• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: लगातार चौथे दिन फिसला बाजार,  215 अंक लुढ़क कर सेंसेक्स 62410 पर, Nifty 18560 पर बंद

Stock Market Highlights: लगातार चौथे दिन फिसला बाजार,  215 अंक लुढ़क कर सेंसेक्स 62410 पर, Nifty 18560 पर बंद

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: December 07, 2022, 03.45 PM IST,

stock-market-live-updates-sensex-nifty-bse-nse-share-market-today-highlights-07-12-2022 SGX Nifty Dow Jones and Crude Oil Gold rate today

Stock Market Highlights: लगातार चौथे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. रिजर्व बैंक ने आज रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का फैसला किया. बाजार ना तो दुखी नजर आया और ना ही खुश दिख रहा है. सेंसेक्स 215 अंकों की गिरावट के साथ 62410 पर बंद हुआ. निफ्टी 82 अंकों की गिरावट के साथ 18560 पर बंद हुआ. मीडिया, रियल्टी, आईटी और ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. रेपो रेट बढ़ने से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन महंगा होगा. इसी के चलते इन सेक्टर्स में बिकवाली दिखी है.

रेपो रेट बढ़ने से रुपया मजबूत

सेंसेक्स के टॉप-30 में आठ शेयर तेजी के साथ और 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एल एंड टी, एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. NTPC, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, इंडसइंड बैंक और रिलायंस में सबसे ज्यादा गिरावट रही. रेपो रेट बढ़ने के बाद रुपए में आज मजबूती आई. डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे के उछाल के साथ 82.47 के स्तर पर बंद हुआ.

हाइलाइट्स

Wed, Dec 07, 2022, 03:44 PM

Siemens में जोरदार एक्शन?

Wed, Dec 07, 2022, 03:43 PM

चौथे दिन फिसला शेयर बाजार

Wed, Dec 07, 2022, 02:47 PM

'Bhasin Ke Haseen Shares'

Wed, Dec 07, 2022, 02:46 PM

सदाबहार सेठी साब ने आज किन स्टॉक्स पर लगाया दांव

Wed, Dec 07, 2022, 01:43 PM

ReKYC के लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं

Wed, Dec 07, 2022, 12:21 PM

भसीन के हसीन शेयर

Wed, Dec 07, 2022, 12:20 PM

RBI मॉनेटरी पॉलिसी से बैंकिंग सेक्टर के लिए क्या है डायरेक्शन?

Wed, Dec 07, 2022, 10:46 AM

अब फेडरल रिजर्व (FOMC) की बैठक पर रहेगी नजर

रिजर्व बैंक के फैसले पर कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर लिमिटेड के CEO, इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी,  लक्ष्मी अय्यर ने कहा कि मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने 5-1 से रेपो रेट 35 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाने का फैसला किया है. बाजार को इसी तरह की बढ़ोतरी का अनुमान था. अभी भी रेपो रेट में कुछ बढ़ोतरी बाकी है. महंगाई को लेकर अभी भी चिंता बरकरार है. अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होगी. अब सारा ध्यान इस इवेंट पर होगा. बाजार पर ग्लोबल फैक्टर्स का असर हावी रहेगा.

Wed, Dec 07, 2022, 10:39 AM

RBI on Inflation: अगली चार तिमाही के लिए महंगाई का अनुमान

शक्तिकांत दास ने कहा कि दिसंबर तिमाही के लिए औसत महंगाई दर 6.6 फीसदी रहेगी. पुराना अनुमान 6.5 फीसदी था. जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के लिए खुदरा महंगाई का अनुमान 5.8 फीसदी से बढ़ाकर 5.9 फीसदी कर दिया गया है. अप्रैल-जून 2023 के लिए महंगाई के अनुमान को 5 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के लिए महंगाई दर का अनुमान 5.4 फीसदी रखा गया है. गवर्नर दास ने कहा कि अगले 12 महीनों तक खुदरा महंगाई 4 फीसदी से ऊपर रहेगी.

Wed, Dec 07, 2022, 10:30 AM

तीसरी और चौथी तिमाही के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान घटा

RBI ने चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 7 फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया है. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ग्रोथ रेट 4.4 फीसदी रहेगा, जबकि चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2023 में जीडीपी ग्रोथ रेट को घटाकर 4.2 फीसदी कर दिया गया है.

Wed, Dec 07, 2022, 10:25 AM

ग्रोथ के बारे में क्या बोलें RBI गवर्नर शक्तिकांता दास?

Wed, Dec 07, 2022, 10:23 AM

महंगाई पर क्या बोलें गवर्नर शक्तिकांता दास?

 

Wed, Dec 07, 2022, 10:22 AM

GDP का अनुमान घटा, महंगाई दर 6.7 फीसदी पर बरकरार

मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ग्रोथ के अनुमान को रिवाइज किया गया है. जीडीपी ग्रोथ  के अनुमान को 7 फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी किया गया. चालू वित्त वर्ष में महंगाई दर को 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. ग्लोबल इकोनॉमी गंभीर संकट से जूझ रही है. इसका असर भारत पर भी है, लेकिन कम घातक है. IMF का अनुमान है कि इस साल एक तिहाई से ज्यादा इकोनॉमी में संकुचन आएगा.

Wed, Dec 07, 2022, 10:12 AM

Repo rate 35 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाया गया

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में फिर से 35 बेसिस प्वाइंट् की बढ़ोतरी का फैसला किया. इसके साथ ही अब रेपो रेट बढ़कर 6.25 फीसदी पर पहुंच गया. सेंसेक्स में इस समय 100 अंकों से ज्यादा का उछाल है. निफ्टी 18650 के ऊपर ट्रेड कर रहा है.

Wed, Dec 07, 2022, 09:45 AM

जैन सा'ब के GEMS ...

Wed, Dec 07, 2022, 09:31 AM

Siemens स्टॉक में बंपर तेजी

Siemens Ltd. में करीब 6 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. गुजरात में लोकोमोटिव प्रोजेक्ट की बोली कंपनी को मिली है.  ब्रोकरेज फर्म  Macquarie ने इस कंपनी के आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 3120 रुपए का रखा गया है. इस समय यह स्टॉक 5.6 फीसदी की तेजी के साथ 2918 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 

Wed, Dec 07, 2022, 09:08 AM

Siemens इंडिया और Ircon इंटरनेशनल को बड़ी बोली मिली

Siemens India  को लेकर बड़ी खबर आ रही है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव प्रोजेक्ट को लेकर एक बोली जीती है. कंपनी ने गुजरात में प्रोजेक्ट के लिए बोली जीती है. ब्रोकरेज फर्म  Macquarie ने इस कंपनी के आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 3120 रुपए का रखा गया है. Ircon  इंटरनेशनल को श्रीलंका रेलवे से 122 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है.

Wed, Dec 07, 2022, 09:07 AM

आज से Infosys में शेयर बायबैक

आज से Infosys के लिए बायबैक शुरू हो रहा है. इस स्टॉक पर नजर बनाकर रखें. Lumax India की बोर्ड बैठक होने वाली है. इस बैठक में पुणे में नई यूनिट लगाने और फंड जुटाने पर फैसला लिया जाएगा. Uniparts India का आज आईपीओ अलॉटमेंट है. इस आईपीओ को 25.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. Hatsun Agro में आज राइट इश्यू का एक्स डेट है. इश्यू प्राइस 419 रुपए प्रति शेयर रखा गया है. 

Wed, Dec 07, 2022, 09:06 AM

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी

Wed, Dec 07, 2022, 09:06 AM

कच्चा तेल $80 के नीचे आना कितना पॉजिटिव?

Wed, Dec 07, 2022, 07:57 AM

क्या कहती है ब्रोकरेज रिपोर्ट

ब्रोकरेज रिपोर्ट की बात करें तो Macquarie ने सीमेन्स के आउटपरफॉर्म की सलाह दी है. टारगेट प्राइट 3120 रुपए का दिया गया है. CLSA ने देल्हीवेरी में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 532 रुपए का रखा है. जेफरीज ने Aavas Financiers लिमिटेड में खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2850 रुपए का रखा गया है. मार्गन स्टैनली ने डाबर के लिए ओवरवेट रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 660 रुपए रखा गया है. CLSA ने जी एंटरटेनमेंट में खरीद की सलाह दी है और टारगेट 325 रुपए का रखा गया है. जेफरीज ने HDFC AMC में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 2450 रुपए का रखा गया है.

Wed, Dec 07, 2022, 07:14 AM

अमेरिकी बाजार लगातार दूसरे दिन कमजोर

Wed, Dec 07, 2022, 07:14 AM

एक नजर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरों पर

Wed, Dec 07, 2022, 06:34 AM

Gold Silver Price: सोना 473 रुपए टूटा, चांदी में 1241 रुपए की गिरावट

विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 473 रुपए टूटकर 53,898 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,371 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तरह चांदी भी 1,241 रुपए के नुकसान से 65,878 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई.

Wed, Dec 07, 2022, 06:31 AM

Dollar Vs Rupees:  रुपया एक महीने के निचले स्तर पर

डॉलर के मुकाबले रुपए में मंगलवार को 1 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. रुपया 82.61 के एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया. रुपए में 68 पैसे की भारी गिरावट दर्ज की गई. डॉलर इंडेक्स फिर से 105.5 के पार है. अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की बैठक है. माना जा रहा है कि वह इंटरेस्ट रेट में बड़ी बढ़ोतरी करेगा. 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

जी बिजनेस की खबर पर मुहर, सेबी का क्लियरिंग कॉर्पोरेशंस को एक्सचेंज से अलग स्वतंत्र बनाने का प्रस्ताव

Miniratna Defence PSU पर बड़ा अपडेट, अमेरिकी कंपनी से मिलाया हाथ, सालभर में दिया 141% रिटर्न

NTPC Green के IPO की रिटेल निवेशकों में भारी डिमांड, आखिरी दिन मिला 2.40 गुना सब्सक्रिप्शन