Stock Market Highlights: सेंसेक्स 878 अंक फिसल कर 61799 पर और Nifty 18414 पर बंद, IT स्टॉक्स में भारी बिकवाली
stock-market-live-updates-sensex-nifty-bse-nse-share-market-today-highlights-07-15-2022 Dow Jones Federal reserves hiked interests rate 50 bps
Stock Market Highlights: आखिरी घंटे में शेयर बाजार में भारी बिकवाली दिखी. सेंसेक्स 878 अंक फिसल कर 61799 पर और Nifty 18414 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 550 अंकों की गिरावट रही और यह 43498 अंकों पर बंद हुआ. आज बैंकिंग, IT, मीडिया, PSU बैंक, मेटल्स में भारी गिरावट रही. सेंसेक्स के टॉप-30 में केवल NTPC और सन फार्मा के शेयरों में तेजी रही. टेक महिंद्रा, टाइटन, इन्फोसिस, HDFC और ITC के शेयरों में सबस ज्यादा गिरावट रही. रुपए में 30 पैसे की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह डॉलर के मुकाबले 82.76 पर बंद हुआ.
हाइलाइट्स
Thu, Dec 15, 2022, 03:43 PM
नई SIP शुरू करने में क्यों है दिलचस्पी?
Thu, Dec 15, 2022, 03:19 PM
कच्चा तेल फिसला, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को कितना फायदा?
Thu, Dec 15, 2022, 03:05 PM
अगले 3-4 साल बैंकिंग सेक्टर के लिए कैसा रहेगा?
Thu, Dec 15, 2022, 03:02 PM
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में कहां लगाया दांव
Thu, Dec 15, 2022, 02:59 PM
62000 के नीचे फिसला सेंसेक्स
शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स करीब 850 अंक फिसला और यह 62 हजार के नीचे आ गया है. निफ्टी 250 अंकों की गिरावट के साथ 18409 तक फिसल गया. बैंक निफअटी 450 अंकों से अधिक की गिरावट है और यह 43600 के नीचे आ गया है.
Thu, Dec 15, 2022, 02:14 PM
50 लाख का मिस्ड कॉल
Thu, Dec 15, 2022, 01:07 PM
सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन मिडकैप्स, जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस
Thu, Dec 15, 2022, 01:06 PM
जय ठक्कर ने Rane (Madras) Ltd पर खेला बड़ा दांव
MSFL के जय ठक्कर ने मिडकैप में शॉर्ट टर्म के लिए Sterlite Technologies, मीडियम टर्म में Dhanlaxmi Bank और लॉन्ग टर्म में Rane (Madras) Ltd में खरीदारी की सलाह दी है. राने मद्रास में 675 से 800 रुपए का टारगेट है. जानिए अन्य दो स्टॉक को लेकर स्टॉपलॉस में टारगेट क्या रखा गया है.
Thu, Dec 15, 2022, 12:41 PM
500 अंकों से अधिक फिसला सेंसेक्स
सेंसेक्स में 500 अंकी गिरावट देखी जा रही है. यह 62200 के नीचे आ गया है. निफ्टी में 130 अंकों की गिरावट है. यह 18550 के नीचे ट्रेड कर रहा है. बैंक निफ्टी 44 हजार के नीचे आ गया है. यह 43850 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. IT स्टॉक्स में भारी बिकवाली है. टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है.
Thu, Dec 15, 2022, 11:46 AM
Fertilisers में बंपर तेजी, मद्रास फर्टिलाइजर करीब 17% उछला
आज फर्टिलाइजर शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है. मद्रास फर्टिलाइजर में 17 फीसदी तक की तेजी है. फर्टिलाइजर एंड केमिकल में 8.5 फीसदी, राष्ट्रीय केमिकल्स फर्टिलाइजर में 3 फीसदी, फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स ट्रैवेंकोर में 10 फीसदी और चंबल फर्टिलाइजर में करीब 2 फीसदी की तेजी है.
Thu, Dec 15, 2022, 10:03 AM
संदीन जैन ने आज Federal Mogul को लेकर क्या टारगेट दिया?
संदीप जैन ने आज Federal Mogul में खरीद की सलाह दी है. 6-9 महीने के लिए इस स्टॉक में निवेश करना है. 316 रुपए के स्तर पर यह शेयर है. 350 और 370 रुपए का टारगेट दिया गया है.
Thu, Dec 15, 2022, 10:00 AM
संजीव भसीन ने IRCTC में क्यों दी निवेश की सलाह?
