• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Closing: दो दिनों की गिरावट पर लगा विराम, सेंसेक्स 114 अंकों की तेजी के साथ 60950 पर बंद

Stock Market Closing: दो दिनों की गिरावट पर लगा विराम, सेंसेक्स 114 अंकों की तेजी के साथ 60950 पर बंद

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: November 04, 2022, 03.40 PM IST,

Stock Market Live Updates on 4 November Nifty just above 18000 level FII turns buyer and DII sellers

Stock Market Closing: आज बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 114 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 60950 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 75 अंकों के उछाल के साथ 18127 के स्तर पर बंद हुआ. आज मेटल्स में शानदार तेजी दर्ज की गई और मेटल इंडेक्स 4.21 फीसदी उछला. अडाणी एंटरप्राइजेज और वेदांता लिमिटेड 6.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. अडाणी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को, बजाज फिनसर्व, JSW स्टील और अडाणी पोर्ट्स के शेयर टॉप-5 गेनर्स रहे. हीरो मोटोकॉर्प, डॉ रेड्डी, सिप्ला, हिंदुस्तान यूनिलीवर और डिवी लैब्स के शेयर टॉप-5 लूजर्स रहे.

हाइलाइट्स

Fri, Nov 04, 2022, 03:20 PM

Escorts Kubota ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. नेट प्रॉफिट 176.7 करोड़ से घटकर 87.7 करोड़ रहा. रेवेन्यू 12.2 फीसदी के उछाल के साथ 1883.5 करोड़ रहा. EBITDA 32.6 फीसदी की गिरावट के साथ 152.7 करोड़ रहा. मार्जिन 13.5 फीसदी से घटकर 8.1 फीसदी रहा. कंपनी ने वन टाइम 72.7 करोड़ का नुकसान बताया है.

Fri, Nov 04, 2022, 03:16 PM

विकास सेठी ने आज कैश मार्केट के KPR Mill और Kalyan Jewellers को चुना है. इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 585 रुपए का रखना है, जबकि स्टॉपलॉस 540 का मेंटेन करना है. कल्याण ज्वैलर्स के लिए 112-115 का टार्गेट रखा गया था. 99 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. यह शेयर 105 रुपए के स्तर पर है.

Fri, Nov 04, 2022, 02:54 PM

इंजीनियरिंग कंपनी जेएमसी प्रोजेक्ट्स ने शुक्रवार को बताया कि उसे 2,277 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर मिले हैं. इनमें, भारत में 1,497 करोड़ रुपए की जल परियोजनाओं और 780 करोड़ रुपए की बीएंडएफ (बिल्डिंग एवं कारखाना) परियोजनाओं के ऑर्डर शामिल हैं. कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर एस के त्रिपाठी ने कहा, ‘‘जल क्षेत्र के नए ऑर्डर इस कारोबार में हमारे नेतृत्व एवं क्षमताओं को मजबूत करने में मददगार होंगे.’’

Fri, Nov 04, 2022, 02:50 PM

GAIL India ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है.  प्रॉफिट में सालाना आधार पर 47.3 फीसदी की गिरावट आई है और यह 1537 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 2.4 फीसदी की तेजी आई है और यह 38479 करोड़ रहा. EBITDA में 59.4 फीसदी की गिरावट आई है और यह 1765 करोड़ रहा. मार्जिन में 7 फीसदी की गिरावट आई है और यह घटकर 4.6 फीसदी पर आ गया है.

Fri, Nov 04, 2022, 02:19 PM

Cipla ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट में सालाना आधार पर 10.9 फीसदी का उछाल आया है और यह 789 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 5.6 फीसदी की तेजी आई है और यह 5829 करोड़ रहा. EBITDA में 6.3 फीसदी की तेजी आई है और यह 1303 करोड़ रहा है. मार्जिन 10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 22.3 फीसदी रहा है.

