• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Closing: लगातार दूसरे दिन गिरा बाजार, लेकिन निफ्टी रहा 18000 के पार

Stock Market Closing: लगातार दूसरे दिन गिरा बाजार, लेकिन निफ्टी रहा 18000 के पार

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: November 03, 2022, 03.48 PM IST,

Stock Market Live Updates on 3 November Federal reserve hikes interest rate by 75 points market under pressure

Stock Market Closing: लगातार दूसरे दिन बाजार पर दबाव दिखा. सेंसेक्स में 70 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 60836 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी ने 18000 के ऊपर क्लोजिंग दिया. इसमें 30 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 18052 के स्तर पर बंद हुआ. फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी का असर बाजार पर आंशिक दिखा. स्टेट बैंक, टाइटन, यूपीएल, बजाज ऑटो और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप-5 गेनर्स रहे. टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, पावरग्रिड, आयशर मोटर और NTPC के शेयर टॉप-5 लूजर्स रहे.

हाइलाइट्स

Thu, Nov 03, 2022, 03:47 PM

एनबीएफसी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस का 1,960 करोड़ का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सब्सक्रिप्शन के लिए नौ नवंबर को खुलेगा. चेन्नई स्थित कंपनी का आईपीओ नौ नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए बोली सात नवंबर को खुलेगी. मसौदा दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ के तहत 1,960 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) की जाएगा. इसमें शेयरधारकों और प्रवर्तक समूह की इकाइयों के शेयर भी शामिल है.

Thu, Nov 03, 2022, 03:43 PM

निफ्टी बैंक और मिडकैप में तेजी रही. बैंक निफ्टी 151 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 41298 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप  0.34 फीसदी की तेजी के साथ 31786 के स्तर पर बंद हुआ.

Thu, Nov 03, 2022, 03:32 PM

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सितंबर तिमाही में घाटा हुआ है, हालांकि इसमें गिरावट दर्ज की गई. कंपनी को 2172 करोड़ का घाटा हुआ है जो एक साल पहले समान तिमाही में 10197 करोड़ रहा था. घाटा में सालाना आधार पर 75.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. रेवेन्यू 1.08 लाख करोड़ रुपए पर फ्लैट रहा है. EBITDA लॉस 85.2 फीसदी की गिरावट के सात 1498 करोड़ रहा है.

Thu, Nov 03, 2022, 02:26 PM

HDFC ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट में 17.8 फीसदी की तेजी आई है और यह 4454 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में 12.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 4639 करोड़ रहा. तिमाही आधार पर इंडिविजुअल ग्रॉस एनपीए 0.91 फीसदी रहा. नॉन-इंडिविजुअल ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 3.99 फीसदी रहा. ग्रॉस एनपीए 1.59 फीसदी रहा. 

Thu, Nov 03, 2022, 01:44 PM

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्यॉरिटीज के मुदित गोयल ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं. BEML को लॉन्ग टर्म के लिए चुना गया है. टार्गेट प्राइस 1750 रुपए और 1450 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. ड्यूरेशन 9-12 महीने का होगा. पोजिशनल टर्म के लिए  JK Lakshmi Cement के स्टॉक को चुना गया है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 640 रुपए और स्टॉपलॉस 535 रुपए का रखा गया है. ड्यूरेशन 3-6 महीने की होगी. शॉर्ट टर्म के लिए  Alembic को चुना गया है.  टार्गेट प्राइस 77 और 82 रुपए का होगा. 68 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. 1-3 महीने के लिए निवेश की सलाह होगी.

Thu, Nov 03, 2022, 01:38 PM

आनंद राठी सिक्यॉरिटीज के एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने मिडकैप के 3 शेयरों को चुना है. लॉन्ग टर्म के लिए Linde India में खरीद की सलाह है. टार्गेट प्राइस 3800 रुपए का रखा गया है. टाइम पीरियड 9-12 महीने का होगा. पोजिशनल टर्म के लिए करुर वैश्या बैंक को चुना गया है. Karur Vysya Bank के लिए टार्गेट 115 रुपए का रखा गया है. 3-6 महीने की अवधि के लिए निवेश करना है. शॉर्ट टर्म में  Max Healthcare को चुना गया है. 1-3 महीने के लिए इसका टार्गेट 504 रुपए का होगा.

