• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Closing: चार दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, 61000 के नीचे फिसला बाजार, सेंसेक्स 215 अंक लुढ़का

Stock Market Closing: चार दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, 61000 के नीचे फिसला बाजार, सेंसेक्स 215 अंक लुढ़का

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: November 02, 2022, 03.38 PM IST,

Stock Market Live Updates on 2 november SGX Nifty and Asian market updates US Federal reserve meeting

Stock Market Live Updates: फेडरल रिजर्व की अहम बैठक के बीच आज बाजार पर दबाव दिखा. चार दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया. सेंसेक्स 215 अंकों की गिरावट के साथ 60906 के स्तर पर और निफ्टी 62 अंकों की गिरावट के साथ 18082 के स्तर पर बंद हुआ. आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट को लेकर ऐलान किया जाएगा. बाजार की नजर इस इवेंट पर है. बाजार के जानकारों का मानना है कि लगातार चौथी बार इंटरेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की जाएगी. उसके बाद बाजार का फोकस रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की अहम बैठक पर होगा.

हाइलाइट्स

Wed, Nov 02, 2022, 03:37 PM

आज चार दिनों की तेजी पर विराम लग गया. सेंसेक्स 215 अंकों की गिरावट के साथ 60906 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के टॉप-30 में आठ शेयर तेजी के साथ और 22 गिरावट के साथ बंद हुए. सनफार्मा, आईटीसी, टेक महिंद्रा और डॉ रेड्डी के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर टॉप लूजर्स रहे.

Wed, Nov 02, 2022, 03:23 PM

अडाणी ट्रांसमिशन ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट में 24.3 फीसदी की गिरावट आई है और यह 272.5 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 32.6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह  3251 करोड़ रहा. EBITDA में 34.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 1164 करोड़ रहा. मार्जिन 35.3 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 35.8 फीसदी रहा.

Wed, Nov 02, 2022, 02:36 PM

LIC हाउसिंग फाइनेंस का सितंबर तिमाही का रिजल्ट अनुमान से कमजोर रहा. नेट इंट्रेस्ट इनकम में गिरावट दर्ज की गई. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वाई विश्वनाथ गौड़ ने कहा कि आगे की तिमाहियों में इंटरेस्ट इनकम और मुनाफे में बढ़त संभव है. जानिए उन्होंने कंपनी के आउटलुक को लेकर क्या कहा.

Wed, Nov 02, 2022, 01:48 PM

शुरुआती कारोबार में बाजार पर जो दबाव दिख रहा था वह अब बड़ा होता दिख रहा है. 1.45 के करीब सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट देखी जा रही है और यह 61 हजार के नीचे फिसल कर 60821 के स्तर पर है. निफ्टी 80 अंकों की गिरावट के साथ 18064 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी पर इस समय अपोलो हॉस्पिटल, भारती एयरटेल, मारुती सुजुकी, आयशर मोटर और हिंदुस्तान यूनिलीवर में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है.

Wed, Nov 02, 2022, 12:51 PM

जी बिजनेस के एक्सपर्ट संदीप जैन ने मिडकैप के तीन शेयरों को चुना है. आने वाले 9-12 महीने के लिए Thermax में खरीद की सलाह है. टार्गेट प्राइस 2550-2590 रुपए का होगा. पोजिशनल आधार पर Datamatics में खरीद की सलाह है. इसमें 360 रुपए तक की तेजी आ सकती है और गिरावट की स्थिति में 290 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अवधि 3-6 महीने की होगी. शॉर्ट टर्म के लिए Shree Digvijay Cement में खरीदारी करें. 67 रुपए के इस स्टॉक में 70 और 73 रुपए तक की तेजी आ सकती है. 64 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है.

Wed, Nov 02, 2022, 11:56 AM

महंगाई को लेकर शक्तिकांता दास ने कहा कि महंगाई पर उसी तरह फोकस जैसे अर्जुन का महाभारत में मछली की आंख पर था. सरकार को मंहगाई बढ़ने पर नियम के मुताबिक लिखित जवाब देंगे. मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की प्रक्रिया बहुत पारदर्शी है. MPC की तरफ से सरकार को भेजा जाने वाला जवाब तुरंत पब्लिक नहीं कर सकते हैं. अगर पहले ही दरें बढ़ाते तो शायद आज इकॉनोमी इतनी बेहतर स्थिति में न होती. आज मंहगाई को लेकर चर्चा है लेकिन हम रिकवरी को स्पोर्ट नहीं कर पाते. युक्रेन युद्ध की वजह से जो मंहगाई की दिक्कतें बढ़ी उसे भी समझा जाना चाहिए.

Wed, Nov 02, 2022, 11:37 AM

रिजल्ट के बाद LIC Housing Finance के शेयरों में करीब 9 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. सुबह के 11.30 बजे यह शेयर 8.9 फीसदी की गिरावट के साथ 365 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि, इसमें लोअर सर्किट लग गया था. सालाना आधार पर प्रॉफिट में 23 फीसदी के तेजी आई और यह 305 करोड़ रहा. इसका प्रोविजन बढ़कर 6522 करोड़ का हो गया जो एक साल पहले 5355 करोड़ था.

