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे. HCL Tech ने इंटेल और Mavenir के साथ करार किया है.

 

Thu, Dec 08, 2022, 08:12 AM

Kirloskar इंडस्ट्रीज की अहम बैठक

Kirloskar Industries की ईजीएम बैठक है. इस बैटक में फॉरेंसिक ऑडिटर  की नियुक्ति पर विचार किया जाएगा. Anjani Portloand  सीमेंट की आज बोर्ड बैठक होने वाली है. इस बैठक में राइट इश्यू करने पर विचार किया जाएगा. Sarveshwar Foods में आज से बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग शुरू होगी.

Thu, Dec 08, 2022, 07:46 AM

किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?

Thu, Dec 08, 2022, 07:45 AM

नए निचले स्तर पर Crude Oil

Thu, Dec 08, 2022, 07:18 AM

उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार सपाट बंद

Thu, Dec 08, 2022, 07:17 AM

आर्थिक सुस्ती का डर, US मार्केट पर दबाव

Thu, Dec 08, 2022, 06:53 AM

Gold Silver Price: सोना 35 रुपए और चांदी 251 रुपए सस्ती हुई

विदेशों में कीमतों में नरमी के बीच बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 35 रुपए और टूटकर 54,054 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले, कारोबारी सत्र में सोना 54,089 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.चांदी भी 251 रुपए के नुकसान से 65,928 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ''मंदी की आशंकाओं के कारण जोखिम लेने से बचने से सोने की कीमत थोड़ी घटी है....' मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा, ''निवेशकों की अगले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की होने वाली बैठक पर नजर है. उससे नीतिगत दर में वृद्धि की गति को लेकर रुख साफ होगा. इससे एशियाई कारोबार में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया.’’

Thu, Dec 08, 2022, 06:40 AM

रेपो रेट बढ़ने का दिखा असर

कोटक सिक्यॉरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार में चार दिनों से गिरावट है, क्योंकि निवेशकों ने ऑटोमोबाइल्स, रियल्टी में बड़ी बिकवाली की है. रेपो रेट बढ़ने के कारण ऑटो लोन और होम लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी. रिजर्व बैंक ने बाजार के उम्मीद के मुताबिक रेट में बढ़ोतरी की, लेकिन महंगाई की चिंता बरकरार है. टेक्निकल आधार पर बाजार पर दबाव है. जब तक निफ्टी 18650 के नीचे बना रहता है, करेक्शन की पूरी-पूरी संभावना है. इससे नीचे यह 18500-18425 के स्तर पर सपोर्ट लेगा. तेजी की स्थिति में 18750-18800 की तरफ रुख करेगा.

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Axis Bank का Credit Card करते हैं इस्तेमाल? बढ़ने वाले हैं कई चार्ज, एक नया शुल्क भी लगेगा

Adani Group को लगा एक और झटका, फ्रांस की इस कंपनी ने कर दिया नए निवेश से इंकार!

Maruti के नाम नया माइलस्टोन! कंपनी ने एक्सपोर्ट की 30 लाख यूनिट्स, इन मॉडल्स की विदेशों में जबरदस्त मांग