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज IRCTC, SRF और HPCL में निवेश की सलाह दी है. HPCL के लिए टारगेट 288 रुपए, IRCTC Fut के लिए टारगेट 749 रुपए और SRF Fut के लिए 2550 रुपए का टारगेट है. जानिए किन स्तरों पर खरीदारी करनी है और स्टॉपलॉस क्या मेंटेन करना है.
Thu, Dec 15, 2022, 09:54 AM
IRCTC का शेयर 5% टूटा
सरकार IRCTC में 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है. प्रति शेयर 680 रुपए की दर से यह बिक्री होगी. सरकारी खजाने में इससे करीब 2700 करोड़ रुपए आएंगे. आज IRCTC के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. यह शेयर 700 रुपए के स्तर पर है. रेलवे के अन्य शेयरों पर भी दबाव है. रेल विकास निगम लिमिटेड में करीब 1 फीसदी, RITES में करीब 0.30 फीसदी और Ircon International में 2.76 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
Thu, Dec 15, 2022, 09:29 AM
Abans Holding से दूर रहने की अनिल सिंघवी की सलाह
Thu, Dec 15, 2022, 09:04 AM
अनिल सिंघवी से समझिए फेड प्रमुख के बयान से क्या होगा
Thu, Dec 15, 2022, 08:45 AM
निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
Thu, Dec 15, 2022, 08:13 AM
किस देश में कितनी महंगाई और ब्याज दर?
Thu, Dec 15, 2022, 08:13 AM
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर...
Thu, Dec 15, 2022, 07:36 AM
SBI का कर्ज आज से महंगा, जानें नई दर
Thu, Dec 15, 2022, 07:35 AM
खबरों के दम पर आज कहां और किस स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन
Thu, Dec 15, 2022, 06:55 AM
Poonawalla Fincorp ने हाउसिंग यूनिट को 3900 करोड़ में TPG को बेचा
साइरस पूनावाला समूह की गैर-बैंकिंग इकाई पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) ने अपनी आवास क्षेत्र की सब्सिडियरी पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस (Poonawalla Housing Finance) को निजी इक्विटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीपीजी को 3,900 करोड़ रुपए में बेचने की घोषणा की है. साइरस पूनावाला ग्रुप ने बुधवार को कहा कि इस सौदे के लिए नियामकीय मंजूरियां ली जानी है. यह सौदा टीपीजी ग्लोबल की इकाई परसेस एसजी (Perseus SG) के माध्यम से पूरा किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि यह सौदा उसके शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा है. पुणे की कंपनी ने कहा आवासीय इकाई की पूर्ण बिक्री से वह संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग के जरिये अधिकतम मूल्य सृजित करने के साथ संबंधित कारोबार की जरूरत पर ध्यान दे सकेगी.
Thu, Dec 15, 2022, 06:52 AM
IRCTC Stake Sale: सरकार 5% और हिस्सेदारी बेचेगी, 680 रुपए प्रति शेयर का भाव तय
सरकार ने IRCTC में पांच फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेगी. हिस्सेदारी बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये 680 रुपए प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेची जाएगी. ओएफएस का मूल आकार दो करोड़ शेयर या 2.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इसे आगे पांच फीसदी हिस्सेदारी तक बढ़ाया जा सकता है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के 4 करोड़ शेयरों को 680 रुपए के भाव पर बेचने पर सरकारी खजाने में करीब 2700 करोड़ रुपए आएंगे. बुधवार को यह शेयर 733.50 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. ऑफर भाव उससे कम है.
Thu, Dec 15, 2022, 06:47 AM
Gold rate today: सोने में 318 रुपए की तेजी, चांदी 682 रुपए उछली
मजबूत वैश्विक रुख के बीच बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 318 रुपए की तेजी के साथ 54,913 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,595 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी का भाव 682 रुपए की तेजी के साथ 69,176 रुपए प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा.
Thu, Dec 15, 2022, 06:34 AM
US Federal Reserves: अमेरिका में ब्याज दर 15 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंची
IIFL Securities के अनुज गुप्ता ने कहा कि फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की. फेड की तरफ से जो बयान दिया गया उसके मुताबिक, महंगाई अभी भी चिंता का विषय है. साल 2023 में भी इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी जारी रहेगी. महंगाई अभी भी लक्ष्य से आगे है. अमेरिका में इंटरेस्ट रेट बढ़कर अब 4.25-4.50 फीसदी के दायरे में आ गया है जो पहले 3.75-4.00 फीसदी के दायरे में था. नई ब्याज दर 15 सालों के उच्चतम स्तर पर है.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.