• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Closing: सप्ताह के पहले दिन बाजार में उछाल, सेंसेक्स 235 अंकों की तेजी के साथ 61185 के स्तर पर बंद

Stock Market Closing: सप्ताह के पहले दिन बाजार में उछाल, सेंसेक्स 235 अंकों की तेजी के साथ 61185 के स्तर पर बंद

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: November 07, 2022, 03.35 PM IST,

Stock Market Live Updates on 7 November Nifty Closed above 18000 level SGX nifty shows positive bias Asian market green zone

Stock Market Closing: आज सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 235 अंकों की तेजी आई और यह 61185 के स्तर पर और निफ्टी 85 अंकों के उछाल के साथ 18202 के स्तर पर बंद हुआ. आज ब्रिटानिया, एसबीआई, अडाणी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल और आयशर मोटर  में सबसे ज्यादा तेजी रही. डिवी लैब्स, एशियन पेंट्स, सिपला, सन फार्मा और अडाणी पोर्ट्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. ब्रिटानिया में 8.43 फीसदी का उछाल रहा.

हाइलाइट्स

Mon, Nov 07, 2022, 03:17 PM

आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज ने अपने 740 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 61-65 रुपए प्रति शेयर तय किया है.  कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. आईपीओ 11 नवंबर को खुलकर 15 नवंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक शेयरों के लिए 10 नवंबर को बोली लगा सकेंगे. दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, आईपीओ में 370 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किये जायेंगे. कंपनी की प्रवर्तक आइनॉक्स विंड कुल 370 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी.

Mon, Nov 07, 2022, 02:50 PM

इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड को सितंबर, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 113.26 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा (कंसोलिडेटेड नेट लॉस) हुआ. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की जुलाई-सितंबर तिमाही में 29.75 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था. हालांकि, इंडिया सीमेंट्स की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 7.46 फीसदी बढ़कर 1,327.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गयी. एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,234.85 करोड़ रुपए थी. इस दौरान कंपनी का कुल खर्च भी 27.16 फीसदी बढ़कर 1,528.01 करोड़ रुपए रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में खर्च 1,201.61 करोड़ रुपए रहा था.

Mon, Nov 07, 2022, 02:38 PM

उज्जीवन  स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 294.3 करोड़ का रहा. एक साल पहले बैंक को 273.8 करोड़ का घाटा हुआ था. नेट इंटरेस्ट इनकम में 69.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 663 करोड़ रहा. रिजल्ट के बाद शेयरों में बंपर तेजी है. करीब 8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.

Mon, Nov 07, 2022, 02:03 PM

IIFL Securities के संजीव भसीन ने टाटा पावर और Siemens में खरीद की सलाह दी है. टाटा पावर के लिए टारगेट प्राइस 240 रुपए का रखा गया है और 222 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. 227 रुपए के स्तर पर खरीद की सलाह होगी. Siemens को 2030-35 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 2850 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है और 3150 रुपए का टारगेट रखना है.

Mon, Nov 07, 2022, 01:18 PM

त्योहारी सीजन की मांग से देश में वाहनों की खुदरा बिक्री में अक्टूबर माह में 48 फीसदी का जोरदार उछाल आया है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (FADA) ने सोमवार को यह जानकारी दी. अक्टूबर में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 20,94,378 इकाई रही. यह अक्टूबर, 2021 के 14,18,726 इकाई के आंकड़े से 48 फीसदी अधिक है. अक्टूबर, 2022 में वाहनों का पंजीकरण कोविड-पूर्व यानी अक्टूबर, 2019 से भी आठ फीसदी अधिक रहा है. पिछले महीने सभी वाहन खंडों.....यात्री और वाणिज्यिक वाहन, दोपहिया, ट्रैक्टर और तिपहिया का प्रदर्शन अक्टूबर, 2021 से बेहतर रहा.

Mon, Nov 07, 2022, 01:17 PM

जी बिजनेस के एक्सपर्ट विकास सेठी ने Taj GVK, HG Infra और  CDSL में खरीद की सलाह दी है.  लॉन्ग टर्म के लिए सीडीएसएल में खरीद की सलाह दी गई है. इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1600 रुपए का है. इस समय यह 1240 रुपए के स्तर पर है. समय 9-12 महीने का चाहिए. 6-9 महीने की अवधि के लिए HG Infra में निवेश की सलाह दी गई है. टारगेट प्राइस 615 रुपए का है. 560 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. शॉर्ट टर्म में Taj GVK में खरीद की सलाह है. 215 रुपए का टारगेट रखा गया है, जबकि 195 का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.

