Stock Market Highlights: बाजार में जबरदस्त रिकवरी; 278 अंक मजबूत होकर सेंसेक्स 71833 और निफ्टी 21840 पर बंद
Stock Market Live Updates on 14 February 2024 sensex nifty top looser top gainer of the day
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में आज जबरदस्त वोलाटिलिटी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में बाजार पर बिकवाली हावी रही. निचले स्तर पर फिर बायर्स आए और आखिरकार यह तेजी के साथ बंद हुआ. 278 अंक मजबूत होकर सेंसेक्स 71833 और निफ्टी 21840 पर बंद हुआ. NIFTY PSU BANK इंडेक्स में सवा तीन फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.5 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. बैंक निफ्टी में भी 0.9 फीसदी की तेजी रही.
SBI बना टॉप गेनर
सेंसेक्स की टॉप-30 कंपनियों में 17 शेयर तेजी के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. SBI में सवा चार फीसदी की तेजी रही और यह 742 रूपए पर बंद हुआ. इसके अलावा टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और मारुति टॉप गेनर्स रहे. दूसरी तरफ टेक महिंद्रा पौने तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1292 रुपए पर बंद हुआ और यह टॉप लूजर रहा. इसका अलावा IT के अन्य शेयर जैसे टीसीए, इन्फोसिस के शेयर में भी बड़ी बिकवाली रही.
हाइलाइट्स
Wed, Feb 14, 2024, 01:41 PM
फूड इंफ्लेशन में गिरावट
थोक महंगाई का डेटा आ गया है. जनवरी में थोक फूड इंफ्लेशन तिमाही आधार पर 5.39% से घटकर 3.79% पर आ गया है. कोर इंफ्लेशन -1% है जो दिसंबर महीने में -0.6% था.
Wed, Feb 14, 2024, 11:58 AM
3 बेहतरीन Midcap Stocks
Wed, Feb 14, 2024, 11:57 AM
Rashi Peripherals IPO का फ्यूचर प्लान और बिजनेस मॉडल क्या है?
Wed, Feb 14, 2024, 11:56 AM
MCX से जुड़ी बड़ी खबर
- टेक पैच की वजह से क्लीयरिंग में समस्या
- शनिवार को MCX क्लीयरिंग ने टेक पैच किया
- टेक पैच में तब नतीजे ठीक दिखे, बाद में दिक्कत
- शुरू में दिक्कत के बाद टेक पैच हटाने की भी रणनीति बनी
- मॉक ट्रेडिंग में रियल टाइम लोड भी डालकर देखा गया
Wed, Feb 14, 2024, 10:33 AM
बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी
निफ्टी 21600 के पार
ऑटो, मेटल, ऑयल एंड गैस में अच्छी रिकवरी
Wed, Feb 14, 2024, 09:34 AM
Traders कहां-कहां पोजीशन करें कम?
Wed, Feb 14, 2024, 09:32 AM
सेंसेक्स में इन्फोसिस टॉप लूजर, 2.6 फीसदी लुढ़का
टीसीएस, जेएसडब्लू स्टील, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, टेक महिंद्रा में भी 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट
Wed, Feb 14, 2024, 09:31 AM
बाजार में चौतरफा बिकवाली
आईटी शेयरों में तगड़ी बिकवाली, इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटा
फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर इंडेक्स में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा गिरावट
Wed, Feb 14, 2024, 09:29 AM
घरेलू बाजार 1 फीसदी से ज्यादा टूटे
सेंसेक्स में 700 अंक से ज्यादा की गिरावट है. निफ्टी 200 अंक से ज्यादा टूट गया.
Wed, Feb 14, 2024, 07:41 AM
अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों से बिगड़ा मूड
US में जनवरी CPI 3.1% पर, अनुमान 2.9%
US में कोर CPI 3.9% पर, अनुमान 3.7%
10 साल की US Bond Yield 4.3% के पार, 3 महीने की ऊंचाई पर
Dollar Index भी उछलकर 3 महीने ऊपरी स्तर पर 104.6 के पार
US में 92% जानकारों को अब मार्च में दरें घटने की उम्मीद नहीं
Wed, Feb 14, 2024, 07:40 AM
ग्लोबल मार्केट्स में गिरावट
US में एक साल की सबसे बड़ी गिरावट
Dow 525 अंक लुढ़का, Nasdaq 1.8% टूटा
Smallcaps में बिकवाली से 4% लुढ़का Russell 2000
यूरोप के बाजारों में भी 1% तक की गिरावट
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.