• होम
  • स्टॉक्स
  • Share Market Highlights: सेंसेक्स में 248 अंकों का उछाल, निफ्टी 18400 के पार, नई ऊंचाई पर पहुंचा Bank Nifty

Share Market Highlights: सेंसेक्स में 248 अंकों का उछाल, निफ्टी 18400 के पार, नई ऊंचाई पर पहुंचा Bank Nifty

Written By:शशांक शेखर आजाद Updated on: November 15, 2022, 03.50 PM IST,

Stock market live on 15 November Retail inflation 6.77 percent Sensex today NIfty today SGX Nifty and Dow Jones updates | Share Market Highlights: बैंकिंग और ऑटो इंडेक्स की मदद से आज शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 248 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 61873 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 74 अंकों के उछाल के साथ 18403 पर बंद हुआ.

Share Market Highlights: बैंकिंग और ऑटो इंडेक्स की मदद से आज शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 248 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 61873 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 74 अंकों के उछाल के साथ 18403 पर बंद हुआ. आज कारोबार के दौरान निफ्टी 18427 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा था जो 52 हफ्ते का नया रिकॉर्ड है. बैंकिंग इंडेक्स में 0.70 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.64 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.59 फीसदी की तेजी आई. बैंक निफ्टी 274 अंकों के उछाल के साथ 42351 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह इतिहास में पहली बार 42400 का आंकड़ा पार किया.

किन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल और गिरावट

सेंसेक्स के टॉप-30 में 22 शेयर तेजी के साथ और आठ शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई और डॉ रेड्डी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. आईटीसी, रिलायंस, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज और नेस्ले इंडिया के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही.

हाइलाइट्स

Tue, Nov 15, 2022, 03:22 PM

शोभा लिमिटेड का प्रॉफिट 70 फीसदी गिरा

रियल्टी फर्म शोभा लिमिटेड का समेकित शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर 2022 की तिमाही में 70 फीसदी की गिरावट के साथ 19.2 करोड़ रुपए रह गया. कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 63.1 करोड़ रुपए रहा था. देश की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनियों में शुमार की जाने वाली शोभा लिमिटेड की कुल आय भी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घटकर 690.6 करोड़ रुपए रह गई. पिछले साल की समान अवधि में उसकी आय 780.4 करोड़ रुपए रही थी. कंपनी की सितंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग 13 फीसदी बढ़कर 1,164.2 करोड़ रुपए हो गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,030.2 करोड़ रुपए थी.

Tue, Nov 15, 2022, 03:13 PM

KFin Technologies IPO को मिली मंजूरी

KFin Technologies को मार्केट रेगुलेटर SEBI से 2400 करोड़ के आईपीओ की मंजूरी मिली है. यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा. आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज को  को-ऑर्डिनेटिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है. यह देश की सबसे बड़ी इश्यूअर सॉल्यूशन कंपनी है.

Tue, Nov 15, 2022, 01:03 PM

Sai Silks IPO को मिली मंजूरी

पारंपरिक परिधानों की विक्रेता साई सिल्क्स (कलामंदिर) लिमिटेड को बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,200 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी मिल गई है. SEBI के पास जमा कराए गए मसौदा दस्तावेज के मुताबिक, आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपए मूल्य के नए शेयर जारी किए जाने के साथ ही प्रवर्तकों की तरफ से 18,048,440 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश भी की जाएगी. सेबी ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर इस आईपीओ को मंजूरी देने की जानकारी दी. इस तरह आईपीओ लाने का रास्ता साफ हो गया है. बाजार सूत्रों के मुताबिक, इस निर्गम से साई सिल्क्स को करीब 1,200 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है. कंपनी नए शेयरों की बिक्री से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल 25 नए स्टोर खोलने, दो गोदाम बनाने और कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने में करेगी. फिलहाल देश भर में इसके 50 स्टोर संचालित किए जा रहे हैं.

Tue, Nov 15, 2022, 12:07 PM

ONGC बना टॉप गेनर

बाजार के अनुमान से बेहतर रिजल्ट के बाद ONGC के शेयरों में तेजी है. यह निफ्टी का टॉप गेनर बना हुआ है. ONGC के शेयरों में 2.6 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 143 रुपए के स्तर पर है. सितंबर तिमाही में इसके प्रॉफिट में 30 फीसदी की गिरावट आई और यह  12826 करोड़ रहा.