Mon, Nov 07, 2022, 01:07 PM

Divi Labs ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट में 18.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 493.6 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 6.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 1854.5 करोड़ रहा. EBITDA में 24.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 621 करोड़ रहा. मार्जिन 7.7 फीसदी घटकर 33.5 फीसदी पर पहुंच गया गया. बीते साल सितंबर तिमाही में कंपनी का मार्जिन 41.2 फीसदी रहा था.

Mon, Nov 07, 2022, 12:10 PM

बार्कलेज ने भारत के ग्रोथ के अनुमान को घटा दिया है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ग्रोथ रेट का अनुमान 6.5 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया है.

Mon, Nov 07, 2022, 11:44 AM

सुप्रीम कोर्ट ने आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने वाले 103वें संवैधानिक संशोधन को बरकरार रखने का फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट ने 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने के फैसले को सही ठहराया है. 5 न्यायाधीशों में से 3 ने EWS आरक्षण के सरकार के फैसले को संवैधानिक ढांचे का उल्लंघन नहीं माना है. इसका मतलब ये हुआ है कि EWS कैटेगरी के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण मिलना जारी रहेगा. 

Mon, Nov 07, 2022, 11:08 AM

बुधवार को फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस IPO खुलने जा रहा है. कंपनी का फ्यूचर प्लान कैसा है? इसका बिजनेस मॉडल क्या है? क्षमता विस्तार को लेकर कंपनी की क्या है योजना? कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल? इन तमाम बातों को लेकर जानिए कंपनी के  CMD लक्ष्मीपति दीनदयालन का बयान. पहले जानें फिर निवेश करें.

 

Mon, Nov 07, 2022, 11:08 AM

GoFashion ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. इस तिमाही मुनाफा 3.8 फीसदी बढ़कर 19.3 करोड़ रहा है. निवेशकों को इस शेयर को लेकर क्या करना चाहिए और आगे कंपनी का ग्रोथ आउटलुक कैसा रहेगा इसके बारे में जानते हैं जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की राय.

Mon, Nov 07, 2022, 10:36 AM

सितंबर तिमाही में शानदार नतीजों के बाद ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में बंपर तेजी है. सुबह के 10.35 बजे यह शेयर 9 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 4152 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. कारोबार के दौरान यह शेयर 4184 रुपए के स्तर पर पहुंचा जो नया उच्चतम स्तर है.  ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्यॉरिटीज ने इसे ऐड की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 4300 रुपए का रखा है.

Mon, Nov 07, 2022, 10:31 AM

रिजल्ट के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और ब्रिटानिया के शेयरों में बंपर तेजी दिख रही है. SBI के शेयरों में इस समय 4 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. सुबह के 10.30 बजे यह शेयर 615 रुपए के स्तर  पर ट्रेड कर रहा था. अभी तक कारोबार के दौरान यह 622.70 रुपए पर पहुंचा जो 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है. ब्रोकरेज हाउस इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं.

Mon, Nov 07, 2022, 10:24 AM

IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज JSW Steel Fut  और Hind Copper Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?

Mon, Nov 07, 2022, 09:27 AM

रिजल्ट के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में आज 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. सितंबर तिमाही में बैंक ने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है. Titan का रिजल्ट भी शानदार रहा है. जानिए जी बिजनेस के एडिटर अनिल सिंघवी से कि नतीजों के बाद SBI,  बैंक ऑफ बड़ौदा, सरकारी बैंकों और टाइटन के निवेशकों को क्या करना चाहिए.

Mon, Nov 07, 2022, 09:08 AM

Macquarie ने टाइटन में खरीद की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के आउट परफॉर्म की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 3200 रुपए का दिया गया है. इस समय यह शेयर 2769 रुपए के स्तर पर है. फेस्टिव सीजन में बिक्री में 17-19 फीसदी की तेजी की उम्मीद है.

Mon, Nov 07, 2022, 08:56 AM

मेहता इक्विटीज के रिसर्च ऐनालिस्ट प्रशांत तापसे ने कहा कि ग्लोबल संकेत से तेजी के संकेत हैं. आज सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी की उम्मीद है. मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ अच्छा है. अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन शानदार रहा है. इन फैक्टर्स के कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी का असर लिमिटेड है. विदेशी निवेशकों की फिर से वापसी हुई है. FIIs लगातार खरीदारी कर रहे हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा ने सितंबर तिमाही के लिए जो रिजल्ट दिया है उससे पता चलता है कि आर्थिक गतिविधियों में शानदार रिकवरी है.

