Share Market Highlights: सेंसेक्स में 20 अंकों की तेजी, Nifty 18500 के पार हुआ बंद, इस हफ्ते आया 1% का उछाल
Share market live updates today sensex and nifty today on 25 November SGX Nifty Dow jones and Rupees vs dollar Paytm share PNB stock price
Share Market Highlights: आज हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 20 अंकों की तेजी के साथ 62293 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 28 अंकों की तेजी के साथ 18512 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 0.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 42300 के नीचे बंद हुआ. मीडिया, रियल्टी, ऑयल एंड गैस और ऑटो इंडेक्स में बंपर तेजी रही. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही.
आज रिलायंस, विप्रो में बंपर तेजी
आज रिलायंस, विप्रो, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा जैसे शेयरों में तेजी रही. नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी और टाइटन जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. UTI AMC में हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी के बाद आज पंजाब नेशनल बैंक में 5.11 फीसदी की तेजी रही. ब्रोकरेज रिपोर्ट से पेटीएम को मजबूती मिली और यह करीब 6 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ.
इस हफ्ते के टॉप गेनर्स और लूजर्स
इस हफ्ते निफ्टी में सबसे ज्यादा अपोलो हॉस्पिटल में 8.87 फीसदी, बीपीसीएल में 6.69 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 5.18 फीसदी, एक्सिस बैंक में 3.32 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.74 फीसदी की तेजी रही. लूजर्स की बात करें तो अडाणी एंटरटेनमेंट में 2.95 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 1.04 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.85 फीसदी, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.25 फीसदी और अडाणी पोर्ट्स में 1.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
हाइलाइट्स
Fri, Nov 25, 2022, 03:23 PM
मल्टीप्लेक्स में कैसा रहा एक्शन?
Fri, Nov 25, 2022, 03:00 PM
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज REC और BHEL में क्यों दी निवेश की सलाह?
Fri, Nov 25, 2022, 01:22 PM
HDFC मर्जर को लेकर बड़ी खबर
HDFC और HDFC Bank मर्जर को लेकर बड़ी खबर. मर्जर पर शेयरहोल्डर्स की बैठक में दीपक पारेख का बयान. HDFC बैंक, HDFC का मर्जर जून 2023 तक प्रभावी होने की उम्मीद. कर्मचारियों की सैलरी में किसी तरह की कटौती नहीं होगी. मर्जर से किसी निगेटिव असर की आशंका नहीं.
Fri, Nov 25, 2022, 12:26 PM
मिडकैप्स के इन स्टॉक्स पर एक्सपर्ट का भरोसा
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन #MidcapStocks.
Short Term- IRFC
Positional Term- Praj Industries
Long Term- Delhivery Ltd
Fri, Nov 25, 2022, 12:23 PM
मिडकैप्स के इन 3 स्टॉक्स पर लगाए दांव
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MSFL के जय ठक्कर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks. जानिए टारगेट प्राइस और ड्यूरेशन.
Short Term- Supreme Industries
Positional Term- NCC Ltd
Long Term- Tvs Srichakra
Fri, Nov 25, 2022, 11:58 AM
इंडिया बुल्स में 10 परसेंट का उछाल
इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में जबरदस्त एक्शन दिख रहा है. इस शेयर में 10 फीसदी का उछाल है और यह 136 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 89 रुपए और उच्चतम स्तर 279 रुपए है.
Fri, Nov 25, 2022, 11:30 AM
कीस्टोन रियल्टर्स
2.6% के प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद कीस्टोन रियल्टर्स का मैनेजमेंट ने बताया क्या है फ्यूचर प्लान और बिजनेस मॉडल? कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल? निवेशकों के लिए जरूरी खबर.
Fri, Nov 25, 2022, 10:59 AM
"वन नेशन-वन फर्टिलाइजर"
"वन नेशन-वन फर्टिलाइजर" क्या है? इससे किसानों को क्या होगा फायदा? कंपनियों को नुकसान होने की आशंका?
सरकार कैसे रखेगी समतोल? जानिए पूरी बात.
Fri, Nov 25, 2022, 10:20 AM
संजीव भसीन सुपर बुलिश
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन बाजार पर SUPER BULLISH. क्या हैं मार्केट आउटलुक? आज Bajaj Finance Fut और Ambuja Cement Fut में क्यों दी निवेश की सलाह? जानिए पूरी बात
Fri, Nov 25, 2022, 09:45 AM
Paytm, PNB शेयरों में बंपर तेजी
Paytm के शेयरों को लेकर चर्चा है. इसके शेयर में 7 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 475 रुपए के स्तर पर है. पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में 7.5 फीसदी की तेजी है और यह 54.70 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
Fri, Nov 25, 2022, 09:42 AM
ब्रोकरेज की रिपोर्ट
ब्रोकरेज रिपोर्ट की बात करें तो एचडीएफीस बैंक के लिए आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 2200 रुपए है. UBS ने एक्सिस बैंक में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 1030 रुपए का दिया है. जेपी मार्गन ने एक्सिस बैंक में ओवरवेट रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 990 रुपए रखा है.