Thu, Nov 03, 2022, 01:31 PM

सितंबर तिमाही के लिए अडाणी विल्मर ने रिजल्ट जारी किया है.  कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 73.3 फीसदी की गिरावट आई औह यह 48.7 करोड़ रहा. रेवेन्यू में सालाना आधार पर 4.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 14150 करोड़ रहा. EBITDA में 40.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 254.5 करोड़ रहा. मार्जिन 3.3 फीसदी से घटकर 1.8 फीसदी रह  गया है. रिजल्ट के बाद शेयर पर दबाव है. यह शेयर इस समय 2.2 फीसदी की गिरावट के साथ 683 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

Thu, Nov 03, 2022, 12:32 PM

Star Health और Cipla में लार्ज ट्रेड डील हुई है.  स्टार हेल्थ में 18.01 लाख शेयरों का ट्रांसफर हुआ है. प्रति शेयर का भाव 725 रुपए है जिसकी वैल्यु 130.6 करोड़ है. यह कंपनी का 0.30 फीसदी हिस्सेदारी है. स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का शेयर इस समय 0.80 फीसदी तेजी के साथ 730 रुपए के स्तर पर है. Cipla के 9.08 शेयरों का ट्रांसफर हुआ है. यह ट्रांजैक्शन 106 करोड़ का है. प्रति शेयर का भाव 1168.75 रुपए है. सिपला का शेयर 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 1165 रुपए के स्तर पर है.

Thu, Nov 03, 2022, 12:26 PM

Devyani International ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट में 28.4 फीसदी का सालाना उछाल आया है और यह 58.7 करोड़ रहा है. रेवेन्यू 44.8 फीसदी के उछाल के साथ 747 करोड़ रहा है. EBITDA 30 फीसदी के उछाल के साथ 166 करोड़ रहा है, जबकि मार्जिन में थोड़ी गिरावट आई है. यह सालाना आधार पर 24.8 फीसदी से घटकर 22.3 फीसदी रह गया है. इस समय यह शेयर 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 186 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर ने इस साल अब तक 13 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Thu, Nov 03, 2022, 11:33 AM

आज तीन कंपनियों का डिविडेंड एक्स डेट है. Laurus Lab प्रति शेयर 0.80 पैसे का डिविडेंड दे रही है. Coforge Limited प्रति शेयर 13 रुपए और VIP Industries प्रति शेयर 2.50 रुपए का डिविडेंड जारी कर रही है. इन तीनों कंपनियों के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 4 नवंबर है.

Thu, Nov 03, 2022, 11:26 AM

IT शेयरों के निवेशकों के लिए फायदे की खबर है. BuyBack रेगुलेशन बदलने पर डिस्कशन पेपर जल्द लाया जा सकात है. एक साल में दो बार बायबैक की छूट का प्रस्ताव दिया गया है. जानिए इससे रिटेल निवेशकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा और उन्हें किस तरह फायदा होगा.

Thu, Nov 03, 2022, 11:23 AM

इंट्राडे निवेशकों लिए ICICI Direct ने Dr. Reddy में खरीद की सलाह है. 4517-4525 रुपए के दायरे में इस शेयर को खरीदना है. 4561/4604 रुपए का टार्गेट होगा और 4477 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. Can Fin Homes में सेल की सलाह है. 502-505 रेंज में बेचें. 498.50/493.50 रुपए के रेंज में खरीदें और 508.70 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.

Thu, Nov 03, 2022, 10:22 AM

IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज IRCTC Fut और IDFC First Bank में निवेश की सलाह दी है.  IRCTC का शेयर 745 रुपए में खरीद की सलाह है. 720 रुपए का स्टॉपलॉस और 800 रुपए का टार्गेट है. IDFC फर्स्ट बैंक के लिए 56 रुपए में खरीद की सलाह है. 54.20 पर स्टॉपलॉस रखें और 59-60 रुपए का टार्गेट रखें.

Thu, Nov 03, 2022, 09:30 AM

आज से BIKAJI फूड्स का IPO शुरू हो रहा है. प्राइस बैंड 285-300 रुपए प्रति शेयर रखा गया है. BIKAJI फूड्स कंपनी में क्या है खास? इश्यू को सब्सक्राइब करें या छोड़ दें? जानिए जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की राय.

