• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: 91 अंकों के उछाल के साथ 61510 पर सेंसेक्स और Bank Nifty 42729 के ऑल टाइम हाई पर बंद

Stock Market Highlights: 91 अंकों के उछाल के साथ 61510 पर सेंसेक्स और Bank Nifty 42729 के ऑल टाइम हाई पर बंद

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: November 23, 2022, 03.48 PM IST,

Stock Market Live Updates 23 November BSE NSE latest news Sensex and Nifty today Crude oil rice Dollar vs rupees Gold rate today Dow Jones and SGX Nifty

Stock Market Highlights: आज लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 91 अंकों की तेजी के साथ 61510 पर और निफ्टी 23 अंकों की तेजी के साथ 18267 पर बंद हुआ.  बैंक निफ्टी ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. 272 अंकों के उछाल के साथ यह इंडेक्स 42729 पर बंद हुआ है. कारोबार के दौरान पहली बार यह 42800 के पार 42857 तक पहुंचा. इंडेक्स की बात करें तो मीडिया, बैंकिंग, PSU बैंक और हेल्थकेयर इंडेक्स का प्रदर्शन मजबूत रहा. 

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स के टॉप-30 में 13 शेयर तेजी के साथ और 17 गिरावट के साथ बंद हुए. बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डी, स्टेट बैंक और मारुति जैसे शेयरों में तेजी रही. वहीं, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा और टाइटन जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले आज रुपया गिरावट के साथ बंद हुआ. रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 81.85 के स्तर पर बंद हुआ.

हाइलाइट्स

Wed, Nov 23, 2022, 03:00 PM

सदाबहार सेठी साब के आज के पिक्स

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में GSFC और Rites Ltd को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?  जानिए टारगेट और ड्यूरेशन

 

Wed, Nov 23, 2022, 02:59 PM

भसीन के हसीन शेयर

जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Indian Hotels और Bosch में क्यों दी निवेश की सलाह? जानिए टारगेट प्राइस.

Wed, Nov 23, 2022, 02:56 PM

FII के निवेश वाले स्टॉक्स चमके

FIIs का किन शेयरों में हिस्सा बढ़ा? FIIs निवेश वाले शेयरों में जोरदार एक्शन. FIIs निवेश वाले शेयरों में 40-90% रिटर्न . जानिए पूरी रिसर्च अरमान नाहर से.

Wed, Nov 23, 2022, 01:58 PM

 

जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज NTPC Fut, Maruti Fut और Ultra Tech Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?

Wed, Nov 23, 2022, 01:02 PM

Delhivery में लगातार छठे दिन गिरावट

लॉजिस्टिक कंपनी Delhivery में लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट देखी जा रही है. इस समय इस स्टॉक में 4.33 फीसदी की गिरावट है और यह 320 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर से इस स्टॉक में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. 487 रुपए के आईपीओ इश्यू के मुकाबले यह 35 फीसदी कम है.

Wed, Nov 23, 2022, 12:32 PM

आरआर केबल ला सकती है आईपीओ

TPG बैक्ड आरआर केबल मई 2023 तक आईपीओ DRHP फाइल कर सकती है.  यह आईपीओ अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. आरआर केबल आईपीओ की मदद से 1500-2000 करोड़ जुटा सकती है. कंपनी 13-15 फीसदी स्टेक बेच सकती है.

Wed, Nov 23, 2022, 11:48 AM

मिडकैप के 3 टॉप पिक्स

जी बिजनेस के एक्सपर्ट ने मिडकैप के तीन स्टॉक्स Balmer Lawrie, Finolex Industries, VST Tillers को आपके लिए चुना है. जानिए इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस और ड्यूरेशन क्या है.

Wed, Nov 23, 2022, 11:27 AM

विप्रो के 180 करोड़ के शेयर ब्लॉक डील में बेचे गए

BNP Paribas ने आईटी कंपनी विप्रो का 186 करोड़ का शेयर ओपन मार्केट में बेचा है. NSE पर उपलब्ध ब्लॉक डील डेटा से यह जानकारी मिली है. बीएनपी परिबास ने विप्रो का 48 लाख शेयर दो ट्रांच में बेचा है. 387 रुपए की दर से शेयर बेचा गया है. विप्रो का शेयर इस समय 389 रुपए के स्तर पर फ्लैट है.

Wed, Nov 23, 2022, 10:20 AM

भसीन के हसीन शेयर

जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज NTPC Fut, Maruti Fut और Can Fin Homes Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?