Fri, Nov 25, 2022, 09:36 AM
एक्शन दिखाने वाले शेयर
इन्वेस्टर्स के लिए शानदार पिक. ट्रेडर्स के लिए बेहतरीन कैश, फ्यूचर, ऑप्शन और टेक्नो PICK. खबरों के दम पर एक्शन दिखाने वाले शेयरों की लिस्ट.
Fri, Nov 25, 2022, 08:58 AM
आज कहां मुनाफावसूली करें निवेशक
बैंक निफ्टी और सेंसेक्स के बाद क्या आज Nifty भी बनाएगा रिकॉर्ड? 'Record High' के बाद क्या करें निवेशक? आज बाजार में कहां करें मुनाफावसूली? जानिए अनिल सिंघवी की राय.
Fri, Nov 25, 2022, 08:09 AM
LIC 40 हजार करोड़ से ज्यादा मुनाफा बुक करेगी
LIC के चेयरमैन ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी शेयर बेचकर 40180 करोड़ का मुनाफा बुक करेगी. अगले दो सालों में नॉन पार्टिसिपेंट बिजनेस का बिजनेस शेयर 9 फीसदी से बढ़ाकर 13 फीसदी करने की है.
Fri, Nov 25, 2022, 08:08 AM
महा सीमलेस का आज बोनस शेयर एक्स डेट
डिविडेंड एक्सडेट की बात करें तो Maharashtra Seamless की तरफ से बोनस शेयर इश्यू करने को लेकर आज एक्स डेट है. Fino Payments बैंक में प्राइस बैंड 20 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दिया गया है. GSPL का प्राइस बैंड 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है.
Fri, Nov 25, 2022, 08:08 AM
Adani Enterprises फंड जुटाने पर लेगी फैसला
IEX यानी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज की बायबैक को लेकर बोर्ड बैठक होने वाली है. Adani Enterprises फंड जुटाने को लेकर बोर्ड की बैठक करेगी. R Systems की डी लिस्टिंग को लेकर बोर्ड बैठक होने वाली है.
Fri, Nov 25, 2022, 07:23 AM
UTI AMC से निकलेगा PNB
पंजाब नेशनल बैंक को UTI AMC से निकलने की मंजूरी मिल गई है. बैंक 15.22 फीसदी की पूरी हिस्सेदारी बेचेगा. वर्तमान में इसकी वैल्यु 1329 करोड़ के करीब है. बैंक को DIPAM से इसकी मंजूरी मिल गई है. UTI देश की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड कंपनी है. इसका स्पॉन्सर पंजाब नेशनल बैंक के अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन, बैंक ऑफ बड़ौदा और अमेरिकी आधारित T Rowe Price है.
Fri, Nov 25, 2022, 07:05 AM
Indian Economy: आगामी वर्षों में 6.5 फीसदी रहेगा ग्रोथ रेट- CEA
मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor) वी अनंत नागेश्वरन ने उम्मीद जताई है कि घरेलू अर्थव्यवस्था मौजूदा दशक के शेष वर्षों में 6.5 फीसदी और उससे अधिक की दर से बढ़ती रहेगी. उन्होंने निजी क्षेत्र के विश्लेषकों, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) जैसी अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के अनुमानों का हवाला देते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 से सात फीसदी के बीच रहेगी. नागेश्वरन ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के अगले वित्त वर्ष के अनुमान दर्शाते है कि आर्थिक वृद्धि दर लगभग छह से 6.2 फीसदी के बीच रहेगी.’’
Fri, Nov 25, 2022, 07:02 AM
Gold Silver rate today: सोना 323 रुपए बढ़ा, चांदी में 639 रुपए का उछाल
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 323 रुपए बढ़कर 53,039 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी की कीमत भी 639 रुपए बढ़कर 62,590 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
Fri, Nov 25, 2022, 07:01 AM
Rupees Outlook: 2023 में रुपया 85 के स्तर तक फिसल सकता है
अर्थशास्त्रियों का मानना है कि रुपए पर अगले साल दबाव बना रह सकता है और यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 85 प्रति डॉलर के स्तर तक भी जा सकता है. इस साल फरवरी के अंत में रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और सप्लाई चेन के बाधित होने से घरेलू मुद्रा पर भारी दबाव पड़ा है. रुपया 19 अक्टूबर को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया था. वहीं, गुरुवार को डॉलर की तुलना में रुपया 23 चढ़कर 81.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बैंकिंग और आर्थिक सम्मेलन में चर्चा के दौरान कई अर्थशास्त्रियों ने कहा कि चालू खाते के बढ़ते घाटे को देखते हुए रुपए पर दबाव बना रहेगा, जिसके इस वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद के चार फीसदी पर रहने का अनुमान है.
Fri, Nov 25, 2022, 06:59 AM
Dollar vs Rupees: रुपए 23 पैसे की तेजी के साथ 81.70 प्रति डॉलर पर
विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने तथा घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच निवेशकों की कारोबारी धारणा मजबूत हुई जिससे अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 23 पैसे की तेजी के साथ 81.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़े और फेडरल रिजर्व के आक्रामक रवैये में नरमी के संकेत के बाद अंतरराष्ट्रीय कारोबार में डॉलर कमजोर हो गया. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 26 पैसे की गिरावट के साथ 81.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.