Mon, Nov 07, 2022, 08:31 AM

ब्रोकरेज फर्म UBS ने टीवीएस मोटर में खरीद की सलाह दी है. इसके लिए टारगेट प्राइस 1355 रुपए का रखा गया है. यह शेयर इस समय 1114 रुपए के स्तर पर है. Macquarie ने टीवीएस मोटर के लिए 1260 रुपए का टारगेट रखा है.

Mon, Nov 07, 2022, 08:10 AM

ब्रोकरेज फर्म MS ने बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए ओवरवेट की रेटिंग दी है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 195 रुपए का रखा है. पहले का यह टार्गेट 170 रुपए का था. वर्तमान में यह शेयर 145 रुपए पर है. सितंबर तिमाही में प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स अनुमान से 35 फीसदी ज्यादा रहा.  नेट इंटरेस्ट इनकम 4 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 10 फीसदी रही.

Mon, Nov 07, 2022, 07:31 AM

इस हफ्ते शेयर बाजार में चार कंपनियां अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही हैं. आईपीओ के जरिए 5 हजार करोड़ रुपए जुटाने का प्रयास किया जाएगा. इन कंपनियों में आर्चियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical IPO) और फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance IPO) शामिल हैं. इनके अलावा केंज टेक्नोलॉजी इंडिया (kenz technology IPO) और आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेस (Inox Green nergy IPO) का भी आईपीओ आने वाला है. पिछले हफ्ते भी चार कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आई थीं. इन कंपनियों में बीकाजी फूड्स इंटरनेशल और ग्लोबल हैल्थ लिमिटेड शामिल हैं. मसौदा दस्तावेजों के मुताबिक आर्चियन केमिकल्स और फाइव स्टार बिजनेस के आईपीओ नौ नवंबर से 11 नवंबर तक खुले रहेंगे जबकि केंज टेक्नोलॉजी और आइनॉक्स ग्रीन के आईपीओ क्रमश: दस नवंबर और 11 नवंबर तक खुले रहेंगे. शेयर बाजारों पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2022 में अब तक 26 कंपनियां 48,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आईपीओ लेकर आईं. पिछले साल 63 आईपीओ से 1.19 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए थे. बाजार विशेषज्ञों ने बताया कि द्वितीयक बाजार में अस्थिरता से 2022 में आईपीओ बाजार कमजोर रहा.

Mon, Nov 07, 2022, 07:30 AM

इंडियन ओवरसीज बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 33.2 फीसद बढ़कर 501 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वर्ष की समान तिमाही में उसे 376 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था.. बैंक ने रविवार को यह जानकारी दी. सितंबर में खत्म छमाही में बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 893 करोड़ रुपए हो गया जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 703 करोड़ रुपए था. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 5,852.45 करोड़ रुपए हो गई. जून तिमाही में यह 5,028 करोड़ रुपए थी. बैंक का कुल कारोबार भी चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 4,23,589 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,34,441 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं उसका जमा 2,60,045 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,61,728 करोड़ रुपए हो गया. बैंक का समीक्षाधीन तिमाही में गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) का अनुपात पहले के 2.77 फीसदी से घटकर 2.56 फीसद हो गया. बैंक का सकल एनपीए 43 करोड़ रुपए रहा है. उसकी ब्याज आय आलोच्य तिमाही में 4,717.61 करोड़ रुपए रही है जो पिछले वर्ष समान अवधि में 4,255 करोड़ रुपए थी.

Mon, Nov 07, 2022, 07:19 AM

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 14,752 करोड़ रुपए रहा. इसी के साथ एसबीआई देश की सबसे लाभदायक कंपनी बन गई है. एसबीआई ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी पीछे छोड़ दिया है. रिलायंस ने सितंबर तिमाही में 13,656 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है. इससे पहले कई दशकों तक सबसे लाभदायक कंपनी उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज थी. हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में रिलायंस को अप्रत्याशित कर के रूप में 4,039 करोड़ रुपए का भुगतान करना पड़ा जिस वजह से एसबीआई इससे आगे निकल गया. एसबीआई की एकल आधार पर शुद्ध आय 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 74 फीसदी बढ़कर 13,256 करोड़ रुपए हो गई है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

बाजार खुलने के बाद फोकस में रहेगा ये Auto Stock, कंपनी को BRTS से मिला 1800 करोड़ रुपए का ऑर्डर

शेयर में गिरावट के बाद सोलर कंपनी के लिए गुड न्यूज, हाथ लगा ₹1200 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर

2024 में RBI ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, 2025 में नए मुखिया पर हर किसी की निगाहें