Thu, Nov 03, 2022, 09:23 AM

शेयर बाजार पर भारी दबाव दिख रहा है. निफ्टी 18000 के महत्वपूर्ण स्तर के नीचे फिसल चुका है. शुरुआती कारोबार में टाइटन, आईटीसी, मारुती सुजुकी, एक्सिस बैंक जैसे शेयरों में तेजी है. विप्रो, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया और टीसीएस के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

Thu, Nov 03, 2022, 09:04 AM

आज रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की एडिशनल बैठक है. इस बैठक में क्या होगा और बाजार के लिए आज चिंता का सबसे बड़ा क्या कारण है. अगर RBI ने ब्याज दरें बढ़ाई तो कैसे रहेंगे बाजार? इन तमाम बातों पर जानिए जी बिजनेस के एडिटर अनिल सिंघवी की राय.

Thu, Nov 03, 2022, 08:54 AM

मेहता इक्विटीज के सीनियर रिसर्च ऐनालिस्ट प्रशांत तापसे ने कहा कि ग्लोबल बाजार के अनुरूप डोमेस्टिक बाजार पर दबाव रहेगा. बाजार के लिए अच्छी खबर ये है कि फेडरल रिजर्व ने आने वाले समय में इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की रफ्तार घटाने का भरोसा दिया है. आज रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की एडिशनल बैठक है. बाजार का फोकस अब RBI MPC के फैसलों पर होगा. 

Thu, Nov 03, 2022, 08:51 AM

आज बाजार में भारी गिरावट संभव है. SGX Nifty ने 18000 के महत्वपू्र्ण स्तर को तोड़ दिया है. इस समय यह 162 अंकों की गिरावट यानी 0.90 फीसदी फिसल कर 17999 के स्तर पर है.

Thu, Nov 03, 2022, 08:14 AM

रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म MS ने डालमिया भारत को ओवरवेट रेटिंग दी है और टार्गेट प्राइस 1850 रुपए का है. महिंद्रा फाइनेंस को ओवरवेट की रेटिंग और 225 रुपए का टार्गेट प्राइस दिया है.  LIC हाउसिंग फाइनेंस के लिए अंडरवेट रेटिंग और टार्गेट प्राइस 375 से घटाकर 320 रुपए किया गया है.

Thu, Nov 03, 2022, 08:01 AM

आज किन कंपनियों के आएंगे नतीजे? किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स? जानिए डिटेल रिपोर्ट

Thu, Nov 03, 2022, 07:17 AM

Bikaji Foods IPO भी आज खुल रहा है. यह आईपीओ 881 करोड़ का है. इश्यू प्राइस 285-300 रुपए रखा गया है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुलेगा और सात नवंबर को बंद होगा.16 नवंबर को लिस्टिंग है. एक लॉट में 50 शेयर होगा. रिटेल निवेशक को इसमें खरीदने के लिए कम से कम 15 हजार रुपए लगाने होंगे. रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट खरीद सकते हैं जिसके लिए 1.95 लाख रुपए चुकाने होंगे.

Thu, Nov 03, 2022, 07:13 AM

आज Medanta के ग्लोबल हेल्थ का आईपीओ और 7 नवंबर को बंद होगा. इश्यू प्राइस 319-336 रुपए के बीच है. 44 शेयर का लॉट साइज होगा. रिटेल निवेशक अगर निवेश करना चाहते हैं तो कम से कम 14784 रुपए खर्च करने होंगे. एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 572 शेयर खरीद सकता है जिसकी वैल्यु 192192 रुपए होगी. यह आईपीओ 2205 करोड़ का है. 16 नवंबर को लिस्टिंग है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

बाजार खुलने के बाद फोकस में रहेगा ये Auto Stock, कंपनी को BRTS से मिला 1800 करोड़ रुपए का ऑर्डर

शेयर में गिरावट के बाद सोलर कंपनी के लिए गुड न्यूज, हाथ लगा ₹1200 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर

2024 में RBI ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, 2025 में नए मुखिया पर हर किसी की निगाहें