Stock Market Closing: लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बाजार बंद, NTPC और पावरग्रिड में सबसे ज्यादा उछाल
Stock Market Live updates on 1 November 2022 sensex nifty latest movements
Stock Market Closing: आज फिर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 375 अंकों के साथ 61121 के स्तर पर और निफ्टी 133 अंकों के उछाल के साथ 18145 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर NTPC, पावरग्रिड और डॉ रेड्डी के शेयर टॉप गेनर्स रहे. एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी और रिलायंस के शेयर टॉप लूजर्स रहे. बाजार के जानकारों का कहना है कि कल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट को लेकर फैसला लिया जाएगा. बाजार की नजर इस घटना पर है. उसके बाद रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक पर नजर रहेगी.
हाइलाइट्स
Tue, Nov 01, 2022, 03:42 PM
आज की तेजी में निफ्टी आईटी, मेटल्स और फार्मा का बड़ा योगदान रहा. अडाणी एंटरटेनटमेंट में 6.94 फीसदी और जिंदल स्टेनलेस स्टील में 4.8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. अडाणी एंटरप्राइजेज, डिवी लैब्स, एनटीपीसी, पावरग्रिड और ग्रासिम निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे. एक्सिस बैंक, यूपीएल, आयशर मोटर, मारुति और रिलायंस निफ्टी के टॉप-5 लूजर्स रहे.
Tue, Nov 01, 2022, 02:59 PM
जी बिजनेस के एक्सपर्ट विकास सेठी ने आज कैश में Borosil Renewables और Natco Pharma को चुना है. बोरोसिल के लिए शॉर्ट टर्म टार्गेट 595 रुपए का है और स्टॉपलॉस 560 का है. नैटको फार्मा का शॉर्ट टर्म टार्गेट 650 रुपए का है. स्टॉपलॉस 605 रुपए का होगा.
Tue, Nov 01, 2022, 02:39 PM
सन फार्मा ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट में 8.2 फीसदी की तेजी आई और यह 2260 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 13.8 फीसदी की तेजी आई और यह 10952 करोड़ रहा. EBITDA में 12.4 फीसदी की तेजी आई और यह 2957 करोड़ रहा. मार्जिन में 30 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई और यह 27 फीसदी रहा.
Tue, Nov 01, 2022, 01:59 PM
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Bajaj Auto, GAIL और ONGC में क्यों दी निवेश की सलाह?
Tue, Nov 01, 2022, 11:51 AM
फैशन ई-कॉमर्स नायका का रिजल्ट सामने आया है. सितंबर तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में 333 फीसदी का ग्रोथ (तिमाही आधार पर) दर्ज किया गया है. रेवेन्यू में 39 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.2 करोड़ और रेवेन्यू 1230 करोड़ रहा है. अर्निंग पर शेयर यानी EPS 3 पैसा से बढ़कर 9 पैसा पर पहुंच गया है. कंसोलिडेटेड मार्जिन तिमाही आधार पर 3.3 फीसदी से बढ़कर 4.9 फीसदी पर पहुंच गया है.
Tue, Nov 01, 2022, 10:44 AM
अगर आप IPO में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो कल फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस का IPO खुलेगा. जानिए कंपनी का फ्यूचर प्लान क्या है और इसका बिजनेस मॉडल कैसा है. एक्सपर्ट से जानिए कि IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल कंपनी कहां करेगी.
Tue, Nov 01, 2022, 10:10 AM
जी बिजनेस के एक्सपर्ट जैन साहब ने आज eMudhra को चुना है. आज इस शेयर में करीब 9 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. यह शेयर इस समय 348 रुपए के स्तर पर है. एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 7.8 फीसदी की तेजी आई है. एक्सपर्ट ने इसके लिए पहला टार्गेट 370 और दूसरा टार्गेट 390 रुपए का रखा है. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 399 रुपए और न्यूनतम स्तर 236 रुपए है.
Tue, Nov 01, 2022, 09:42 AM
IIFL Securities के संजीव भसीन ने आज Godrej Properties Fut, IndusInd Bank Fut और AB Capital Fut में निवेश की सलाह दी है.
Tue, Nov 01, 2022, 09:26 AM
मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे ने कहा कि एशियन बाजार हरे निशान में है. 18000 का स्तर पार करने के बाद मनोवैज्ञानिक आधार पर बाजार में तेजी है. अब यह 18605 के ऑल टाइम हाई की तरफ रुख करेगा. विदेशी निवेशकों का भरोसा फिर से भारतीय बाजार पर बढ़ रहा है. सोमवार को FIIs ने 4179 करोड़ के शेयर खरीदे. कच्चे तेल के दामों में नरमी इंडियन इकोनॉमी के लिए सकारात्मक है. बाजार का फोकस अभी अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट पर एक्शन को लेकर है. उसके बाद डोमेस्टिक मार्केट का फोकस रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक पर शिफ्ट करेगा.