Fri, Nov 04, 2022, 01:55 PM

IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज HDFC Life, Can Fin Homes और IndusInd Bank में निवेश की सलाह दी है. एचडीएफसी लाइफ के लिए टार्गेट प्राइस 600 रुपए का रखा गया है. इस समय यह शेयर 540 रुपए के स्तर पर है और 525 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इंडसइंड बैंक के लिए 1250 रुपए का टार्गेट दिया गया है. 1153 रुपए के स्तर पर यह शेयर है और 1120 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. कैनफिन होम्स के लिए टार्गेट प्राइस 615 रुपए का रखा गया है. 517 रुपए के स्तर पर यह शेयर है और 495 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

Fri, Nov 04, 2022, 01:49 PM

नॉन- बैंकिंग लेंडर फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस ने अपने आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 450-474 रुपए तय किया है. यह आईपीओ 1960 करोड़ का होगा. यह आईपीओ अगले हफ्ते 9-11 नवंबर के बीच खुलेगा. एंकर निवेशकों के लए यह 7 नवंबर को खुलेगा. इस एनबीएफसी को TPG, मैट्रिक्स पार्टनर और नॉर्वेस्ट वेंचर, सिकोया कैपिटल और KKR की बैकिंग है.

 

Fri, Nov 04, 2022, 01:44 PM

 Safari Industries का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 2.6 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ 25.9 करोड़ रहा. रेवेन्यू 66.9 फीसदी की तेजी के साथ 314.8 करोड़ रहा. EBITDA सालाना आधार पर 18.1 करोड़ से बढ़कर 41.8 करोड़ रहा. EBITDA मार्जिन 9.6 फीसदी से बढ़कर 13.3 फीसदी रहा.

Fri, Nov 04, 2022, 01:19 PM

Poly Medicure ने दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट 14 फीसदी उछाल के सात 43.5 करोड़ रहा. रेवेन्यू 23 फीसदी उछाल के सात 274 करोड़ रहा. EBITDA 26.9 फीसदी उछाल के साथ 64.6 करोड़ रहा, जबकि EBITDA मार्जिन 22.8 फीसदी से सुधर कर 23.5 फीसदी रहा.

Fri, Nov 04, 2022, 12:50 PM

Bikaji Foods IPO फुली सब्सक्राइब्ड हो गया है. यह आईपीओ 3 नवंबर को खुला था और 7 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन चलेगा. यह आईपीओ 881 करोड़ का है. इश्यू प्राइस  285-300  रुपए का रखा गया है.

Fri, Nov 04, 2022, 12:50 PM

कल्पतरु पॉवर ट्रांसमिशन लिमिटेड (KPTL) को 1,200 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर मिले हैं. ऊर्जा एवं अवसंरचना क्षेत्र की कंपनी केपीटीएल ने एक बयान में यह जानकारी दी. केपीटीएल ने बताया कि उसे और उसकी इंटरनेशनल सब्सिडियरी को 1290 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर मिले हैं. ये ऑर्डर भारत और विदेशी बाजारों में पारेषण एवं वितरण (टी एंड डी) व्यवसाय के लिए हैं. इनमें तेल एवं गैस के ऑर्डर, रेलवे के ऑर्डर शामिल हैं. कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष मोहनोत ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी को अब तक 6,890 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिल चुके हैं. इस स्टॉक में 1.25 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 472 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

Fri, Nov 04, 2022, 12:37 PM

Chemplast Sanmar ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट 74.5 फीसदी की गिरावट के साथ 38.5 करोड़ रहा है. रेवेन्यू 28.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1194 करोड़ रहा है. EBITDA में 71.6 फीसदी की गिरावट आई है और यह 346 करोड़ रहा है. EBITDA मार्जिन 20.7 फीसदी से घटकर महज 8.7 फीसदी रह गया है.

Fri, Nov 04, 2022, 12:36 PM

Gillette ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट में 5.9 फीसदी की तेजी आई है और यह 86.8 करोड़ रहा है. रेवेन्यू 8.1 फीसदी के उछाल के सात 620 करोड़ रहा है. EBITDA में 8.6 फीसदी की तेजी आई है और यह 135.8 करोड़ रहा है. मार्जिन 21.8 फीसदी से बढ़कर 21.9 फीसदी रहा है. इस समय Gillette India का शेयर 0.33 फीसदी की गिरावट के सात 5174 रुपए का है.