Wed, Nov 23, 2022, 10:17 AM

INOX ग्रीन एनर्जी की लिस्टिंग

INOX ग्रीन एनर्जी की आज लिस्टिंग हुई. NSE पर यह 60 रुपए और BSE पर 60.50 रुपए पर लिस्ट हुई. इसका इश्यू प्राइस 65 रुपए का है.

Wed, Nov 23, 2022, 09:32 AM

Nykaa Shares: नायक का शेयर आज फिर टूटा

Nykaa का शेयर दबाव में है. करीब दो फीसदी की गिरावट के साथ यह शेयर 172 रुपए के स्तर पर है. अभी तक  कारोबार के दौरान इसमें 3 फीसदी की गिरावट आई है. दरअसल कंपनी के CFO ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके कारण निवेशकों का सेंटिमेंट और कमजोर हुआ है.

Wed, Nov 23, 2022, 09:32 AM

Inox Green Listing: लिस्टिंग के बाद निवेशक क्या करें

आज Inox ग्रीन एनर्जी की लिस्टिंग, इश्यू प्राइस ₹65/शेयर. कैसी होगी लिस्टिंग-डिस्काउंट या प्रीमियम पर? लिस्टिंग के बाद निवेशक क्या करें? कहां पर लगाना है स्टॉपलॉस? जानिए अनिल सिंघवी की राय.

Wed, Nov 23, 2022, 09:27 AM

Vedanta Dividend: वेदांता को लेकर क्या हो आपकी स्ट्रैटेजी

डिविडेंड ऐलान के बाद वेदांता को लेकर निवेशकों की क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए, जानिए अनिल सिंघवी से.

Wed, Nov 23, 2022, 09:27 AM

नए रिकॉर्ड पर पहुंचा बैंक निफ्टी

Wed, Nov 23, 2022, 08:40 AM

खबरों के दम पर Nykaa, डेल्टा कॉर्प और नजारा टेक में दिखेगा एक्शन

Nykaa के सीएफओ अरविंद अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, UPL ने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स का केस जीता है. ऑनलाइन गेमिंग को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में GST पर जो सहमति बनी थी उसके कारण  Nazara टेक्नोलॉजी और Delta Corp के शेयर चर्चा में हैं.

Wed, Nov 23, 2022, 08:39 AM

डिविडेंड के कारण चर्चा वाले स्टॉक्स

आज हिंदुस्तान जिंक और Maharashtra Seamless का डिविडेंड एक्स डेट है. वेदांता ने चालू वित्त वर्ष के लिए 17.50 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के तीसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. वेदांता ने पहले 31.5 रुपए के पहले अंतरिम डिविडेंड और 19.50 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी थी. सीमेंस का शुद्ध लाभ सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 23 फीसदी बढ़कर 392 करोड़ रुपए रहा. कंपनी के निदेशक मंडल ने दो रुपए (500 फीसदी) के इक्विटी शेयर पर 10 रुपए के डिविडेंड की मंजूरी दी है. UCO बैंक की तेजी को देखते हुए इसके प्राइस बैंड को 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है.

Wed, Nov 23, 2022, 08:39 AM

सीमेंस और Natco का रिजल्ट आया

सितंबर तिमाही के लिए सीमेंस ने रिजल्ट जारी किया है. मुनाफा 105 फीसदी बढ़कर 663 करोड़ हो गया. इनकम 11.7 फीसदी उछाल के साथ 4331 करोड़ रही. कंपनी का मार्जिन 11 फीसदी रहा है. बाजार का अनुमान इससे बेहतर रिजल्ट का था. Natco का घाटा 27 करोड़ से बढ़कर 36 करोड़ हो गया. इनकम 90 करोड़ से घटकर 74 करोड़ पर आ गया.

Wed, Nov 23, 2022, 08:03 AM

बीती रात ग्लोबल मार्केट में क्या कुछ हुआ?

ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत, US में दमदार रिबाउंड . Dow Jones 400 अंक उछलकर दिन के हाई पर बंद. 

10 साल की बांड यील्ड गिरकर 3.75% पर. आज FOMC बैठक के मिनट्स जारी होंगे. यूरोप के बाजारों में 1% तक की तेजी. देखिए डीटेल रिपोर्ट.

Wed, Nov 23, 2022, 08:03 AM

खबरों के दम पर कहां रहेगा एक्शन

Wed, Nov 23, 2022, 07:01 AM

सीमेंस ने 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया

सीमेंस का शुद्ध लाभ सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 23 फीसदी बढ़कर 392 करोड़ रुपए रहा. मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है. कंपनी अक्टूबर से सितंबर वित्त वर्ष का पालन करती है. सीमेंस ने मंगलवार को एक बयान में कहा 30 सितंबर को समाप्त वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही में सीमेंस लिमिटेड ने 4,237 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 11 फीसदी अधिक है. कंपनी के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में 30 सितंबर, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिये प्रत्येक दो रुपए (500 फीसदी) के इक्विटी शेयर पर 10 रुपए के डिविडेंड को भी मंजूरी दी.