Tue, Nov 01, 2022, 09:24 AM
बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव है. विदेशी निवेशकों का एक्शन भी पॉजिटिव है. हालांकि, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का एक्शन निगेटिव है.
Tue, Nov 01, 2022, 08:54 AM
आज सप्ताह के दूसरे दिन भी बाजार तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक की तेजी आई जिसके कारण यह 61 हजार के पार पहुंच गया.
Tue, Nov 01, 2022, 08:12 AM
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव है. फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का एक्शन पॉजिटिव है. डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का एक्शन निगेटिव है. फ्यूचर एंड ऑप्शन न्यूट्रल है. बाजार का ओवरऑल सेंटिमेंट पॉजिटिव है और ट्रेड भी पॉजिटिव रहने की उम्मीद है.
Tue, Nov 01, 2022, 07:45 AM
रिजल्ट के बाद जेपी मार्गन ने भारती एयरटेल में खरीद की सलाह दी है. टार्गेट प्राइस 860 रुपए का रखा गया है. CLSA ने लार्सन एंड टूब्रो के लिए टार्गेट प्राइस 2350 रुपए का रखा है. MS ने एल एंड टी के लिए टार्गेट प्राइस 2305 रुपए का का रखा है. ओवरवेट रेटिंग दी है.
Tue, Nov 01, 2022, 07:40 AM
IIFL Securities के अनुज गुप्ता ने कहा कि आज निफ्टी के लिए 18000 के स्तर पर पहला और 17900 के स्तर पर दूसरा सपोर्ट रहेगा. तेजी की स्थिति में 18280 का पहला और 18420 का दूसरा अवरोध रहेगा. बैंक निफ्टी के लिए 411000 पर पहला 40750 पर दूसरा सपोर्ट रहेगा. तेजी की स्थिति में 41900 पर पहला और 42350 पर दूसरा अवरोध रहेगा. डॉलर के मुकाबले रुपए की बात करें तो 82.80 पर पहला और 82.50 पर दूसरा सपोर्ट रहेगा.
Tue, Nov 01, 2022, 07:38 AM
आज निफ्टी की 4 कंपनियां अडाणी पोर्ट्स, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और UPL जारी करेंगी नतीजे. वायदा में 6 कंपनियों चंबल फर्टिलाइजर, चोला इन्वेस्टमेंट, LIC हाउसिंग, वोल्टास, व्हर्लपूल और PNB के नतीजे. L&T और भारती एयरटेल के नतीजे अनुमान से अच्छे लेकिन टाटा स्टील ने किया निराश.
Tue, Nov 01, 2022, 07:22 AM
Axis Bank स्टॉक आज चर्चा में रहेगी. Bain कैपिटल इस बैंक में 1.24% हिस्सा बेचेगी. यह डील 3350 करोड़ की होगी. फ्लोर प्राइस 888 रुपए है. सोमवार को यह शेयर 906 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
Tue, Nov 01, 2022, 07:10 AM
ग्लोबल मार्केट का रुख मिलाजुला है. अमेरिकी बाजार में 6 दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है. Dow Jones 130 अंक और NASDAQ 1 फिसदी फिसला. मेटा यानी फेसबुक का शेयर 6 फीसदी फिसला. 1976 के बाद डाओ के लिए सबसे अच्छा महीना रहा अक्टूबर. फेडरल रिजर्व की बैठक आज से शुरू हो रही है और कल कमेंटरी की जाएगी जिसपर निगाह होगी. बाजार का मानना है कि फिर से इंटरेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की जाएगी. इधर यूरोप में महंगाई दर रिकॉर्ड 10.7 पर पहुंच गई है.
Tue, Nov 01, 2022, 07:06 AM
मेहता इक्विटीज के रिसर्च ऐनालिस्ट प्रशांत तापसे ने कहा कि फेडरल रिजर्व के अग्रेसिव रुख मे नरमी को लेकर बड़े संकेत नहीं मिल रहे हैं. इसके बावजूद निफ्टी ने 18000 का स्तर पार किया है. अगर 2 नवंबर को फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट को लेकर उतना अग्रेसिव नहीं रहेगा तो बाजार में नई तेजी की शुरुआत होगी. निफ्टी फिर 18605 के ऑल टाइम हाई की तरफ आगे बढ़ेगा. गुरुवार को रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की भी बैठक है. इस हफ्ते शुक्रवार को अमेरिकी जॉब डेटा से भी आगे का सेंटिमेंट प्रभावित होगा.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.