Tue, Nov 15, 2022, 11:11 AM

Coal India का एक्स डिविडेंड डेट

आज Coal India का एक्स डिविडेंड डेट है. 16 नवंबर को रिकॉर्ड डेट है और 12 दिसंबर को डिविडेंड जारी किया  जाएगा. कोल इंडिया ने 15 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया है. एक्स डिविडेंड डेट के कारण इस शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. यह शेयर 234 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

Tue, Nov 15, 2022, 11:03 AM

IRCTC के शेयरों में गिरावट

IRCTC के शेयरों पर दबाव दिख रहा है. इसके शेयरों पर 2.32 फीसदी का दबाव है और यह 741 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद स्टॉक पर दबाव है. इस तिमाही नेट प्रॉफिट में 42.54 फीसदी का उछाल आया और यह 226 करोड़ रहा. रेवेन्यू 99 फीसदी उछाल के साथ 805 करोड़ रहा. मार्जिन 52 फीसदी से घटकर 38 फीसदी पर आ गया है.

Tue, Nov 15, 2022, 10:40 AM

अमेरिका में मंदी का असर, किन भारतीय कंपनियों की चिंता बढ़ी?

अमेरिका में मंदी का असर दिखने लगा है. फेसबुक के बाद एमेजॉन ने बड़े पैमाने पर छंटनी का फैसला किया है. अमेरिका में नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है.दुनिया की दिग्गज कंपनियों में छंटनी की जा रही है. अमेरिका में छंटनी का भारत और दुनिया पर क्या असर होगा, साथ ही किन घरेलू कंपनियों की चिंता बढ़ने वाली है आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Tue, Nov 15, 2022, 10:22 AM

Fusion Micro Finance IPO listing

Fusion Micro Finance आईपीओ आज 2 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ. यह आईपीओ 358 रुपए पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 368 रुपए था.

Tue, Nov 15, 2022, 09:53 AM

किन स्टॉक्स का टारगेट घटाया गया?

CLSA  ने भारत फोर्ज के आउट परफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 949 रुपए का रखा गया है. नोमुरा ने इस स्टॉक के लिए खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1021 रुपए का है. MS ने इसमें ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1035 रुपए रखा है. नोमुरा ने BHEL में न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 79 रुपए का रखा है. इसके अलावा MS ने ग्लेनमार्क फार्मा के लिए अंडरवेट रेटिंग और टारगेट प्राइस 422 रुपए तक घटाया. इंडियाबुल्स हाउसिंग के लिए अंडरवेट रेटिंग और टारगेट घटाकर 111 रुपए किया.

Tue, Nov 15, 2022, 09:47 AM

ग्लोबल ब्रोकरेज का स्टॉक टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज रिपोर्ट की बात करें  CLSA  ने महानगर गैस में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1020 रुपए का दिया गया है. नोमुरा ने AIA इंजीनियरिंग में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 3150 रुपए का दिया गया है. नोमुरा ने इन्फो EDGE में खरीदी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 5020 रुपए का रखा गया है. CLSA  ने भारत फोर्ज के आउट परफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 949 रुपए का रखा गया है.

Tue, Nov 15, 2022, 09:11 AM

एशियन मार्केट में तेजी

मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे ने कहा कि SGX Nifty और दूसरे एशियाई बाजारों में तेजी के अनुरूप आज इंडियन स्टॉक मार्केट में तेजी की उम्मीद है. हालांकि, अमेरिकी बाजार दो दिनों की तेजी के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ है. खुदरा महंगाई तीन महीने के निचले स्तर पर आ गई है जिससे निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत होगा. FII लगातार खरीदारी कर रहे हैं. चीन पाबंदियों में ढील दे रहा है जिससे ऑप्टिमिजम बढ़ा है.

 

Tue, Nov 15, 2022, 08:38 AM

ONGC के प्रॉफिट में आई गिरावट

ONGC का रिजल्ट कमजोर आया है. दूसरे क्वॉर्टर में इसकी इनकम में 9.5 फीसदी की गिरावट आई और यह 38320 करोड़ रहा. प्रॉफिट में 15.7 फीसदी की गिरावट आई और यह 12826 करोड़ का रहा. मार्जिन 61.3 फीसदी से घटकर 49.1 फीसदी पर आ गया है.

