• होम
  • स्टॉक्स
  • Stock Market Highlights: 402 अंकों के उछाल के साथ सेंसेक्स 62533 पर बंद, Nifty 18600 के पार, बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर

Stock Market Highlights: 402 अंकों के उछाल के साथ सेंसेक्स 62533 पर बंद, Nifty 18600 के पार, बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: December 13, 2022, 03.45 PM IST,

Stock Market Live today sensex and SGX Nifty updates share market latest news 13 december Dow Jones Retail inflation crude oil and Gold rate today

Stock Market Highlights: शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 402 अंकों के उछाल के साथ 62533 के स्तर पर और निफ्टी 110 अंकों की तेजी के साथ 18608 के स्तर पर बंद हुआ. आज PSU Bank, आईटी, बैंकिंग और ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही. बैंक निफ्टी 237 अंकों की तेजी के साथ 43946 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 43983 के स्तर तक पहुंचा था तो नया ऑल टाइम हाई है. 

रुपया 6 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज रुपए में 27 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और यह डॉलर के मुकाबले 82.80 के स्तर पर बंद हुआ. यह छह हफ्ते का निचला स्तर है. सेंसेक्स के टॉप-30 में 24 शेयर तेजी के साथ और 6 गिरावट के साथ बंद हुए. इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, टीसीएस, HCL टेक्नोलॉजी में सबसे ज्यादा तेजी रही. नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, मारुति और टाइटन में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.

 

हाइलाइट्स

Tue, Dec 13, 2022, 03:44 PM

बैंक निफ्टी 238 अंक चढ़कर 43,946 पर बंद

Tue, Dec 13, 2022, 03:31 PM

 

2023 में कैसी रहेगी क्रूड की चाल?

Tue, Dec 13, 2022, 02:57 PM

कोल इंडिया के लिए क्या है खुशखबरी?

Tue, Dec 13, 2022, 01:27 PM

शेयर बाजार के निवेशकों का आंकड़ा 12 करोड़ पार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने 12 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. 13 दिसंबर को बीएसई ने 12 करोड़ यूनिक क्लाइंट कोड जेनरेट किया. 11 करोड़ से 12 करोड़ यूजर्स पहुंचने में महज 148 दिनों का वक्त लगा. इनमें से 42 फीसदी यूजर्स 30-40 वर्ष के दायरे में हैं. 20-30 साल के 23 फीसदी और 40-50 के दायरे में 11 फीसदी यूजर्स आते हैं.

Tue, Dec 13, 2022, 01:11 PM

Tata Motors ने कीमत बढ़ाने का फैसला लिया

टाटा मोटर्स ने जनवरी 2023 से वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी का फैसला किया है. इस खबर के सामने आने के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.2 फीसदी की तेजी है और यह 420 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

Tue, Dec 13, 2022, 11:09 AM

एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा

Tue, Dec 13, 2022, 11:08 AM

किस देश में ब्याज दर सबसे सस्ती?

Tue, Dec 13, 2022, 11:08 AM

'मार्केट आउटलुक 2023'

Tue, Dec 13, 2022, 11:05 AM

इंश्योरेंस ब्रोकरेज यूनिट बेचने पर विचार

Tue, Dec 13, 2022, 10:53 AM

44 हजारी की तरफ बैंक निफ्टी

बैंक निफ्टी में आज जबरदस्त तेजी है. 211 अंकों के उछाल के साथ यह 43920 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार दैरान यह 43941 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा था जो नया ऑल टाइम हाई है. बैंक निफ्टी तेजी से 44 हजारी की तरफ बढ़ रहा है.

Tue, Dec 13, 2022, 10:51 AM

बायबैक से पहले Paytm में तेजी

शेयर बायबैक को लेकर आज पेटीएम की बोर्ड बैठक हो रही है. उससे पहले आज शेयरों में तेजी है. इस समय यह स्टॉक 1.5 फीसदी के उछाल के साथ 537 रुपए के स्तर पर है.

Tue, Dec 13, 2022, 10:44 AM

इंश्योरेंस बिजनेस से निकलने  के बारे में सोच रहा बिड़ला ग्रुप

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य बिड़ला ग्रुप इंश्योरेंस बिजनेस से निकलने के बारे में सोच रहा है. वह अपने इंश्योरेंस यूनिट के लिए सही खरीदार की तलाश में है.  इस समय आदित्य बिड़ला का शेयर 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 158 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

Tue, Dec 13, 2022, 10:43 AM

ग्रामीण इलाकों में सुधरी ऑटो डिमांड

Tue, Dec 13, 2022, 10:05 AM

जैन सा'ब के GEMS...

Tue, Dec 13, 2022, 09:56 AM

सरकार बजट 2023 में यूरिया सब्सिडी बढ़ा सकती है

Tue, Dec 13, 2022, 09:08 AM

Landmark Cars IPO पर अनिल सिंघवी की राय

लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें या फिर लिस्टिंग के बाद खरीदें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पॉजिटिव

प्रमोटर्स अनुभवी हैं और लीडरशिप क्वॉलिटी है.