Fri, Nov 04, 2022, 11:18 AM

रिजल्ट के बाद Raymond के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है. आज यह शेयर 52 सप्ताह के नए स्तर पर पहुंच गया. सुबह के 11.15 बजे यह शेयर 1279 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आज कारोबार के दौरान यह 1329 रुपए के स्तर पर पहुंचा था जो 52 सप्ताह का नया उच्चतम स्तर है. सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर नेट सेल्स में 39.77 फीसदी का उछाल आया है और यह 2168 करोड़ रहा है. नेट प्रॉफिट 198 फीसदी के उछाल के साथ 158 करोड़ रहा है. EBITDA सालाना आधार पर 68 फीसदी उछाल के साथ 357 करोड़ रहा है. अर्निंग पर शेयर यानी EPS सालाना आधार पर 8 रुपए से बढ़कर 23.86 रुपए पर पहुंच गया है.

Fri, Nov 04, 2022, 10:18 AM

रिजल्ट के बाद Amara Raja Batteries के शेयर में बंपर तेजी है. सुबह के 10.17 बजे यह शेयर 10.25 फीसदी की तेजी के साथ 573 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

Fri, Nov 04, 2022, 09:34 AM

IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज HDFC Life, Muthoot Finance और IndusInd Bank में निवेश की सलाह दी है. इंडसइंड बैंक के लिए टार्गेट प्राइस 1250 रुपए का रखा गया है, जबकि 1120 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.  1154 रुपए के स्तर पर यह शेयर है. मुथूट फाइनेंस के लिए टार्गेट प्राइस 1120 रुपए का है और 1030 रुपे का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. 1065 रुपए के स्तर पर यह शेयर है. एचडीएफसी लाइफ के लिए टार्गेट प्राइस 575 रुपए का है. 530 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है और 545 रुपए के स्तर पर यह शेयर है.

Fri, Nov 04, 2022, 09:33 AM

रेन इंडस्ट्रीज, अडामी एंटरप्राइजेज और अमारा राजा के सितंबर तिमाही के नतीजे कैसे रहे. साथ ही वोडाफोन-आइडिया में आज नतीजों के बाद क्या होगा. जानिए इन तमाम खबरों पर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की राय.

Fri, Nov 04, 2022, 09:27 AM

आज शेयर बाजार गिरावट के साथ जरूर खुला लेकिन यह फ्लैट है. शुरुआती कारोबार में बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और रिलायंस जैसे शेयरों में तेजी है. इन्फोसिस,  टीसीएस और एचसीएल टेक्नोलॉजी जैसे शेयरों में में गिरावट देखी जा रही है.

Fri, Nov 04, 2022, 08:49 AM

आज अडाणी एंटरटेनटमेंट, अमारा राजा, रेन इंडिया, GMM Pfaudler, SKF, जेके लक्ष्मी सीमेंट जैसे शेयरों को लेकर सकारात्मक खबरें हैं. इन शेयरों में तेजी की उम्मीद है. वहीं, हीरो मोटोकॉर्प, IEX, वोडाफोन आइडिया, ब्लू स्टार, अजंता फार्मा और एंजल वन जैसे शेयरों पर दबाव दिख सकता है.

Fri, Nov 04, 2022, 08:13 AM

ब्रोकरेज रिपोर्ट की बात करें तो नोमुरा ने एक्सिस बैंक में खरीद की सलाह दी है और टार्गेट 1020 रुपए का होगा. L&T ने खरीदारी की सलाह दी है और टार्गेट प्राइस 2425 रुपए का रखा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा फानेंस को लेकर न्यूट्रल रेटिंग दी है और टार्गेट प्राइस 210 रुपए का रखा गया है. जेफरीज ने हीरो मोटोकॉर्प में खरीद की सलाह दी है और टार्गेट प्राइस 3000 रुपए का रखा है. CLSA ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम को लेकर आउट परफॉर्म की रेटिंग दी है और टार्गेट प्राइस 235 रुपए का है. नोमुरा ने HDFC को लेकर खरीद की सलाह दी है और टार्गेट प्राइस 2850 रुपए का है. MS ने बैंक ऑफ इंडिया को लेकर ओवरवेट रेटिंग दी है और टार्गेट प्राइस 95 रुपए का रखा है.

Fri, Nov 04, 2022, 07:58 AM

आज टाइटन, सिप्ला, ब्रिटानिया, मैरिको, इंटरग्लोब एविएशन, गेल इंडिया, टीवीएस मोटर, ट्यूब इन्वेस्टमेंट जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे.

