Stock Market Closing: लगातार 8 दिनों की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 416 अंक गिरकर बंद, Paytm 8% बढ़ा, M&M टॉप लूजर
Stock Market LIVE Updates on 2 December 2022 sensex and nifty today sgx nifty dow jones nasdaq asian markets updates
Stock Market Closing: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. ऑटो, FMCG, आईटी, शेयरों में बिकवाली से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 416 अंक गिरकर 62,868.50 अंक तो निफ्टी 116 अंक टूटकर 18696 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल इंडेक्स, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियल्टी में तेजी रही. सेंसेक्स की 30 में से 21 शेयरों में गिरावट आई. टाटा स्टील, डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा टॉप गेनर रहे. M&M, एचयूएल, मारुति, नेस्ले इंडिया टॉप लूजर रहे.
एनालिस्ट मीट के बाद Paytm के शेयर में आज शानदार तेजी दर्ज की गई. BSE पर शेयर 8.36% चढ़कर 539.40 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी एफिशियंसी और मुनाफा बढ़ाने पर खास फोकस है. Paytm ने अपने बिजनेस मॉडल, रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ाने की क्षमता और कस्टमर बेस को मोनेटाइज करने से जुड़ी चिंताओं को दूर किया. फ्री कैश फ्लो जेनरेशन में सुधार पर फोकस बना हुआ है.
हाइलाइट्स
Fri, Dec 02, 2022, 03:47 PM
Nifty Top Gainers
Apollo Hospital, Tech Mahindra, Dr Reddy, Tata Stee, Grasim, BPCL, UPL
Fri, Dec 02, 2022, 03:41 PM
Nifty Top Losers
Eicher Motors, Tata Consumer, M&M, Hero Motocorp, HUL, Maruti
Fri, Dec 02, 2022, 03:40 PM
चाय-कॉफी पर छाई महंगाई
Fri, Dec 02, 2022, 02:43 PM
Chris Wood के पोर्टफोलियो में बदलाव
Fri, Dec 02, 2022, 02:43 PM
सदाबहार सेठी साब...
Fri, Dec 02, 2022, 01:44 PM
'Bhasin Ke Haseen Shares'
Fri, Dec 02, 2022, 01:06 PM
इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
Fri, Dec 02, 2022, 01:05 PM
MSFL के जय ठक्कर से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
- Short Term- Trident Ltd
- Positional Term- MTAR Technologies
- Long Term- Sobha Ltd
Fri, Dec 02, 2022, 01:00 PM
ऑटो शेयरों में गिरावट
Fri, Dec 02, 2022, 10:18 AM
10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़ने से आएगी मंदी?
Fri, Dec 02, 2022, 09:54 AM
Q2 में किस सेक्टर के नतीजे दमदार, किस सेक्टर ने किया निराश?
Fri, Dec 02, 2022, 09:26 AM
'Bhasin Ke Haseen Shares'
Fri, Dec 02, 2022, 08:29 AM
US के नवंबर Jobs Data क्यों अहम
Fri, Dec 02, 2022, 08:14 AM
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर...
Fri, Dec 02, 2022, 07:44 AM
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
Fri, Dec 02, 2022, 07:42 AM
कार्लाइल, एडवेंट को यस बैंक में हिस्सा लेने की सशर्त मंजूरी
Fri, Dec 02, 2022, 07:18 AM
सरकार ने नगरनार स्टील प्लांट में हिस्सेदारी बेचने के लिए EOI मंगाया
- 50.79% हिस्सा बेचने के लिए मंगाया EoI
- EoI में इंडिपेंडेंट या कंसोर्शियम में बिड किया जा सकेगा
Fri, Dec 02, 2022, 07:15 AM
नवंबर में बेरोजगारी दर बढ़कर 8% हुई
शोध संस्थान CMIE ने कहा कि देश में बेरोजगारी दर नवंबर में बढ़कर 8% हो गई जो तीन महीनों का उच्चतम स्तर है. 'सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकॉनमी' (सीएमआईई) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर महीने में शहरी भारत में बेरोजगारी ग्रामीण क्षेत्र से कहीं अधिक रही. शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर 8.96 प्रतिशत आंकी गई जबकि ग्रामीण क्षेत्र में यह 7.55 प्रतिशत रही.
Fri, Dec 02, 2022, 07:14 AM
Britannia industries को मिला नया साझीदार
बिस्कुट, ब्रेड, केक जैसे खाने का सामन बनाने वाली ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने ‘चीज़’ बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी बेल के साथ एक संयुक्त उद्यम लगाने की घोषणा की है. मौजूदा समय में कंपनी के ‘चीज़’ व्यवसाय से लगभग 250 करोड़ रुपये का कारोबार होता है. अगले पांच साल में ‘चीज़’ उत्पादों का कारोबार पांच गुना बढ़कर करीब 1,250 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है.
Fri, Dec 02, 2022, 07:11 AM
PMFBY: किसानों को बीमा दावों के रूप में 1.25 लाख करोड़ का भुगतान किया गया
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के वर्ष 2016 में शुरू होने के बाद से इसके तहत अब तक किसानों को 1,25,662 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया जा चुका है. योजना के तहत, किसानों ने 31 अक्टूबर, 2022 तक कुल 25,186 करोड़ रुपये के फसल बीमा प्रीमियम का भुगतान किया है.
Fri, Dec 02, 2022, 07:08 AM
Global Markets सुस्त, US में मिलाजुला कारोबार
Fri, Dec 02, 2022, 07:06 AM
डॉलर इंडेक्स 105 के नीचे फिसला
Dollar Index फिसलकर 105 के नीचे, 5 महीने के निचले स्तर पर फिसला डॉलर इंडेक्स.
Fri, Dec 02, 2022, 07:03 AM
एशियाई बाजारों का हाल
SGX निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 18925 के पास है. आज आने वाले रोजगार के आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स करीब 100 अंक नीचे है. जापान का बाजार निक्केई 450 अंक लुढ़का.
Fri, Dec 02, 2022, 06:59 AM
अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार
Fri, Dec 02, 2022, 06:52 AM
बैंकों की विदेशी शाखाएं कर सकेंगी खास वित्तीय उत्पादों की पेशकश
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यहां के बैंकों की विदेश स्थित शाखाओं एवं अनुषंगियों को उन वित्तीय उत्पादों में लेनदेन की अनुमति दे दी जिन्हें घरेलू बाजार में मंजूरी नहीं मिली हुई है. आरबीआई ने एक सर्कुलर में कहा कि भारत के घरेलू बाजार में स्वीकृत नहीं की गई वित्तीय गतिविधियां भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाएं संचालित कर सकती हैं. उसने कहा कि इसके लिए एक ढांचा खड़ा करने की जरूरत महसूस की जा रही थी.
Fri, Dec 02, 2022, 06:48 AM
सरकार ने NMDC के नगरनार इस्पात संयंत्र के निजीकरण के लिए बोलियां आमंत्रित की
सरकार ने एनएमडीसी के नगरनार इस्पात संयंत्र की रणनीतिक बिक्री के लिए बृहस्पतिवार को प्रारंभिक बोलियां आमंत्रित कीं. निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने कहा कि एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के लिए बोलियां जमा करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2023 है. इसके लिए पूछताछ की अंतिम तारीख 29 दिसंबर 2022 है.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.