Share Market Highlights: लगातार तीसरे दिन फिसला बाजार, सेंसेक्स 208 अंक लुढ़का, Nifty 18642 पर बंद
Share Market Live Updates today Sensex Nifty Dow Jones and SGX Nifty update Stocks market 6 December Crude oil price Gold and Silver rate today
Share Market Highlights: आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 208 अंकों की गिरावट के साथ 62626 के स्तर पर और निफ्टी 58 अंकों की गिरावट के साथ 18642 अंकों पर बंद हुआ. इंडेक्स की बात करें तो आज आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. निफ्टी बैंक में 0.45 फीसदी की गिरावट रही, लेकिन PSU बैंक इंडेक्स में 1.45 फीसदी की शानदार तेजी रही. बैंक निफ्टी 43138 के स्तर पर बंद हुआ.
रुपए में भारी गिरावट
आज सेंसेक्स के टॉप-30 में 14 शेयर तेजी के साथ और 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावरग्रिड के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. टाटा स्टील, डॉ रेड्डी, इन्फोसिस और स्टेट बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही. रुपए में आज 82 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और यह 82.62 के स्तर पर बंद हुआ.
हाइलाइट्स
Tue, Dec 06, 2022, 03:44 PM
धनसेरी टी का शेयर 18% तक उछला
Tue, Dec 06, 2022, 03:43 PM
मार्गन स्टैनली को सरकारी बैंक क्यों हैं पसंद?
Tue, Dec 06, 2022, 02:51 PM
कैश मार्केट में महाराष्ट्र सीमलेस और बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर दांव
Tue, Dec 06, 2022, 02:50 PM
RBI कल कितनी बढ़ाएगा ब्याज दरें?
Tue, Dec 06, 2022, 01:41 PM
RBI से बाजार की क्या हैं उम्मीदें?
Tue, Dec 06, 2022, 01:07 PM
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी से 3 बेहतरीन मिडकैप्स
Tue, Dec 06, 2022, 12:50 PM
SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल से 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स
Tue, Dec 06, 2022, 12:17 PM
World Bank ने ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया
वर्ल्ड बैंक ने इंडियन इकोनॉमी के लिए चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 में ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 6.9 फीसदी कर दिया है. अक्टूबर महीने में उसने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.5 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया था. अब इसे अपग्रेड कर 6.9 फीसदी किया गया है.
Tue, Dec 06, 2022, 10:28 AM
आज Jagsonpal Pharmaceuticals को क्यों चुना संदीप जैन ने?
Tue, Dec 06, 2022, 10:27 AM
कैसे रहे मेटल कंपनियों के नतीजे?
Tue, Dec 06, 2022, 10:04 AM
भसीन के हसीन शेयर
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Reliance Industries Fut, Bharti Airtel Fut और Samvardhana Motherson Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?
Tue, Dec 06, 2022, 08:31 AM
ब्रोकरेज ने किन स्टॉक्स में दी खरीद की सलाह
ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो UBS ने एचडीएफसी बैंक के लिए टारगेट प्राइस 1900 रुपए का रखा है और खरीद की सलाह दी है. इस समय यह स्टॉक 1613 रुपए के स्तर पर है. GS ने भारती एयरटेल में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 880 रुपए का रखा है. इस समय यह स्टॉक 844 रुपए के स्तर पर है. MS पीएसयू बैंक को लेकर बुलिश है. केनरा बैंक के लिए टारगेट 345 रुपए, बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए 220 रुपए, बैंक ऑफ इंडिया के लिए 125 रुपए और पंजाब नेशनल बैंक के लिए 60 रुपए का टारगेट दिया है.
Tue, Dec 06, 2022, 08:11 AM
डाओ फ्यूचर्स करीब 50 अंक ऊपर
Tue, Dec 06, 2022, 08:10 AM
भारी गिरावट के साथ बंद हुए US बाजार
Tue, Dec 06, 2022, 07:09 AM
NDTV के लिए अडाणी की पेशकश को मिला 32% सब्सक्रिप्शन
एनडीटीवी के लिए अडाणी समूह की खुली पेशकश सोमवार को 32 फीसदी सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हो गई. अडाणी समूह ने इन शेयरों की खरीद 294 रुपए प्रति शेयर के भाव पर खरीदने की पेशकश की थी. यह कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव की तुलना में काफी कम है. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, अडाणी समूह ने खुली पेशकश के तहत 294 रुपए के मूल्य दायरे में एनडीटीवी के 53.27 लाख शेयरों का अधिग्रहण किया है. अडाणी की खुली पेशकश के तहत एनडीटीवी के अल्पांश शेयरधारकों से 294 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 1.67 करोड़ या 26 फीसदी शेयरों की खरीद की पेशकश की गई थी. सोमवार को शेयर बाजारों में एनडीटीवी का शेयर 393.90 रुपए पर बंद हुआ, जो पेशकश मूल्य से करीब 34 फीसदी अधिक है. पिछले तीन माह की बात की जाए, तो पांच सितंबर, 2022 को एनडीटीवी का शेयर 540.85 रुपए के उच्चस्तर पर पहुंच गया था. अबतक जितने शेयरों की पेशकश की गई है वह एनडीटीवी के शेयरों का 8.26 फीसदी है. इसके अलावा अडाणी समूह 29.18 फीसदी हिस्सेदारी पहले ही हासिल कर चुका है. अब इन्हें मिलाकर मीडिया कंपनी में समूह की हिस्सेदारी 37.44 फीसदी होगी जो इसके संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय की 32.26 फीसदी हिस्सेदारी से अधिक है. अडाणी समूह ने एक छोटी कंपनी का अधिग्रहण करके नयी दिल्ली टेलीविजन लि.(एनडीटीवी) में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी पर अप्रत्यक्ष अधिकार हासिल कर लिया था. इसके बाद समूह मीडिया कंपनी के निवेशकों के लिए खुली पेशकश लेकर आया.
Tue, Dec 06, 2022, 06:27 AM
Dollar vs Rupees: रुपए में आई 52 पैसे की गिरावट
घरेलू बाजार में कमजोर रुख और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से सोमवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 52 पैसे की गिरावट के साथ 81.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.26 पर खुला. बाद में रुपए का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और कारोबार के अंत में यह 52 पैसे की गिरावट के साथ 81.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह छह सप्ताह से अधिक समय में रुपए में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. कारोबार के दौरान रुपए ने 81.25 के उच्चस्तर और 81.82 के निचले स्तर को छुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 81.33 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. शेयरखान बाय बीएनपी परिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि कमजोर बाजार तथा कच्चे तेल के दाम ऊंचे रहने की वजह से सोमवार को रुपए में गिरावट आई. हालांकि, कमजोर डॉलर की वजह से रुपए की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा.
Tue, Dec 06, 2022, 06:25 AM
Gold Silver Price: सोने में 227 रुपए की तेजी, चांदी में 1166 रुपए का उछाल
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 227 रुपए की तेजी के साथ 54,386 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,159 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तरह चांदी भी 1,166 रुपए के उछाल के साथ 67,270 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में तेजी आई.’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,798.5 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा जबकि चांदी तेजी के साथ 23.08 डॉलर प्रति औंस हो गई.
Tue, Dec 06, 2022, 06:18 AM
बाजार में नई तेजी की उम्मीद
HDFC सिक्यॉरिटीज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी में जो मामूली करेक्शन होने था वह हो चुका है. सोमवार को यह 18701 पर बंद हुआ. बाजार में नई तेजी की संभावना है. 18550-18600 का स्तर महत्वपूर्ण सपोर्ट की तरह काम करेगा.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.