कंपनी लगातार मुनाफे में रही है.

ग्रोथ आउटलुक अच्छा है.

निगेटिव

कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है.

कंपनी पर कर्ज का बोझ है जिसे घटाना है.

वैल्युएशन ठीक-ठाक है.

Tue, Dec 13, 2022, 09:06 AM

Sula Vineyards IPO पर अनिल सिंघवी की राय

लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें या लिस्टिंग के बाद खरीदारी करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पॉजिटिव क्या है?

प्रमोटर अनुभवी हैं.

अपने सेगमेंट में मार्केट शेयर 52 फीसदी है.

फाइनेंशियल में सुधार हुआ है.

ग्रोथ आउटलुक मजबूत है.

निगेटिव क्या है?

सरकार का रेग्युलेशन बहुत ज्यादा है.

अलग-अलग देशों के साथ फ्री ट्रेड अग्रीमेंट से कॉम्पिटिशन बढ़ेगा.

पार्टी ट्रांजैक्शन बहुत ज्यादा है.

वैल्युएशन ठीक-ठाक है.

Tue, Dec 13, 2022, 08:41 AM

Landmark Cars PO पर अनिल सिंघवी की राय

Tue, Dec 13, 2022, 08:33 AM

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर...

Tue, Dec 13, 2022, 07:48 AM

फर्टिलाइजर कंपनियों के लिए बड़ी खबर

Tue, Dec 13, 2022, 07:46 AM

Tata Technology का आईपीओ लाने की तैयारी

Tue, Dec 13, 2022, 07:45 AM

बायबैक को लेकर Paytm की बोर्ड बैठक आज

Tue, Dec 13, 2022, 07:42 AM

Dalmia Bharat सीमेंट में खरीद की सलाह, जानें टारगेट प्राइस

जेपी ग्रुप से सीमेंट कारोबार खरीदने के बाद डालमिया भारत को लेकर ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2060 रुपए का रखा गया है. मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1900 रुपए का रखा गया है.

Tue, Dec 13, 2022, 07:20 AM

डालमिया भारत ने 5666 करोड़ में जेपी ग्रुप से खरीदा सीमेंट कारोबार

जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) और उसकी ग्रुप कंपनियों ने सोमवार को सीमेंट कारोबार का बचा हिस्सा डालमिया भारत को बेचने की घोषणा की. यह बिक्री 5666 करोड़ रुपए के उद्यम मूल्य पर की जाएगी. जेपी ग्रुप कर्ज घटाने की अपनी रणनीति के तहत उठाये गये इस कदम के साथ सीमेंट कारोबार से हट गया है. सौदे के तहत डालमिया भारत लिमिटेड 94 लाख टन सालाना सीमेंट क्षमता के साथ जेपी ग्रुप की प्रमुख कंपनी जेएएल और उसकी संबद्ध कंपनी से विभिन्न राज्यों में ताप बिजली संयंत्र का अधिग्रहण करेगी. इससे डालमिया भारत लिमिटेड की सीमेंट विनिर्माण क्षमता मौजूदा 3.59 करोड़ टन सालाना से बढ़कर 4.53 करोड़ टन सालाना हो जाएगी. साथ ही उसकी मौजूदगी मध्य भारत में भी होगी.

Tue, Dec 13, 2022, 07:17 AM

Retail Inflation: खुदरा महंगाई 11 महीने के निचले स्तर पर

 देश में महंगाई के मोर्चे पर एक अच्छी खबर है. खुदरा महंगाई 11 महीने के निचले स्तर पर आ गई है. नवंबर में खुदरा महंगाई 5.88 फीसदी पर आ गई. अक्टूबर में महंगाई दर 6.77 फीसदी रही थी. वहीं, पिछले साल नवंबर में यह 4.91 फीसदी रही थी.

Tue, Dec 13, 2022, 07:16 AM

Gold Silver Price Updates: रुपए में 23 पैसे की गिरावट, सोना 109 रुपए सस्ता

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में 23 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. कारोबार खत्म होने पर यह 82.51 के स्तर पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.28 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था. वहीं, दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 109 रुपए सस्ता हुआ. 10 ग्राम गोल्ड का भाव 54461 रुपए रहा. चांदी में 934 रुपए की तेजी आई और यह  68503 रुपए प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची.

Tue, Dec 13, 2022, 07:06 AM

US Federal Reserves: आज से शुरू हो रही है फेड की अहम बैठक

Tue, Dec 13, 2022, 07:05 AM

Dow Jones Updates: अमेरिकी बाजार में बंपर उछाल

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

₹7000 से कम कीमत वाला दमदार स्मार्टफोन लॉन्च , भारत में पहली बार मिलेगा ये खास प्रोसेसर, तीन साल तक नहीं होगा हैंग

शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई के लिए खरीद लें ये 2 Stocks! एक्सपर्ट ने बता दिया मुनाफे वाला टारगेट

मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर