Stock Market Highlights: 461 अंक गिरकर 61337 पर सेंसेक्स और Nifty 18269 पर बंद, जानिए इस हफ्ते के टॉप लूजर्स और गेनर्स
stock-market-live-updates-sensex-nifty-bse-nse-share-market-today-highlights-06-12-2022 Dow Jones fall 764 points Gold rate today SGX Nifty
Stock Market Highlights: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट रही. सेंसेक्स 461 अंकों की गिरावट के साथ 61337 के स्तर पर और निफ्टी 146 अंकों की गिरावट के साथ 18269 के स्तर पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 2.39 फीसदी की गिरावट आई. आज की गिरावट में PSU Bank, रियल्टी, हेल्थकेयर और IT, ऑटो इंडेक्स का सबसे ज्यादा योगदान रहा. बैंक निफ्टी में 278 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 43219 के स्तर पर बंद हुआ.
इस हफ्ते को टॉप गेनर्स और लूजर्स कौन रहे?
इस हफ्ते निफ्टी लूजर्स की बात करें तो एशियन पेंट्स में 5.3 फीसदी, टाइटन में 5 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स में 3.4 फीसदी, इन्फोसिस में 3 फीसदी और ICICI बैंक में 3 फीसदी की गिरावट आई. गेनर्स की बात करें तो ONGC में 4.62 फीसदी, इंडिसइंड बैंक में 2.25 फीसदी, टाटा मोटर्स में 2.01 फीसदी, डिवी लैब्स में 1.61 फीसदी और बजाज फाइनेंस में 1.22 फीसदी की तेजी रही.
हाइलाइट्स
Fri, Dec 16, 2022, 03:42 PM
सेंसेक्स में इस हफ्ते 2.39 फीसदी की गिरावट आई
Fri, Dec 16, 2022, 02:55 PM
कैश मार्केट में Triveni Engineering पर लगाया विकास सेठी ने दांव
Fri, Dec 16, 2022, 01:37 PM
FMCG शेयरों में तेज गिरावट
Fri, Dec 16, 2022, 12:58 PM
सोमवार को खुलेगा 'KFin टेक्नोलॉजीज का IPO, जानिए कंपनी का आउटलुक
Fri, Dec 16, 2022, 12:14 PM
सोने-चांदी में आया खरीदारी का मौका?
Fri, Dec 16, 2022, 12:13 PM
Stocks to buy: मिडकैप के इन 3 स्टॉक्स पर लगाया दांव
इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने मिडकैप में तीन शेयरों पर दांव लगाया है. शॉर्ट टर्म के लिए Gulf Oil Lubricants, मीडियम टर्म के लिए Neogen Chemicals और लॉन्ग टर्म के लए CE Info Systems में निवेश की सलाह दी है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइ क्या है.
Fri, Dec 16, 2022, 10:08 AM
NEW YEAR PICKS 2023: विजय चोपड़ा ने Bajaj Hindusthan में दी निवेश की सलाह
एनॉक वेंचर्स के MD & CEO विजय चोपड़ा ने अगले साल के लिए Bajaj Hindusthan में निवेश की सलाह दी है. वर्तमान में यह शेयर 17 रुपए के स्तर पर है. अगले 12 महने का टारगेट 45-50 रुपए का दिया गया है.
Fri, Dec 16, 2022, 10:07 AM
Stocks to buy today: MSTC में निवेश की सलाह, जानें टारगेट
संदीप जैन ने आज MSTC Ltd में निवेश की सलाह दी. वर्तमान में यह स्टॉक 330 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस 370 रुपए और 390 रुपए का दिया गया है. 4-6 महीने के लिए निवेश करना है.
Fri, Dec 16, 2022, 09:08 AM
अनिल सिंघवी से जानिए किस लेवल के नीचे जाने पर बैंक निफ्टी में हो जाएं सावधान?
Fri, Dec 16, 2022, 08:19 AM
Windfall Tax में बड़ा बदलाव
विंडफॉल टैक्स में बदलाव किया गया है. डोमेस्टिक क्रूड ऑयल प्रोडक्शन पर इसे 4900 रुपए प्रति टन से घटाकर 1700 रुपए प्रति टन कर दिया गया है. डीजल पर इसे 8 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है. जेट फ्यूल पर इसे 5 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 1.5 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है. पेट्रोल पर शून्य टैक्स बररकार रखा गया है.
Fri, Dec 16, 2022, 07:51 AM
किन खबरों के दमपर बाजार में दिखेगा एक्शन?
Fri, Dec 16, 2022, 07:29 AM
ECB और बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी इंटरेस्ट रेट बढ़ाया, क्या होगा असर?
Fri, Dec 16, 2022, 07:28 AM
एक नजर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरों पर
Fri, Dec 16, 2022, 07:01 AM
मंदी के डर से अमेरिकी बाजारों में मचा कोहराम
Fri, Dec 16, 2022, 07:01 AM
Sovereign Gold Bonds: 19 दिसंबर से सस्ता सोना खरीदने का मौका
भारतीय रिजर्व बैंक दो चरणों में सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना जारी करेगा. ये योजनाएं निवेश के लिये यह दिसंबर और मार्च में खुलेंगी. वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को बयान में कहा कि सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) 2022-23 की सीरीज तीन सब्सक्रिप्शन के लिये 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खुलेगी. वहीं चौथी सीरीज छह से 10 मार्च तक खुलेगी. भारत सरकार की तरफ से रिजर्व बैंक ये बॉन्ड जारी करेगा.
Fri, Dec 16, 2022, 06:57 AM
HPCL Fund Raising: एचपीसीएल 10,000 करोड़ रुपए का कर्ज जुटाएगी
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) अपने ऑयल रिफाइनिंग और फ्यूल मार्केटिंग ऑपरेशन के लिए घरेलू या विदेशी बाजार से 10,000 करोड़ रुपए का कर्ज जुटाएगी. कंपनी के निदेशक मंडल ने गुरुवार को अपनी बैठक में ‘‘इस तरह की मंजूरी की तारीख से घरेलू बाजार और/या विदेशी बाजार में निजी नियोजन के आधार पर सुरक्षित/असुरक्षित विमोच्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर/बांड/नोट जारी कर 10,000 करोड़ रुपए तक जुटाने की मंजूरी दे दी.’’ एचपीसीएल ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि यह कर्ज कंपनी की ऋण लेने के कुल अधिकार के भीतर है.’’ 10 साल के डिबेंचर की कूपन दर 7.54 फीसदी सालाना होगी.
Fri, Dec 16, 2022, 06:56 AM
Landmark Cars IPO: लैंडमार्क कार्स आईपीओ को मिला 3.06 गुना सब्सक्रिप्शन
वाहन डीलरशिप कारोबार से जुड़ी लैंडमार्क कार्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Landmark Cars IPO) को निर्गम के अंतिम दिन गुरुवार को 3.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 80,41,805 शेयरों की पेशकश पर 2,46,45,186 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) की कैटिगरी में 8.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटिगरी में 1.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (Retail Investors) के खंड को 59 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. निर्गम में 150 करोड़ रुपए तक के नये शेयर जारी किये गए हैं. इसमें 402 करोड़ रुपए तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है.
Fri, Dec 16, 2022, 06:53 AM
Gold Silver Price Today: सोना 420 रुपए टूटा, चांदी 869 रुपए कमजोर
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 420 रुपए टूटकर 57,554 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले सत्र में पीली धातु का भाव 54,974 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तर्ज पर चांदी भी 869 रुपए के नुकसान से 68,254 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.