Tue, Nov 15, 2022, 08:37 AM

बालकृष्‍ण इंडस्ट्रीज का रिजल्ट

बालकृष्‍ण इंडस्ट्रीज की इनकम में 32 फीसदी का उछाल आया और यह 2704 करोड़ रहा. प्रॉफिट 7  फीसदी उछाल के साथ 404 करोड़ रहा. मार्जिन में भारी गिरावट आई है. यह 25 फीसदी से घटकर 16 फीसदी पर आ गया है.

Tue, Nov 15, 2022, 08:25 AM

IRCTC का रिजल्ट अनुमान से कमजोर

IRCTC का रिजल्ट अनुमान से कमजोर आया है. इनकम 99 फीसदी उछाल के साथ 805 करोड़ रही. प्रॉफिट 43 फीसदी उछाल के साथ 226 करोड़ रहा. मार्जिन में भारी गिरावट आई है. यह 52.2 फीसदी से घटकर 38 फीसदी पर आ गई है.

Tue, Nov 15, 2022, 08:25 AM

अपोलो टायर्स के प्रॉफिट में 11 परसेंट का उछाल

अपोलो टायर्स का रिजल्ट शानदार रहा है. सितंबर क्वॉर्टर में इनकम 17 फीसदी बढ़कर 5956 करोड़ रहा. प्रॉफिट 11 फीसदी बढ़कर 194 करोड़ रहा. मार्जिन में गिरावट आई है. यह 13 फीसदी से घटकर 12 फीसदी रह गया है.

Tue, Nov 15, 2022, 08:24 AM

आरती इंडस्ट्रीज की इनकम में 34 %  उछाल

आरती इंडस्ट्रीज की इनकम में उछाल आया है. यह 34 फीसदी उछाल के साथ 1685 करोड़ रहा. प्रॉफिट 17 फीसदी घटकर 125 करोड़ रहा. मार्जिन में गिरावट आई है. यह 20 फीसदी से घटकर 16 फीसदी रह गया है. अनुमान 16.5 फीसदी का था.

Tue, Nov 15, 2022, 07:51 AM

Kenz Technology IPO को 34 गुना सब्सक्रिप्शन

केंज टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Kenz Technology IPO) को निर्गम के आखिरी दिन सोमवार को 34.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत 1.04 करोड़ की पेशकश पर 35.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी को 98.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 21.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं खुदरा संस्थागत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 4.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी के आईपीओ में 530 करोड़ रुपए तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे. इसके अलावा, एक प्रवर्तक और एक मौजूदा शेयरधारक द्वारा 55,84,664 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 559-587 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. केंज टेक्नोलॉजी ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 257 करोड़ रुपए जुटाए थे.

Tue, Nov 15, 2022, 07:49 AM

गैमन इंडिया का घाटा बढ़ा

बुनियादी ढांचा निर्माण से जुड़ी कंपनी गैमन इंडिया का एकीकृत शुद्ध घाटा सितंबर तिमाही में बढ़कर 339.31 करोड़ रुपए हो गया. कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 274.30 करोड़ रुपए का एकीकृत घाटा हुआ था. गैमन इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी की एकीकृत परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 11.69 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल 11.61 करोड़ रुपए थी. कंपनी बुनियादी ढांचा क्षेत्र के अलावा ऊर्जा के क्षेत्र में भी काम करती है.

Tue, Nov 15, 2022, 07:49 AM

MTNL का घाटा बढ़कर 737 करोड़

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल का एकल आधार पर घाटा चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 737 करोड़ रुपए हो गया.  MTNL ने सोमवार को शेयर बाजारों को बताया कि कंपनी को वित्त वर्ष 2021-22 की सितंबर तिमाही में 653.21 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. दूरसंचार कंपनी की परिचालन आय भी आलोच्य तिमाही में 23.5 फीसदी घटकर 220.21 करोड़ रुपए पर आ गयी. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 287.89 करोड़ रुपए थी.

 

Tue, Nov 15, 2022, 07:11 AM

NMDC का प्रॉफिट 62 परसेंट घटा

सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त तिमाही में 62 फीसदी घटकर 885.65 करोड़ रुपए पर आ गया. कंपनी ने शेयर बाजारों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य रूप से कम आय के कारण उसको यह नुकसान हुआ है. इसने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,339.58 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी की कुल आय भी आलोच्य तिमाही में घटकर 3,754.77 करोड़ रुपए पर आ गयी. एक साल पहले की समान अवधि में यह 6,882.44 करोड़ रुपए रही थी. इस दौरान इसका खर्च घटकर 2,569.63 करोड़ रुपए रहा. पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में खर्च 3,742.64 करोड़ रुपए रहा था.

 

Tue, Nov 15, 2022, 07:09 AM

Strides Pharma का सितंबर क्वॉर्टर रिजल्ट

दवा बनाने वाली स्ट्राइड्स फार्मा साइंस को 30 सितंबर, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 33 लाख रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को इसकी सूचना दी और कहा कि उसको पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 168 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था. दवा कंपनी की आलोच्य अवधि में परिचालन आय बढ़कर 897 करोड़ रुपए हो गयी. एक साल पहले समान अवधि में यह 721 करोड़ रुपए रही थी.

 

Tue, Nov 15, 2022, 07:09 AM

SpiceJet का लॉस बढ़ा

विमानन कंपनी स्पाइसजेट का सितंबर में समाप्त तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 837.8 करोड़ रुपए हो गया. एयरलाइन ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उच्च ईंधन कीमतों और रुपए के मूल्य में गिरावट से उसका घाटा बढ़ा है. विदेशी मुद्रा हानि को छोड़कर आलोच्य अवधि में एयरलाइन का शुद्ध घाटा 577.7 करोड़ रुपए रहा. इसजेट को एक साल पहले सितंबर तिमाही में 561.7 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था. बयान में कहा गया है कि आलोच्य तिमाही में कुल आय 2,104.7 करोड़ रुपए रही. पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 1,538.7 करोड़ रुपए रही थी. इस दौरान परिचालन खर्च 2,100.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,942.6 करोड़ रुपए हो गया. स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि विमान ईंधन (एटीएफ) की ऊंची कीमतें और रुपए में गिरावट से उद्योग पर असर पड़ा है. लेकिन इस क्षेत्र के लिए समग्र दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है.

Tue, Nov 15, 2022, 06:42 AM

आदित्य बिड़ला और निप्पाॉन की बातचीत नाकाम

आदित्य बिड़ला कैपिटल और निप्पॉन लाइफ के बीच विलय को लेकर चल रही बातचीत नाकाम हो गई है क्योंकि रिलायंस कैपिटल की जीवन बीमा इकाई आरएनएलआईसी में घटी हुई हिस्सेदारी पर रजामंदी नहीं बन पाई. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (आरएनएलआईसी) में 49 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली जापानी कंपनी निप्पॉन लाइफ की मंशा रिलायंस निप्पॉन लाइफ और बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस के विलय की थी.

 

Tue, Nov 15, 2022, 06:39 AM

NDTV को लेकर अडाणी की पेशकश को मिली मंजूरी

बाजार नियामक सेबी ने मीडिया कंपनी एनडीटीवी में 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी की खरीद के लिए अडाणी समूह को खुली पेशकश लाने की मंजूरी दे दी है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SBI) की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, बाजार नियामक ने एनडीटीवी में 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी लेने के लिए 492.81 करोड़ रुपए की प्रस्तावित पेशकश पर गत सात नवंबर को अंतिम टिप्पणी दे दी. यह खुली पेशकश 22 नवंबर को खुलेगी और पांच दिसंबर को बंद हो जाएगी. एनडीटीवी की तरफ से हाल में शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक खुली पेशकश के लिए 294 रुपए प्रति शेयर की कीमत तय की गई है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

एक्सचेंज ने इस स्टॉक पर लिया बड़ा एक्शन, अब हफ्ते में केवल 1 दिन होगी ट्रेडिंग, आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं है?

New Tax Rules: CBDT ने बनाया नया नियम, अधिकारियों को मिली टैक्स माफ करने या कम करने की इजाजत!

पकड़ी गई 25 हजार करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी, टैक्स ऑफिसर के हत्थे चढ़ीं 18 हजार कंपनियां