Wed, Nov 23, 2022, 07:01 AM

Vedanta Dividend: वेदांता ने 17.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया

खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता ने चालू वित्त वर्ष के लिए 17.50 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के तीसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. इस हिसाब से भुगतान की कुल राशि 6,505 करोड़ रुपए बैठती है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कंपनी का सकल ऋण 30 सितंबर को 58,597 करोड़ रुपए था. वेदांता ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल ने मंगलवार को एक प्रस्ताव के माध्यम से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 17.50 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के तीसरे अंतरिम डिविडेंड यानी एक रुपए प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर 1,750 फीसदी के तीसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है, जो 6,505 करोड़ रुपए बैठेगा.'' कंपनी ने कहा कि डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि 30 नवंबर है. अंतरिम डिविडेंड को कानून के तहत निर्धारित समयसीमा के भीतर दिया जाएगा. वेदांता ने पहले 31.5 रुपए के पहले अंतरिम डिविडेंड और 19.50 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी थी.

Wed, Nov 23, 2022, 06:26 AM

वैश्विक मंदी के बीच भारत एशिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था- OECD

वैश्विक स्तर पर मंदी के बीच भारत चालू वित्त वर्ष में 6.6 फीसदी की आर्थिक वृद्धि दर के साथ एशिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक रहेगा. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) ने अपनी ताजा ‘आर्थिक परिदृश्य’ रिपोर्ट में यह कहा है. रिपोर्ट में साथ ही कहा गया है कि वैश्विक मांग में गिरावट और महंगाई को काबू में करने के लिए आक्रामक मौद्रिक नीति के बावजूद भारत 2022-23 में सऊदी अरब से एक स्थान पीछे जी20 देशों में दूसरी सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है. रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्यात और घरेलू मांग में वृद्धि के नरम होने के कारण वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि धीमी होकर 5.7 फीसदी रह जाएगी. हालांकि, यह तब भी चीन और सऊदी अरब समेत कई अन्य जी20 अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ रही है.

 

Wed, Nov 23, 2022, 06:26 AM

2047 तक 40 ट्रिलियन की होगी इंडियन इकोनॉमी- अंबानी

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने मंगलवार को कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 2047 तक 13 गुना बढ़कर 40,000 अरब डॉलर पर पहुंच सकती है. भारत अभी दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और वर्तमान में केवल अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी के पीछे है. अंबानी का भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर यह अनुमान एशिया के सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडाणी से भी बड़ा है, जिन्होंने पिछले सप्ताह कहा था कि भारत 2050 तक 30 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

 

Wed, Nov 23, 2022, 06:25 AM

सोने में 30 रुपए का उछाल, चांदी 856 रुपए चमकी

रुपए के मूल्य में सुधार आने के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपए की तेजी के साथ 52,731 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. सोने की तरह चांदी भी 856 रुपए की तेजी के साथ 61,518 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. डॉलर के अपने उच्चतम स्तर से नीचे आने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को आरंभिक कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ 81.65 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

Wed, Nov 23, 2022, 06:24 AM

32.5 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट, पहले दिन घटकर 17.5 फीसदी चढ़ा

केंस टेक्नोलॉजी का शेयर मंगलवार को कारोबार के पहले दिन अपने इश्यू प्राइस 587 रुपए के मुकाबले 17.5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. कंपनी का शेयर बीएसई पर 32 फीसदी की बढ़त के साथ 775 रुपए पर लिस्ट हुआ. बाद में यह 34 फीसदी चढ़कर 787 रुपए तक पहुंच गया और अंत में 17.56 फीसदी की बढ़त के साथ 690.10 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का शेयर एनएसई पर 32.53 फीसदी चढ़कर 778 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ था. कारोबार के अंत में यह 16.73 फीसदी बढ़कर 685.25 रुपए पर बंद हुआ.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

महंगाई से छुटकारे की उम्मीद, खाने-पीने के सामान के जल्द घटेंगे दाम, वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में दावा

Axis Bank का Credit Card करते हैं इस्तेमाल? बढ़ने वाले हैं कई चार्ज, एक नया शुल्क भी लगेगा

Adani Group को लगा एक और झटका, फ्रांस की इस कंपनी ने कर दिया नए निवेश से इंकार!