Fri, Nov 04, 2022, 07:16 AM

मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन करने वाली ग्लोबल हेल्थ के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Global Health IPO) को गुरुवार को निर्गम के पहले दिन 26 फीसदी मिला. NSE के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के आईपीओ के तहत 4,67,42,397 शेयरों की पेशकश पर 1,19,50,268 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. पात्र संस्थागत खरीदार खंड को (QIB) को 54 फीसदी सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ तथा गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 18 फीसदी और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 12 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपए के नये शेयर जारी किये गए हैं. इसके अलावा इसमें 5.08 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है.

Fri, Nov 04, 2022, 07:15 AM

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Bikaji Foods IPO) को पेशकश के पहले दिन गुरुवार को 67 फीसदी सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, स्नैक्स और मिठाई बनाने वाली कंपनी के आईपीओ को 1,38,43,650 शेयरों की पेशकश पर कुल 2,06,36,790 बोलियां प्राप्त हुईं हैं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 1.09 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों को 58 फीसदी और पात्र संस्थागत खरीदार श्रेणी को (QIB) को एक फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी का आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है. आईपीओ के तहत 2,93,73,984 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की है और इसके लिए मूल्य दायरा 285 से 300 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.

Fri, Nov 04, 2022, 07:12 AM

कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Limited) का कंसोलिटेडेड लॉस चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 7,595.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 7,132.3 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था. हालांकि, वीआईएल की सेवाओं के जरिये इनकम 2022-23 की दूसरी तिमाही में 12.8 फीसदी बढ़कर 10,614.6 करोड़ रुपए हो गई. यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9,406.4 करोड़ रुपए थी. APRU सालाना आधार पर 19.5 फीसदी बढ़कर 131 रुपए पर पहुंच गया.

Fri, Nov 04, 2022, 07:10 AM

हीरो मोटोकॉर्प का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नौ फीसदी घटकर 682 करोड़ रुपए रह गया. खर्च बढ़ने और बिक्री में गिरावट की वजह से कंपनी का मुनाफा नीचे आया है. देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 748 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी ऑपरेटिंग इनकम बढ़कर 9,158 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 8,539 करोड़ रुपए थी. तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च नौ फीसदी बढ़कर 8,292 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 7,641 करोड़ रुपए रहा था.

Fri, Nov 04, 2022, 07:07 AM

दूसरी तिमाही में अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises) का शुद्ध लाभ 460.94 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 212.41 करोड़ रुपए था. कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी ऑपरेटिंग इनकम लगभग तीन गुना होकर 38,175.23 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. जुलाई-सितंबर, 2021 में यह आंकड़ा 13,218 करोड़ रुपए था. कंपनी ने बताया कि मुख्य रूप से एकीकृत संसाधन प्रबंधन (इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट) और हवाई अड्डा कारोबार के मजबूत प्रदर्शन के कारण उसका शुद्ध लाभ बढ़ा.

Fri, Nov 04, 2022, 07:05 AM

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 10 फीसदी घटकर 960 करोड़ रुपए रह गया. फंसे कर्ज के लिए प्रावधान (Provisioning) दोगुना से अधिक होकर 1912 करोड़ रुपए हो गया. इसके कारण बैंक का लाभ घटा है. फंसे हुए कर्ज के लिए प्रावधान एक साल पहले की इसी अवधि में 894 करोड़ रुपए था. इनकम में गिरावट का एक अन्य कारण उच्च ब्याज व्यय है, जो आलोच्य तिमाही में बढ़कर 6,414 करोड़ रुपए हो गया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 6,000 करोड़ रुपए था.

Fri, Nov 04, 2022, 06:59 AM

गिरावट के बावजूद विदेशी निवेशकों का भरोसा कायम दिख रहा है. गुरुवार को FII यानी फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने भारतीय बाजार में 678 करोड़ की खरीदारी की. डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 732 करोड़ की बिकवाली की. कुल मिलाकर इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 54 करोड़ की बिकवाली की है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

जी बिजनेस की खबर पर मुहर, सेबी का क्लियरिंग कॉर्पोरेशंस को एक्सचेंज से अलग स्वतंत्र बनाने का प्रस्ताव

Miniratna Defence PSU पर बड़ा अपडेट, अमेरिकी कंपनी से मिलाया हाथ, सालभर में दिया 141% रिटर्न

NTPC Green के IPO की रिटेल निवेशकों में भारी डिमांड, आखिरी दिन मिला 2.40 गुना सब्सक्रिप्शन