Wed, Nov 02, 2022, 11:27 AM

उद्योगों के संगठन FICCI के बैंकिंग conclave में बोलते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि 1 नवंबर को हमने डिजिटल रुपए को लॉन्च किया. ये अपने आप मे बड़ा और ऐतिहासिक कदम है. हाल ही में online किसानों के लिए KYC सुविधा शुरू की. छोटे और SME लोन के लिए भी एंड टू एंड डिजिटल लोन की शुरुआत अगले साल करेंगे.दुनिया के अनिश्चित माहौल मे भी भारतीय अर्थव्यवस्था स्थिर है.

Wed, Nov 02, 2022, 11:22 AM

रिजल्ट के बाद Chambal Fertilisers  के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सुबह के 11.21 बजे यह शेयर 4.40 फीसदी की गिरावट के साथ 312 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 516 रुपए और न्यूनतम स्तर 261 रुपए का है. इस साल अब तक इस शेयर में 21 फीसदी की गिरावट आई है.

Wed, Nov 02, 2022, 10:24 AM

रिजल्ट के बाद कर्नाटक बैंक का शेयर 20% उछल गया है. आज यह शेयर 112.65 रुपए के स्तर पर है. यह इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है. 55.20 रुपए का न्यूनतम स्तर है. एक हफ्ते में इस शेयर में 23 फीसदी, एक महीने में 43 फीसदी, तीन महीने में 56 फीसदी और इस साल अब तक 83 फीसदी का उछाल आया है. सालाना आधार पर इसके प्रॉफिट में 222 फीसदी का उछाल आया और यह 411.63 करोड़ रहा. दो तिमाही में इसका प्रॉफिट 525 करोड़ रहा है.

Wed, Nov 02, 2022, 09:45 AM

फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी में क्या है खास? शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिहाज से क्या करें? इश्यू को सब्सक्राइब करें या छोड़ दें?  जानिए अनिल सिंघवी की राय.

Wed, Nov 02, 2022, 09:29 AM

शुरुआती कारोबार में बाजार पर दबाव है और यह लाल निशान में ट्रेड कर रहा है. सन फार्मा, टाटा स्टील, डॉ रेड्डी, टेक महिंद्रा जैसे शेयरों में तेजी है. वहीं, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और टाइटन जैसे शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

Wed, Nov 02, 2022, 09:11 AM

सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद निवेशकों को LIC हाउसिंग फाइनेंस, टेक महिंद्रा और चोलामंडलम इन्वेस्ट के शेयरों को लेकर क्या करना चाहिए इस अपनी राय दे रहे हैं जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी.

 

Wed, Nov 02, 2022, 08:50 AM

ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो CLSA ने चोलामंडलम फाइनेंस के आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टार्गेट प्राइस 820 रुपए रखा गया है. MS ने पंजाब नेशनल बैंक के लिए 40 रुपए का टार्गेट रखा है. नोमुरा ने टेक महिंद्रा के लिए 1160 रुपए का टार्गेट रखा है. खरीदारी की सलाह है.

Wed, Nov 02, 2022, 08:09 AM

आज खुलेगा फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस का IPO. फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस आईपीओ के जरिए 1104 करोड़ रुपए जुटाने का इरादा है. इसके तहत कंपनी 600 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी. साथ ही कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारक 1,36,95,466 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे. कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 350-368 रुपए प्रति शेयर तय किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Wed, Nov 02, 2022, 07:17 AM

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला एक्शन दिख रहा है. फेडरल पॉलिसी से पहले बाजार सतर्क हो गया है. आज बाजार की नजर फेडरल पॉलिसी पर रहेगी. माना जा रहा है कि लगातार चौथी बार इंटरेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की जाएगी. महंगाई और मंदी को लेकर फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल क्या बयान देते हैं, वह अहम रहेगा.

Wed, Nov 02, 2022, 07:04 AM

कोटक सिक्यॉरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि चार कारोबारी सत्रों से बाजार में तेजी है. सेक्टर के लिहाज से मेटल्स और फार्मा ने अच्छा परफॉर्म किया है. कुछ PSU बैंक्स में प्रॉफिट बुकिंग भी की गई है. बाजार ने टेक्निकल आधार पर  18000/60500 का स्तर तोड़ा है. डोजी कैंडिल स्टिक स्टडी के मुताबिक, बुल्स और बियर के बीच बाजार कंफ्यूज है. मीडियम टर्म के लिए बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव है. शॉर्ट टर्म में यह ओवर बाउट जोन में है. ऐसे मे करेक्शन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

जी बिजनेस की खबर पर मुहर, सेबी का क्लियरिंग कॉर्पोरेशंस को एक्सचेंज से अलग स्वतंत्र बनाने का प्रस्ताव

Miniratna Defence PSU पर बड़ा अपडेट, अमेरिकी कंपनी से मिलाया हाथ, सालभर में दिया 141% रिटर्न

NTPC Green के IPO की रिटेल निवेशकों में भारी डिमांड, आखिरी दिन मिला 2.40 गुना सब्सक्रिप्शन